15 दुनिया के अजीबो-गरीब फोबिया: Top 15 Most Common Phobias In Hindi

दोस्तों इस धरती पर उपस्थित है हर एक व्यक्ति को किसी न किसी चीज से डर लगता है जैसे कि कुछ व्यक्तियों को कुत्तों से डर लगता है तो कुछ व्यक्ति को शेर से डर लगता है और कुछ व्यक्तियों को भूत से डर लगता है लेकिन दोस्तों ये तो आम लोगों का डर है जो कि आपको अक्सर अपने पड़ोस में या फिर आपके घर में इन चीजों से डरने वाले व्यक्ति देखने को मिल जाएंगे लेकिन दोस्तों इस दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो की छोटी-छोटी बातों पर भी बहुत ज्यादा डरते हैं…

जैसे कि उन्हें भीड़ में जाने से डर लगता है सड़क पार करने में डर लगता है महिलाओं से डर लगता है और खाना पकाने से डर लगता है और यहां तक की गुड़ियाओं से भी डर लगता है तो चलिए आज की इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब भय के बारे में जानते हैं जिन्हें सुनकर आप सच में हैरान हो जाएंगे तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत |

Top 15 Most Common Phobias In Hindi

1.Cathisophobia

दोस्तों हमारी धरती पर बहुत से ऐसे लोग हैं जो की Cathisophobia से पीड़ित होते हैं इस बीमारी से पीड़ित लोगों को किसी के साथ या फिर ऐसे अकेले बैठने में काफी डर लगता है क्योंकि इन लोगों के मन में ये भय रहता है कि अगर वो यहां पर बैठेंगे तो उन्हें नीचे से कोई नुकीली चुभ सकती है जिससे उन्हें काफी दर्द होगा और इसी वजह से जब ये लोग किसी के पास बैठते हैं तभी इनकी सांसे काफी तेजी से चलने लगती है और ये पसीना पसीना हो जाते हैं।

2.Arachnophobia

दोस्तों हमारे आसपास बहुत से ऐसे लोग हैं जो की Arachnophobia से पीड़ित होते हैं इन लोगों को मकड़ी से या फिर छोटे-छोटे जीवों से और छिपकली से बहुत ज्यादा डर लगता है और अगर हम अनुमान लगाए तो लगभग सभी लड़कियों में ये डर होता है क्योंकि सभी लड़कियां छिपकलियों से बहुत ज्यादा डरती है वैसे इस डर का ज्यादा रिलेशन मकड़ियों के डर से है यानी कि जो लोग मकड़ियों से ज्यादा डरते हैं उन्हें इस डर से पीड़ित माना जाता है लेकिन इनमें छिपकली से डर लगने वाले लोग भी शामिल होते हैं।

3.Cyanophobia

दोस्तों बहुत से लोगों को कुत्तों से काफी ज्यादा डर लगता है और जब भी उन्हें कहीं भी कुत्ता दिखाई दे देता है तो वो बहुत ज्यादा घबरा जाते हैं जिससे कि वो दौड़ने लगते हैं और पसीना पसीना हो जाते हैं और इन्हीं लोगों के कुत्तों के डर को Cyanophobia बोल जाता है।

4.Astraphobia

दोस्तों बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें बिजली चमकने से ही बहुत ज्यादा डर लगता है क्योंकि इन लोगों को ये भय रहता है कि जब भी बिजली चमकेगी तो ये बिजली उनके ऊपर गिर सकती है और उससे उनकी मौत हो सकती है और दोस्तों इस डर से बहुत सारे लोग पीड़ित होते हैं और आपको मैं राज की बात बताऊं तो मैं भी इस फोबिया का शिकार हूं क्योंकि मुझे भी बिजली चमकने से काफी ज्यादा डर लगता है।

15 दुनिया के अजीबो-गरीब फोबिया: Top 15 Most Common Phobias In Hindi

5.Acrophobia

दोस्तों इस डर से पीड़ित व्यक्तियों को ऊंचाई से काफी ज्यादा डर लगता है और जब भी ये व्यक्ति किसी ऊंचाई वाली जगह जैसे कि किसी पहाड़ या फिर किसी टीले पर जाते हैं या फिर किसी इमारत की छत पर चढ़ते है तो ये काफी ज्यादा घबरा जाते हैं क्योंकि इन्हें डर लगता है कि वो यहां से नीचे गिरेंगे और उनकी मौत हो जाएगी

6.Trypanophobia

दोस्तों आपके आसपास बहुत से ऐसे लोग होंगे जो कि इस भय से जरूर पीड़ित होगे क्योंकि इस भय से पीड़ित लोगों को इंजेक्शन से काफी ज्यादा डर लगता है और सच बात तो ये है कि जितनी भी लड़कियां है उन्हें भी इंजेक्शन से काफी ज्यादा डर लगता है इसीलिए जिन लोगों को इंजेक्शन से डर लगता है वो लोग Trypanophobia भय से पीड़ित होती है।

7.Nyctophobia

दोस्तों बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें अंधेरे से डर लगता है उन्हें थोड़ा बहुत भी अंधेरा होने से काफी ज्यादा घबराहट होने लगती है और पसीना आने लगता है क्योंकि उन्हें यह भय रहता है कि अंधेरे में कोई भूत या फिर कोई इंसान आकर उन्हें मार देगा इसीलिए इस डर से पीड़ित लोगों को Nyctophobia में रखा गया है |

Real Horror Story In Hindi

8.Claustrophobia

दोस्तों हमारे आसपास ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें छोटी जगह से डर लगता है या फिर इन्हें बंद जगह से डर लगता है जैसे कि जब ये किसी बंद कमरे या फिर हॉल में होते हैं तब ये काफी ज्यादा घबरा जाते हैं और पसीना पसीना हो जाते हैं और काफी ज्यादा डर जाते है इसीलिए जो लोग बंद जगह में रहने से डरते हैं उनकी उस डर को Claustrophobia बोला जाता है।

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- Nirwan Bhai

9.Ophidiophobia

दोस्तों ये एक ऐसा डर होता है जिससे पीड़ित व्यक्ति को हमेशा ऐसा लगता है कि उसे कोई सांप काट लेगा और जिस व्यक्ति को ऐसा डर होता है उसे हमेशा सापों से डर लगता है उसे हर पल ये एहसास होता है कि उसके आसपास कोई जहरीला सांप होगा जो कि उसे कटेगा और उसकी मौत हो जाएगी हालांकि ऐसे लोग बहुत कम पाए जाते हैं।

10.Aerophobia

दोस्तों इस डर की श्रेणी में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जिन्हें हवाई जहाज में सफर करने से डर लगता है इन लोगों को हवाई जहाज में ऊंचाई पर सफर करने से ऐसा डर लगता है जैसे कि हवाई जहाज थोड़ा और ऊंचाई पर जाकर क्रश हो जाएगी और वो ऊंचाई से नीचे गिर कर मर जाएंगे इसीलिए जब भी ये लोग हवाई जहाज में सफर करते हैं तो ये काफी ज्यादा घबरा जाते है इसीलिए इन लोगों को Aerophobia किस श्रेणी में रखा गया है।

दुनिया का सबसे बड़ा हवाई जहाज हादसा

11.Agoraphobia

दोस्तों इस भय की श्रेणी में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जो की भीड़ भाड़ वाले इलाकों वाले से काफी ज्यादा डरते हैं इन लोगों को जहां पर ज्यादा लोग एकत्रित होते हैं यानी की भीड़ वाली जगह पर काफी ज्यादा डर लगता है और जब भी लोगों की भीड़ इनके आसपास होने लगती है तो इन्हें एक अजीब सी बेचैनी होने लगती है और घबराहट होने लगती है और इन्हें भीड़ से बहुत ज्यादा डर लगता है ।

12.Mysophobia

दोस्तों इस भय की श्रेणी में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जो की कीटाणुओं से काफी ज्यादा डरते हैं ये लोग काफी ज्यादा साफ सफाई रखना पसंद करते हैं और अपने कपड़ों को और अपने बच्चों को अपने परिवार के जितने भी लोग हैं उन सभी को साफ रखने की कोशिश करते हैं क्योंकि इन लोगों के मन में हमेशा ये भय रहता है कि उनके आसपास कीटाणु फैल रहे हैं.

जो कि इन्हें बीमार कर सकते हैं और अगर ये अपने आसपास सफाई न रखें तो इन्हें सर दर्द होना और बेचैनी जैसी शिकायत हो जाती है इसीलिए जब भी उनके परिवार के सदस्य बाहर से आते हैं तब ये उन्हें आते ही नहलाते हैं और उनके कपड़े धोने लगते है।

13.Venustraphobia or Caligynephobia

दोस्तों इस डर की श्रेणी में ऐसे लोगों को रखा गया है जिन्हें सुंदर लड़कियों से या फिर सुंदर महिलाओं से डर लगता है इस भय से पीड़ित व्यक्ति को सुंदर लड़कियों या फिर सुंदर महिलाओं के पास आने से काफी ज्यादा बेचैनी होने लगती है क्योंकि इस भय से पीड़ित लोग को सुंदर लड़कियों से और महिलाओं से डर लगता है।

14.Nomofobia

दोस्तों अपने अक्सर बहुत सारे लोगों को देखा होगा कि वो फोन से काफी ज्यादा जुड़े हुए होते हैं और एक पल के लिए भी अपने फोन को अपने आप से दूर नहीं करते हैं ये लोग हमेशा हर 10 सेकंड के अंदर अपने फोन को चेक करते हैं क्या किसी का कोई एसएमएस या फिर फोन तो नहीं आया है इन लोगों के इस डर की श्रेणी में रखा गया है यानी कि जिन लोगों को अपने फोन के दूर होने का भय रहता है उन्हें नोमोफोबिया बोलते हैं।

iphone इतने महंगे क्यों होते है: भारत में iphone इतने महंगे क्यों है क्या वजह है इसके पीछे ?

15.Phasmophobia

दोस्तों इस भय की श्रेणी में उन लोगों को रखा गया है जिन्हें हमेशा भगवान से डर लगता रहता है उन्हें हमेशा ऐसा लगता रहता है जैसे कि भगवान उनसे नाराज है अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो भगवान गुस्सा हो जाएंगे उन्हें सजा देंगे उनके पास जो भी है वो छीन लेंगे यानी कि सीधे शब्दों में कहें तो जिन लोगों को भगवान के नाराज होने का डर रहता है उसे Phasmophobia बोलते हैं |

निष्कर्ष

दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको ये मजेदार पोस्ट जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल और आसान भाषा में कुछ अजीबोगरीब फोबिया के बारे में बताया है इसीलिए अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी होती अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें और नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं कि आपको पोस्ट कैसी लगी |

1 thought on “15 दुनिया के अजीबो-गरीब फोबिया: Top 15 Most Common Phobias In Hindi”

Leave a comment