Top 20+ Technological Facts In Hindi: टेक्नोलोजी के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य

दोस्तों आज हमारे वैज्ञानिको ने साइंस को यानी की विज्ञान को इस तरह से बना दिया कि आप आज अपने घर बैठे बैठे किसी भी चीज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और किसी भी चीज को अपने घर पर मंगवा सकते हैं दोस्तों आज वैज्ञानिक हर रोज नई-नई रिसर्च कर रहे हैं और हर रोज नई-नई टेक्नोलॉजी नई-नई सुविधा हमारे सामने ला रहे हैं लेकिन दोस्तों इन टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए कुछ ऐसे भी हैरान करने वाले रोचक तथ्य हैं जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा….

जैसे कि भारत में कब बस की सुविधा शुरू हुई कब भारत में इंटरनेट की सुविधा शुरू हुई कब भारत ने रविवार को छुट्टी करना प्रारंभ किया और कब भारत में ट्रेन की सुविधा प्रारंभ हुई ये  कुछ ऐसी बातें हैं जिनके बारे में हर एक व्यक्ति को पता होना चाहिए तो चलिए आज की इस मजेदार पोस्ट में कुछ हम ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए कुछ हैरान करने वाले रोचक तथ्यों की बात करेंगे जिनके बारे में शायद ही इससे पहले आपको पता होगा |

Top 20+ Technological Facts In Hindi

1.दोस्तों आपको ये जानकर काफी ज्यादा हैरानी होगी कि भारत ने मोबाइल का सबसे पहले इस्तेमाल करना 31 जुलाई 1995  को शुरू किया था इससे पहले भारत में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया जाता था |

2.दोस्तों भारत के पहले बैंक का नाम बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान था जिसकी स्थापना साल 1770  में हुई थी |

3.दोस्तों इंस्टाग्राम की स्थापना साल 2010  में की गई थी |

4.दोस्तों आपको ये जानकर काफी ज्यादा हैरानी होगी कि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल बनाने वाला देश भारत ही है |

5.दोस्तों आपने आज तक Samsung के काफी सारे प्रोडक्ट्स के उपयोग किए होंगे और अपने Samsung कंपनी का नाम कहीं ना कहीं जरूर पढ़ा होगा क्योंकि ये काफी बड़ी ब्रांडेड कंपनी है लेकिन आपको आज तक ये नहीं पता होगा कि Samsung कंपनी भारत की कंपनी नहीं है बल्कि दक्षिणी कोरिया की कंपनी है |

6.दोस्तों आप आज तक केवल दुबई को दुनिया का सबसे स्मार्ट देश मानते आ रहे होंगे लेकिन दुबई दुनिया का सबसे स्मार्ट देश नहीं बल्कि सिंगापुर दुनिया का सबसे स्मार्ट देश है और आप यहां पर क्लिक करके सिंगापुर के बारे में और भी हैरान करने वाले रोचक तथ्यों के बारे में जान सकते हैं |

Singapore Facts In Hindi: सिंगापुर के रोचक तथ्य और अजीबो गरीब कानून

7.दोस्तों भारत में सबसे पहली बार एटीएम का प्रयोग साल 1987  के अंदर किया था इससे पहले भारत देश में एटीएम नहीं हुआ करते थे |

8.दोस्तों भारत में कलर टीवी की शुरुआत सबसे पहले 1962 में हुई थी इससे पहले भारत में कलर टीवी नहीं चला करते थे बल्कि ब्लैक व्हाइट टीवी चला करते थे |

9.दोस्तों पूरे विश्व में इंटरनेट की शुरुआत साल 1969 में हुई थी |

10.दोस्तों आपको ये जानकर काफी ज्यादा हैरानी होने वाली है कि भारत में सबसे पहले बस 1926 में चलाई गई थी जो कि मुंबई में चली थी |

11.दोस्तों आपको ये जानकर काफी ज्यादा गर्व होगा कि चांद पर सबसे पहले पानी होने के बात भारत देश ने ही की थी और भारत ने ये साबित करके भी दिखाया है |

12.दोस्तों दुबई एक ऐसा देश है जहां पर रूपयों के एटीएम के अलावा ऐसे एटीएम भी मौजूद है जहां से सोना आप बाहर निकाल सकते हैं |

13.दोस्तों यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो साल 2005 में अपलोड किया गया था जिसका नाम Me At The Zoo  था जो की महज 19 सेकंड का ही वीडियो था |

14.दोस्तों दुनिया का सबसे पहले कैमरे से फोटो खींचने के लिए 8 घंटे का समय लगता था और 8 घंटे तक एक व्यक्ति को फोटो खिंचवाने के लिए एक ही जगह पर बैठा रहना पड़ता था |

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- Nirwan Bhai

15.दोस्तों फांसी की सजा सुबह 4:30 पर ही दी जाती है लेकिन ऐसा क्यों किया जाता है आप इस बात के बारे में यहां पर क्लिक करके जान सकते हैं |

16.दोस्तों 2G ,3G,4G और 5G में जी का मतलब जेनरेशन होता है मतलब कि अब 5G चल रहा है इसीलिए जी का मतलब यहां पर 5 जेनरेशन है |

17.दोस्तों माचिस का आविष्कार सबसे पहले 1826 ईस्वी में किया गया था और माचिस का आविष्कार करने वाले व्यक्ति का नाम जॉन वाकर था |

Top 20+ Technological Facts In Hindi: टेक्नोलोजी के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य

18.दोस्तों अपने Nokia के फोन के बारे में जरूर सुना होगा और आपने कभी ना कभी शायद Nokia 1100  फोन देखा भी होगा लेकिन दोस्तों आप आज तक Nokia को भारत की कंपनी मानते आ रहे होंगे लेकिन दोस्तों आपको ये जानकर हैरानी होगी कि Nokia भारत की कंपनी नहीं है बल्कि ये फिनलैंड की कंपनी है |

19.दोस्तों आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में सबसे पहले 5G लांच करने वाला देश साउथ कोरिया था |

20.दोस्तों एप्पल कंपनी संयुक्त राज्य अमेरिका की कंपनी है वैसे आप यहां पर क्लिक करके ये भी जान सकते हैं कि एप्पल के आईफोन इतनी ज्यादा महंगे क्यों होते हैं |

21.दोस्तों अगर आपके फोन की बैटरी धीमे चार्ज होती है तो आप अपने फोन को एयरप्लेन मोड पर चार्ज करें जिससे कि आपके फोन की बैटरी काफी तेजी से चार्ज होगी क्योंकि ऐसा करने से आपके फोन का ट्रांसमीटर ऑफ हो जाता है जिससे आपका फोन जल्दी चार्ज होना स्टार्ट हो जाता है |

22.दोस्तों रविवार की छुट्टी साल 1843 से शुरू हुई थी |

23.दोस्तों अगर आप अपने फोन के गूगल में Do A Barrel Roll लिखकर सर्च करते हैं तो आपके फोन के गूगल का होम पेज 360 डिग्री गुम जाएगा |

24.दोस्तों अगर आपको ये जानना है कि आपके फोन की बैटरी सही है या फिर खराब हो गई है तो इसके लिए आप अपने फोन की बैटरी को 6 इंच ऊपर से नीचे गिर सकते हैं अगर आपके फोन की बैटरी सही होगी तो वह केवल थोड़ी सी ही ऊपर उछ्लेगी और अगर आपके फोन की बैटरी खराब होगी तो वह ज्यादा ऊंचाई तक उछ्लेगी |

निष्कर्ष

दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको ये टेक्नोलॉजी के बारे में फैक्ट जरूर पसंद आई होंगे मैं आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल और आसान भाषा में कुछ टेक्नोलॉजी से रिलेटेड फैक्ट्स बताएं हैं इसलिए अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी बहुत भी अच्छी लगी हो या फिर मजेदार लगी हो तो इस पोस्ट को एक बार अपने दोस्तों शेयर जरूर करें मैं विकास राजपूत आपसे आज के इस मजेदार पोस्ट से विदा लेता हूं मिलता हूं आपसे दूसरे मजेदार पोस्ट में बहुत ही जल्द |

1 thought on “Top 20+ Technological Facts In Hindi: टेक्नोलोजी के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य”

Leave a comment