दोस्तों आपने कभी ना कभी फेवीक्विक का उपयोग तो जरूर किया होगा जो की हर टूटी हुई चीज को 2 सेकंड में जोड़ देती है चाहे फिर वह कागज हो या फिर चाहे वह प्लास्टिक हो चाहे जूता हो या चाहे चप्पल हो हर चीज को 2 सेकंड में जोड़ देती है,लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फेवीक्विक का स्वाद कैसा होता होगा वैसे तो दोस्तों अगर कोई फेवीक्विक के स्वाद को पता लगाने के लिए उसे खाए तो उसके शरीर में बहुत भयंकर हानि हो सकती है और उसकी जान भी जा सकती है.
जिस प्रकार फेवीक्विक प्लास्टिक और बाकी चीजों को जोड़ती है उसी प्रकार फेवीक्विक खाने से यह हमारे शरीर के कोई भी पार्ट को चिपका सकती हैं लेकिन आज हम एक वैज्ञानिक रिसर्च के आधार पर इस पोस्ट में बात करेंगे कि अगर कोई व्यक्ति गलती से फेवीक्विक खा ले तो उसका स्वाद क्या होगा |
Feviquick का स्वाद कैसा होता है
दोस्तों फेवीक्विक का उपयोग टूटी हुई चीजों को जोड़ने के लिए किया जाता है जैसे की प्लास्टिक और रबर की चींजे जो की बहुत ही ज्यादा खतरनाख होती है और अगर एक बार इससे कोई चीज चिपक जाती है तो उस चीज को दुबारा छुड़ा पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल बन जाता है लेकिन आपके मन में भी कभी ना कभी फेवीक्विक का उपयोग करते समय ये विचार तो जरुर आया होगा की फेवीक्विक का स्वाद कैसा होता है ?
दोस्तों अगर कोई व्यक्ति ये जानने की कोशिश करता है कि फेवीक्विक का स्वाद कैसा है खट्टा है, मीठा है, चर्चरा है या फिर नमकीन होता है तो अगर इस बात का पता लगाने के लिए जब वह व्यक्ति फेविक्विक को अपनी जीभ पर गिराता है तो इससे उस व्यक्ति की जीभ तेजी से जलने लगती है क्योंकि फेविक्विक में बहुत ज्यादा मात्रा में केमिकल पाया जाता है जो कि तेजी से हमारी जीभ को जलाने लगता है और व्यक्ति को असहनीय दर्द का अनुभव होता है.
और यह केमिकल इतना ज्यादा खतरनाक होता है कि यह जुबान पर गिरते ही सीधे ही हमारे स्वाद छिद्रों को हानि पहुंचाता है और हमारी जुबान के स्वाद छिद्रों को अवरुद्ध कर देता है और जैसे ही फेवीक्विक व्यक्ति के मुंह में गिरती है तो फेविक्विक की एक परत उस व्यक्ति की जुबान पर जम जाती है और उसके स्वाद छिद्र अवरुद्ध हो जाते हैं जिससे कि वैज्ञानिकों के अनुसार फेविक्विक का स्वाद पता लगा पाना मुश्किल है या फिर कहे तो नामुमकिन बन जाता है,
क्योंकि हम हमारे खाने का स्वाद हमारी जिभ में पाए जाने वाले स्वाद छिद्रों से लगा पाते हैं वही फेवीक्विक इन्हें ही अवरुद्ध कर देता है जिससे किसी भी चीज का स्वाद पता नहीं लगाया जा सकता है।
लेकिन दोस्तों वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च की और उन्होंने फेविक्विक में पाए जाने वाले केमिकल के आधार पर फेविक्विक का स्वाद पता लगाने की कोशिश की और उन्होंने सबसे पहले फेविक्विक में पाए जाने वाले केमिकल पर बहुत ज्यादा रिसर्च की और जिससे वैज्ञानिकों को पता लगाया कि फेविक्विक के कैमिकल का स्वाद हल्का खट्टा और तीखा होता है और उन्होंने इसी के आधार पर वैज्ञानिको ने बताया की फेविक्विक का स्वाद भी फेविक्विक के कैमिकल की तरह हल्का खट्टा और तीखा होता है,
यह स्वाद वैज्ञानिकों ने केवल फेविक्विक के केमिकल के आधार पर बताया है फेविक्विक को चखा नहीं है क्योंकी मैंने आपको पहले ही बताया था की फेविक्विक में पाया जाने वाला केमिकल बहुत ही ज्यादा खतरनाक होता है जिसे अपनी जुबान पर रखना मतलब अपनी जान को खतरे में डालने के समान ही है |
आपको ये पोस्ट भी जरुर पढ़नी चाहिए:
पक्षियों के बारे में 50 हैरान करने वाले रोचक तथ्य
बाघों के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य
सावधान
अगर आप भी फेविक्विक का स्वाद पता लगाना चाहते हैं तो ऐसी कोशिश बिल्कुल भी ना करें क्योंकि फेविक्विक को चखना आपके मुंह के स्वाद छिद्रों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है और फेविक्विक में पाया जाने वाला कैनिकल आपके स्वाद छिद्रों को बहुत बुरी तरह से हानि पहुचा सकता और हो सकता है की आपकी जुबान भी जल जाए और आप कभी भी किसी चीज का स्वाद पता ना लगा पाए या फिर आपका मुह भी बुरी तरह से जल सकता है,
और फेविक्विक का स्वाद पता लगने के लिए अपनी जीभ पर फेविक्विक गिरना शरीर के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है इसीलिए कभी भी फेविक्विक के स्वाद के पता लगाने की कोशिश बिल्कुल भी ना करें और फेविक्विक का उपयोग जिस काम के लिए होता है उसी काम के लिए करें।
FAQ
Ques: 1 क्या फेविक्विक खाना सुरक्षित है?
Ans: नहीं फेविक्विक खाना सुरक्षित नहीं क्योंकि फेविक्विक में बहुत ज्यादा मात्रा में केमिकल पाया जाता है जो कि हमारी जीभ को भी जला सकता है और हमारे शरीर को भी खतरनाक हानी पहुचा सकता है |
Ques: 2 फेवीक्विक मुंह में चला जाए तो क्या होगा?
Ans: फेवीक्विक जैसे ही व्यक्ति के मुंह में गिरती है तो फेविक्विक की एक परत उस व्यक्ति की जुबान पर जम जाती है और उसके स्वाद छिद्र अवरुद्ध हो जाते हैं और उस व्यक्ति की जीभ पर काफी तीव्र जलन होने लगती है |
Ques: 3 अगर कोई फेवीक्विक खा ले तो क्या होगा?
Ans: अगर कोई व्यक्ति गलती से फेवीक्विक खा लेता है तो फेवीक्विक उसके शरीर को बहुत ज्यादा नुकसान पहुचा सकती है क्योंकि फेवीक्विक में बहुत सारे खतरनाख केमिकल पाए जाते है जो की ह्यूमन बॉडी की लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाख होते है |
Ques: 3 फेविक्विक जहरीला है?
Ans: नही दोस्तों फेविक्विक जहरीला नही होता है बल्कि फेविक्विक में पाया जाने वाला कैमिकल बहुत ही ज्यादा खतरनाक होता है इसमें जहर नही होता है लेकिन इसे चखना आपके लिए और आपके शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है |
निष्कर्ष
दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको ये Feviquick का स्वाद से सम्बन्धित जानकारी जरुर पसंद आई होगी मैंने आपको वैज्ञानिक आधार पर Feviquick का स्वाद कैसे होता है ये बताया है इसलिए प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर जरुर करे |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |
6 thoughts on “अगर मुँह में Feviquick चली जाये तो क्या होगा | Feviquick का स्वाद कैसा होता है”