Crime Story In Hindi 2025: अय्याश बेटे की क्राइम स्टोरी,लड़के ने की अपने माता पिता और बहन की हत्या

4 दिसंबर 2024 की सुबह करीब 6:53 मिनट पर दिल्ली के नेब सराय इलाके के पुलिस स्टेशन में एक कॉल आता है जिसमें 30 वर्षीय अर्जुन पुलिस को बताता है कि आज सुबह किसी ने मेरे माता-पिता और मेरी बहन का मर्डर कर दिया है और सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचती है….

तो पुलिस पाती है कि घर के एक कमरे में 55 वर्षीय राजेश, उनकी पत्नी और 22 वर्षीय कविता मृतक हालत में पड़ी हुई है और घर का सामान भी बिल्कुल सही सलामत था और ना ही कोई खून का निशान घर में था और जब पुलिस ने इस पूरे केस का खुलासा किया…

तो पुलिस को पता चला कि इन तीनों लोगों की हत्या इनके ही बेटे ने खुद अपने हाथों से की थी लेकिन क्यों चलिए जानते हैं आज की इस पोस्ट में तो राम-राम दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत

अय्याश बेटे की क्राइम स्टोरी

 कहानी की शुरुआत

दोस्तों आपको ये पूरी कहानी समझने के लिए जाना होगा दिल्ली के नेब सराय इलाके के देवली गांव में जहां पर 55 वर्षीय राजेश अपनी 47 वर्षीय पत्नी और अपनी 23 वर्षीय बेटी कविता और अपने बेटे अर्जुन के साथ रहा करते थे राजेश एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर था और अपनी पेंशन से ही अपने पूरे परिवार का पालन पोषण किया करता था राजेश मूल रूप से हरियाणा का ही रहने वाला था लेकिन वह अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए यहां दिल्ली में शिफ्ट हुआ था और राजेश काफी गुस्से वाला था।

 राजेश कि नहीं बनती थी अपने बेटे के साथ

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया कि राजेश काफी गुस्से वाला था इसीलिए उसकी कभी भी उसके बेटे के साथ नहीं बनती थी क्योंकि अर्जुन अपने पिता की बात कभी भी नहीं मानता था और ना ही वह पढ़ाई किया करता था और ऐसे ही दोस्तों के साथ घूमता रहता था और आवारा गर्दी करता रहता था इसीलिए उसका पिता उसे बहुत ज्यादा टोकता था और उसे बात-बात पर सुनता भी था लेकिन वह अपने पिता की एक भी नहीं सुनता था।

अर्जुन ने बनाई गर्लफ्रेंड

हालांकि दोस्तों अर्जुन अपने पिता की बातों और उसके तानों से बहुत ज्यादा परेशान रहता था की तभी उसकी मुलाकात एक दिन मनीषा नाम की एक लड़की से होती है हालांकि यहां पर मनीषा असली नाम नहीं है बल्कि परिवर्तित नाम है पहले इन दोनों की दोस्ती हुई….

और फिर इन दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे अर्जुन मनीषा से इस कदर तक प्यार करता था कि वो उससे शादी करके अपने घर लाना चाहता था और दूसरी तरफ़ मनीषा भी उसके साथ शादी करने के लिए बेकरार थी लेकिन तभी ऐसा कुछ हो जाता है जिसकी वजह से आज आप यह कहानी पढ़ पा रहे हैं।

राजेश ने मना किया अर्जुन को गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए

लेकिन दोस्तों जब अर्जुन ने यह बात अपने माता-पिता को बताई तब उसके पिता ने अर्जुन को यह शादी करने से साफ-साफ मना कर दिया क्योंकि अर्जुन की गर्लफ्रेंड उनके कास्ट की नहीं थी और यहां तक की राजेश ने तो अर्जुन को धमकी भी दे दी कि अगर वह दोबारा उस लड़की के साथ दिखाई देगा…

महिला ने की अपने पत्ति की गला काटकर बेहरमी से हत्या:- Click Here

 

तो वह उसे जान से मार देगा लेकिन दोस्तों अर्जुन पर प्यार का भूत सवार हो चुका था इसलिए वह चाहकर भी मनीषा से दूर नहीं रह सकता था और इसी वजह से वह अपने पिता की धमकी देने के बावजूद भी मनीषा से चोरी चुपके मिलने लगा और दोनों काफी ज्यादा एन्जॉय करने लगे और संबंध भी बनाने लगे।

अर्जुन को मारा पिता ने थप्पड़

हालांकि दोस्तों जब सब कुछ बिल्कुल सही चल ही रहा था कि तभी एक दिन अर्जुन को मनीषा के साथ घूमते हुए देख लेता है इसके बाद जैसे ही रात को अर्जुन अपने घर पर आया तो राजेश ने उसे खूब धमकाया और उसे घर से बाहर भी निकाल दिया और मोहल्ले वालों के सामने उसे एक जोरदार तमाचा भी मार दिया….

और अर्जुन को यह भी कहा कि तू हमारे लिए मर चुका है और मैं अब अपनी पूरी प्रॉपर्टी भी कविता के नाम कर दूंगा हालांकि उस समय तो राजेश की पत्नी ने जैसे तैसे करके मामले को शांत कर दिया और दोनों बाप बेटे को घर के अंदर बुला लिया।

अर्जुन को हुईं अपने परिवार वालों से नफरत 

हालांकि दोस्तों इस दिन के बाद अर्जुन अपने माता-पिता से नफरत करने लगा क्योंकि पहले तो उन्होंने उसकी गर्लफ्रेंड से शादी करवाने के लिए मना कर दिया और फिर उसके पिता ने उसे मोहल्ले वालों के सामने भी जलील किया और अब उसके पिता अपनी प्रॉपर्टी भी अपनी बेटी के नाम करने जा रहे थे |

इसीलिए अब अर्जुन को अपने माता-पिता और अपनी बहन से बहुत ज्यादा नफरत होने लगी और उसने पूरी प्रॉपर्टी हथियाने के लिए और अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए अपने माता-पिता और बहन का गेम खत्म करने का प्लान बनाया।

अर्जुन ने की अपने माता-पिता और बहन की हत्या

हालांकि दोस्तों अपने माता-पिता और बहन का मर्डर करने में उसने अपनी गर्लफ्रेंड को भी मिला लिया क्योंकि अगर एक बार उसके माता-पिता और उसकी बहन रास्ते से हट जाती तो उसे सारी प्रॉपर्टी भी मिल जाती है और दोनों आराम से शादी भी कर लेते….

महिला के देवर के साथ अवैध संबंध की क्राइम कहानी:- Click Here

 

इसीलिए उसने अपने माता-पिता और बहन का मर्डर करने करने का 4 दिसंबर को प्लान बनाया क्योंकि 4 दिसंबर को उसके माता-पिता की मैरिज एनिवर्सरी थी इसिलए वो बाहर से छुपाकर 3 दिसंबर की रात को ही एक धारदार चाकू अपने घर पर ले आया |

फिर अपने प्लान के मुताबिक 4 दिसंबर की सुबह करीब 4:00 के आसपास पहले सबसे निचले यानी कि ग्राउंड फ्लोर पर सोई अपनी बहन की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी हालांकि जैसे ही अपने बेटी की आवाज उसकी मां ने सुनी तो वह तुरंत रसोई घर से बाहर आई….

क्योंकि वह उस समय सुबह के चाय बना रही थी लेकिन तभी अर्जुन ने अपनी मां का भी गला काटकर मर्डर कर दिया इसके बाद वो ऊपर वाले कमरे में गया जहां पर उसके पिता आराम कर रहे थे और अर्जुन ने अपने पिता की भी बड़ी ही बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी फिर उसने चाकू को ठिकाने लगा दिया और घर में जितने भी खून के धब्बे थे उन सभी को भी साफ कर दिया।

अर्जुन ने किया पुलिस को फोन

इसके बाद वो 5 बजे के आसपास घर से बाहर टहलने के लिए निकल गया जो कि वह हर रोज ही जाता था और फिर वह करीब 7:00 बजे के आसपास अपने घर पर वापस आया और घर पर आकर वह दिल्ली के नेब सराय इलाके के पुलिस स्टेशन में फोन करता है और रोने धोने का नाटक करते हुए अपने माता-पिता और बहन के मर्डर की जानकारी पुलिस को देता है जिससे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचती है और अड़ोस पड़ोस के लोग भी वहां पर पहुंच जाते हैं।

पुलिस ने किया चौंकाने वाले खुलासा 

हालांकि दोस्तों जैसे ही पुलिस वहां पर पहुंची तो पुलिस ने देखा कि घर के तीन लोगों का मर्डर हो गया है और घर का कोई भी सामान बिखरा हुआ नहीं है इसका मतलब यह था कि यह मर्डर चोरी के उद्देश्य से नहीं हुआ था बल्कि यह मर्डर ऐसे ही किसी आपसी रंजिश की वजह से हुआ था और पूरे घर में कहीं भी खून का एक भी धब्बा मौजूद नहीं था और ना ही कोई ऐसा सबूत मौजूद था…

जो कि अपराधी की ओर इशारा करता हो इसलिए पुलिस को यह शक हो गया था कि अपराधी कोई घर का ही है जिसने काफी आराम से इन लोगों का मर्डर किया है हालंकि जब पुलिस ने अर्जुन से पूछताछ की तो उसने बताया कि जब वह सुबह 5:00 घर से बाहर टहलने के लिए गया था |

भाई बहन के अवैध सम्बन्ध:- Click Here

 

तब उसके माता-पिता और बहन सही सलामत थे लेकिन जैसे ही वह 7:00 बजे वापस वापस लौटा तो किसी ने उसके माता-पिता और बहन का मर्डर हो चूका था हालांकि ये बात पुलिस के लिए हजम होने वाली नहीं थी क्योंकि इतने कम समय में कोई इतनी सफाई से किसी का मर्डर कैसे कर सकता है….

वो भी तीन-तीन लोगों का इसीलिए पुलिस के द्वारा सबसे पहले तीनों डेड बॉडीज को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पुलिस ने अड़ोस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरा की फोटोस खंगाली तो पुलिस को पता चला कि सुबह 5:00 बजे से 7:00 के बीच में कोई भी व्यक्ति अर्जुन के घर के अंदर नहीं आया था और ना ही घर से बाहर गया था केवल अर्जुन ही था |

जो की 5:00 बजे घर से बाहर टहलने के लिए गया था और 7:00 बजे वापस लौटा था इसीलिए अब पुलिस का सीधा शक अर्जुन पर जाता है इसलिए पुलिस अर्जुन से फिर से पूछताछ करती है तो पहले तो अर्जुन ने पुलिस को काफी गुमराह करने की कोशिश की लेकिन जब पुलिस ने उसपर शक्ति दिशा दिखाई तो उसने अपना सारा अपराध को भूल कर लिया।

अर्जुन ने कबूला अपना अपराध 

दोस्तों अर्जुन ने पुलिस को बताया कि मैंने ही अपने माता-पिता और बहन का मर्डर किया था क्योंकि मेरे पिता मुझसे ज्यादा मेरी बहन से प्यार किया करते थे और वो अपनी पूरी प्रॉपर्टी भी उसके ही नाम कर रहे थे और उन्होंने मेरी गर्लफ्रेंड से शादी करने से भी मना कर दिया था और मेरे पिता ने मुझे पूरे मोहल्ले वालों के सामने थप्पड़ भी मारा था….

इसीलिए मैंने अपने माता-पिता और बहन का गुस्से में आकर मर्डर कर दिया ताकि पूरी प्रॉपर्टी मेरे नाम हो जाए और मेरी गर्लफ्रेंड से मैं शादी भी कर सकूँ हालांकि दोस्तों इसके बाद पुलिस के द्वारा अर्जुन की गर्लफ्रेंड को भी गिरफ्तार किया गया लेकिन उसे कोई भी जेल नहीं हुई बल्कि अर्जुन को ही जेल हुई और अर्जुन आज अपने माता-पिता और बहन का खून करने के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे अपने गुनाहों की सजा काट रहा है |

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale

निष्कर्ष

तो दोस्तों देखा आपने कैसे एक बेटे ने थोड़ी सी प्रॉपर्टी के लालच में और अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए अपने ही माता-पिता और बहन की अपने ही हाथों से हत्त्या कर दी और इस लड़के ने मां बेटे के ही रिश्ते को शर्मसार नहीं किया बल्कि इसने भाई बहन के रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया |

क्योंकि जो बहन इसकी लंबी उम्र के लिए व्रत किया करती थी उसकी रक्षा करने की जगह इस भाई ने उसकी ही अपने हाथों से हत्या कर दी खैर दोस्तों अगर आपको यह स्टोरी( Crime Story In Hindi 2025 ) मजेदार लगी तो इसे अपने दोस्तों से शेयर करना तो बिल्कुल भी ना भूले |

Leave a comment