दोस्तों आपने अक्सर कहानियों में और फिल्मों में जल परियों के बारे में जरूर सुना होगा दोस्तों हमें कहानियों में और फिल्मों में दिखाया जाता है की जलपरी एक महिला होती है जिसका आधा शरीर मछली का होता है और आधा शरीर इंसान का होता है जो की बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होती हैं जो कि लोगों को अपने वश में कर लेती है और दोस्तों बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो कि जलपरियों की कहानियों पर ही नहीं बल्कि ये भी विश्वास रखते हैं कि सच में जलपरियां धरती पर मौजूद है.
हालांकि इस बात पर बहुत सारी रिसर्च हो चुकी है बहुत सारी रिसर्च चल भी रही है लेकिन अभी तक लोगों को इस बात का सटीक जवाब नहीं मिल पाया है कि क्या वास्तव में जलपरी जैसा कोई जीव इस धरती पर मौजूद है या फिर नहीं तो चलिए आज की इस पोस्ट में हम जानते हैं जलपरी के बारे में की क्या सच में इस धरती पर जलपरी मौजूद है और जलपरी क्या होती है चलिए जानते हैं।
क्या होती है जलपरियां ( जलपरियों के बारे में हैरान करने वाली बातें )
दोस्तों जलपरी एक ऐसा जीव होता है जिसके बारे में ये बोला जाता है कि ये जीव काफी ज्यादा सुंदर होता है जो की एक मछली होती है जिसका आधा शरीर तो एक खूबसूरत महिला का होता है और आधा शरीर एक मछली का होता है इसके बारे में ये कहा जाता है कि ये बहुत ही ज्यादा सुंदर होती है और समुद्र की गहराई में पाई जाती है और ये बहुत ही मधुर गीत गाती है बहुत सी कहानियां में ये भी बताया गया है.
कि जब कोई बड़ा जहाज समुद्र में जाता है तब ये जलपरियां अपनी सुरीली आवाज में गाना गाने लगते हैं और उस गाने के माध्यम से ये उस जहाज में बैठे लोगों को अपने वश में कर लेती हैं और उन्हें अपनी ओर खींच लेती है जिससे कि या तो वो लोग समुद्र में कूद कर अपनी जान दे देते हैं या फिर वो समुद्र में कूद कर जलपरियों के पास पहुंच जाते हैं जहां जलपरियां उन्हें मारकर खा जाती है |
और दोस्तों ऐसा भी कहा जाता है कि जलपरियां किसी को नुकसान नहीं पहुंचती हैं बल्कि ये लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं लेकिन ये लोगों को अपनी और आकर्षित करते समय ये बात भूल जाती हैं कि इंसान पानी के अंदर सांस नहीं ले सकता है इसीलिए उनकी मौत हो जाती है |
और दोस्तों जलपरियों के बारे में ऐसा भी बोला जाता है कि जब जलपरियां रोती हैं तो उनकी आंखों से आंसू नहीं गिरते हैं बल्कि उनकी आंखों से मोती बहते हैं और जलपरियों पर बहुत सारी हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है जिनमें जलपरियों के बारे में बताया गया है और जलपरियों को इंसानों की दोस्त बताया गया है लेकिन दोस्तों ये सब कहानी है लेकिन अब सवाल यहां पर ये उठता है की क्या सच में जलपरियां होती हैं |
क्या सच में जलपरियां होती हैं
दोस्तों विज्ञान के अनुसार जलपरी एक काल्पनिक जीव है यानी की जलपरी एक ऐसा जीव है जिसकी केवल मनुष्य कल्पना कर सकता है वास्तविकता में इस जीव का कोई भी अस्तित्व नहीं है यानी कि जलपरियां साइंस के हिसाब से नहीं होती है लेकिन दोस्तों बहुत सारी कहानियां और फिल्मों में दावा किया जाता है कि जलपरियां होती है और अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं.
जिनमें लोग जलपरियों को दिखाते हैं लेकिन दोस्तों आज तक असल में कहीं भी जलपरी देखने की बात नहीं की गई है और ना ही आज तक किसी भी व्यक्ति ने जलपरी देखने का सच में दावा किया है इसीलिए फिलहाल जितनी भी खोज हुई है उनके आधार पर जलपरियों को केवल एक काल्पनिक जीव ही माना जा सकता है जिसका वास्तविकता में कोई भी अस्तित्व नहीं है।
रामायण में जलपरी का जिक्र
दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया कि जलपरी एक का काल्पनिक जीव है जिसका वास्तविकता में कोई भी होने का साक्ष्य अभी तक नहीं मिला है लेकिन दोस्तों हमारे रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ में भी जलपरी का जिक्र किया गया है रामायण में बताया गया है कि रावण की बेटी एक जलपरी थी जिसका आधा शरीर एक मछली का था और आधा शरीर एक महिला का था.
और जब श्रीराम प्रभु अपनी वानर सेना के साथ सेतु बना रहे थे लंका में जाने के लिए तब वो चुपके से वानर सेवा के बीच में आ जाती है और पुल के पत्थरो को बिगाड़ देती है और वानर सेना को पुल बनाने से रोकने का बहुत ज्यादा प्रयास करती है दोस्तों रामायण में इसका नाम स्वर्णमछा बताया गया है |
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- Nirwan Bhai
कहानियों में सिकंदर की बहन को भी जलपरी बताया गया है
दोस्तों हमारे पौराणिक कहानियों के अनुसार सिकंदर की बहन भी एक जलपरी थी जो की गहरे समुद्र में रहा करती थी जिसका आधा शरीर मछली का था और आधा शरीर इंसान का था लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है हालांकि दोस्तों इसके अलावा ग्रीक भाषाओं की कहानियों में भी जल परियों का काफी ज्यादा जिक्र किया जाता है.
लेकिन दोस्तों कहीं भी ये बात पूरी तरह से साफ नहीं की गई है कि क्या सच में जलपरी जैसा जीव इस धरती पर उपस्थित है या नहीं और ना ही कोई एक ऐसे इंसान का नाम मिला है जिसने जलपरी को सच में देखी हो इसलिए अभी ये बोल पाना थोड़ा मुश्किल है की जलपरी क्या सच में हमारी धरती पर मौजूद है या नहीं या फिर ये केवल कहानियों में ही सुना अच्छा लगता है।
निष्कर्ष
खैर दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको ये मजेदार जानकारी जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल और आसान भाषा में जलपरियों के बारे में बताया है हमने इस पोस्ट के अंदर बात की है कि क्या सच में जलपरियां इस धरती के ऊपर मौजूद है और अगर जलपरियां मौजूद है तो वो कहां है और जलपरियां क्या होती हैं ये कहां रहती हैं और ये कैसी दिखाई देती हैं…
इन सभी की बात आज हमने इस पोस्ट के अंदर की है इसीलिए अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी बहुत भी इनफॉर्मेटिव या मजेदार लगी हो तो इस पोस्ट को एक बार अपने दोस्तों से शेयर जरूर कर दें मैं विकास राजपूत आपसे आज की मज़ेदार पोस्ट से विदा लेता हूं मिलता हूं आपसे दूसरी मजेदार पोस्ट में बहुत ही जल्द |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |