Top 5 Mysterious Lakes In The World: दुनिया की पांच अजीबो गरीब और रहस्यमयी झीले

दोस्तों हमारी दुनिया बहुत ज्यादा बड़ी है यहां पर अक्सर ऐसी-ऐसी चीज देखने को मिलती हैं जो की एक इंसान को हैरान कर देती है जैसे कि दोस्तों आपको ये जानकर अजीब लगेगा कि इस धरती पर एक ऐसी झील है जहां पर अगर कोई भी व्यक्ति या कोई भी जानवर पानी पीता है तो वो पत्थर का बन जाता है और इस धरती पर एक ऐसी झील भी मौजूद है जो की दिन के समय में तो नॉर्मल होती है और रात होते-होते इस झील का सारा पानी बिल्कुल नीले रंग में बदल जाता है.

हालांकि दोस्तों ऐसी हमारी धरती पर बहुत सी झीले मौजूद है जो की बहुत ही ज्यादा अजीबोगरीब है तो चलिए आज की इस मजेदार पोस्ट में हम दुनिया की पांच अजीबोगरीब और रहस्यमई झीलों की बात करेंगे जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत |

Top 5 Mysterious Lakes In The World

Lake Maracaibo ( माराकाइबो झील ) 

दोस्तों ये झील दुनिया की सबसे अजीब और रहस्यमई झील है क्योंकि ऐसा बोला जाता है कि इस झील के ऊपर हमेशा बिजली कड़कती रहती है और इस झील के ऊपर इतनी ज्यादा बिजली कड़कती है कि इस बिजली की चमक को 400 किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है और वैज्ञानिकों के रिपोर्ट के अनुसार इस झील के ऊपर 1 मिनट के अंदर 27 से 28 बार बिजली कड़कती है और वैज्ञानिक आज तक इसके पीछे का सटीक कारण पता नहीं लगा पाए हैं.

Top 5 Mysterious Lakes In The World: दुनिया की पांच अजीबो गरीब और रहस्यमयी झीले

हालांकि दोस्तों इस झील के अंदर एक साल में 260 से ज्यादा दिनों तक तूफान आते हैं और इन 260 दिनों के अंदर हजारों बार बिजली चमकती है हालांकि दोस्तों इस झील के ऊपर हर दिन और हर रात बिजली चमकती रहती है जिसमें वैज्ञानिक को केवल इतना पता लग पाया है कि इस झील के अंदर शायद यूरेनियम और बाकी खतरनाक खनिज तत्व है.

जिनकी वजह से आसमानी बिजली इस झील के ऊपर कड़कती है और दोस्तों ये झील दक्षिण अमेरिका के वेनेजुएला में हैं जो कि वहां का काफी बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस है और एक दिन में हजारों बार बिजली चमकने की वजह से इस झील का नाम गिनीज बुक में भी दर्ज किया गया है।

अगर आप दुनिया के अजीबो गरीब फोबिया यानी की डर के बारे में जानना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं |

Natron Lake ( नैट्रॉन झील ) 

दोस्तों ये दुनिया की सबसे अजीब जिलों में से एक है क्योंकि इस देश की झील के बारे में ऐसा बोला जाता है कि इस झील के अंदर अगर कोई भी जानवर या फिर कोई भी जीव जाता है तो वो पत्थर का बन जाता है और आपको इस झील के आसपास कोई भी स्थानीय बस्तियां दिखाई नहीं देगी बल्कि आपको पक्षियों की और जीव जंतुओं के केवल पत्थरो की मूर्तियां ही दिखाई देंगी.

हालांकि दोस्तों वैज्ञानिकों को ये बोलना है कि इस झील के अंदर काफी ज्यादा मात्रा में सोडियम कार्बोनेट और एल्काइन मौजूद है और इस झील के अंदर अमोनिया और एल्काइन की मात्रा बिल्कुल एक समान है जो की बिल्कुल वैसे ही काम करता है जैसे कि पुराने जमाने में लोग पिरामिडेन में मम्मी को सुरक्षित रखने के लिए उसके ऊपर एक विशेष प्रकार का लेप लगाते थे जिससे कि उनका शव गलता नहीं था ये भी उसी प्रकार से है.

Top 5 Mysterious Lakes In The World: दुनिया की पांच अजीबो गरीब और रहस्यमयी झीले

हालांकि जब भी कोई जीव इस झील का पानी पीता है तो उसकी तुरंत मौत हो जाती है और वह पानी में गिर जाता है लेकिन पानी में काफी दिनों तक पड़े रहने के बावजूद भी उस जीव का शव गलता नहीं है और इसी वजह से उस जीव का शरीर पत्थर जैसा कठोर बन जाता है जो कि आपको भी इस झील के आसपास देखने को मिल जाएंगे हालांकि दोस्तों ये झील तंजानिया में है जो कि वहां की सबसे बड़ी रहस्यमई झील है इसमें कोई बड़ा रहस्य नहीं है बल्कि इसके पीछे एक सीधा सा वैज्ञानिक कारण है |

Lake Kivu ( कीवु झील ) 

दोस्तों ये झील अफ्रीका के कांगो में है और ये भी दुनिया की सबसे अजीब झीलों में से एक है क्योंकि जैसा मैंने आपके ऊपर वाली झील के बारे में बताया ये झील बिल्कुल इस झील के सम्मान है क्योंकि इस झील के अंदर भी काफी तरह के खतरनाक खनिज तत्व हैं जिनमें सबसे ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन गैस मौजूद है जिसकी वजह से इस झील के अंदर अगर थोड़ा सा भी भूकंप आ जाता है…

Top 5 Mysterious lakes in the world: दुनिया की पांच अजीबो गरीब और रहस्यमयी झीले

यानी कि अगर ये झील हल्का सा भी कंपन करती है तो इस झील के अंदर एक बड़ा विस्फोट हो जाता है और इसी वजह से इस झील को विस्फोटक झील के नाम से भी जाना जाता है जो कि वास्तव में सबसे अजीब झील है और अगर आप एक ऐसे देश के बारे में जानना चाहते हैं जहां पर कपड़े पहनना ही प्रतिबंधित है तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं |

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- Nirwan Bhai

Kawah ilen lake ( Blue Lake / कावा इजेन क्रेटर झील ) 

दोस्तों ये झील बिल्कुल एक भूतिया मूवी की झीलों की तरह ही है ये झील इंडोनेशिया में है और ये झील दिन के समय में तो बिल्कुल एक नॉर्मल झील की तरह दिखाई देती है लेकिन दोस्तों जैसे ही रात होती है तब ये झील अपनी शक्तियां दिखाना शुरू कर देती है यानी की रात के समय इस झील का पानी बिल्कुल नीले रंग में बदल जाता है और आधी रात होते-होते ये झील काफी ज्यादा चमकदार और बिल्कुल नीले रंग की हो जाती है.

Top 5 Mysterious lakes in the world: दुनिया की पांच अजीबो गरीब और रहस्यमयी झीले

और इस झील का तापमान 200 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाता है और इससे हानिकारक गैस बाहर निकलना शुरू हो जाती है हालांकि दोस्तों ये झील दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है लेकिन फिर भी यहां पर एक भी टूरिस्ट घूमने के लिए नहीं आता है क्योंकि ज्यादा गर्मी और तापमान अधिक होने की वजह से कोई भी व्यक्ति इस झील के आसपास नहीं रह सकता है

यहां तक की वैज्ञानिक भी इस झील की रिसर्च करने के लिए कुछ समय से ज्यादा इस झील के आसपास नहीं रह सकते हैं क्योंकि इस झील के अंदर से भारी मात्रा में खतरनाक गैसे बाहर निकलती रहती है.

Spotted Lake ( स्पॉटेड झील ) 

दोस्तों ये भी दुनिया की सबसे अजीब झीलों में से एक है क्योंकि सर्दियों में तो ये झील बिल्कुल एक सामान्य झील की तरह रहती है लेकिन जैसे ही गर्मियां आती हैं तब इस झील का पानी वाष्पित हो जाता है और इस झील में काफी बड़े-बड़े क्रिस्टल बन जाते हैं और ये कोई नार्मल क्रिस्टल नहीं होते हैं बल्कि अलग-अलग रंग के चमकीले क्रिस्टल होते हैं.

Top 5 Mysterious lakes in the world: दुनिया की पांच अजीबो गरीब और रहस्यमयी झीले

जो की देखने में काफी ज्यादा अद्भुत और अविश्वसनीय लगते हैं क्योंकि दोस्तों वैज्ञानिकों का बोलना है कि इस झील में काफी ज्यादा मात्रा में मैग्नीशियम सल्फेट कैल्शियम सल्फेट सोडियम सल्फेट और भी अन्य खनिजों के भंडार मौजूद है जिनकी वजह से जैसे ही इस झील का पानी वाष्पित होता है.

तब ये खनिज उभर कर इस झील के ऊपर आ जाते हैं और सूर्य की रोशनी की वजह से अद्भुत चमक निकलती हैं और ये झील ब्रिटिश कोलंबिया के उत्तर पश्चिम में स्थित है गर्मियों में इस झील के क्रिस्टल लाल,नीले,भूरे और विभिन्न रंगों के दिखाई देते हैं जो की दिखने में काफी ज्यादा सुंदर लगते हैं |

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको ये दुनिया की पांच अजीबोगरीब झीलों की अजीबोगरीब हैरान करने वाली बातें जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल और आसान भाषा में दुनिया की पांच अजीबोगरीब और रहस्यमयी झीलों के बारे में बताया है इसीलिए अगर आपको ए पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करना |

2 thoughts on “Top 5 Mysterious Lakes In The World: दुनिया की पांच अजीबो गरीब और रहस्यमयी झीले”

Leave a comment