Indian Navy Ssc Officers June 2025 Online Form: Indian Navy Ssc Officer Recruitment 2024

दोस्तों विद्यार्थियों के एक लंबे इंतजार के बाद इंडियन नेवी एसएससी ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जिनके फॉर्म 14 सितंबर से भरे जाएंगे तो चलिए आज की इस पोस्ट में जानते हैं कि इस भर्ती के फॉर्म भरने के लिए आपके कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी और आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत |

Name Short Service Commission (SSC) Officers
Post Name SSC Officer
Vacancies 250
Last Date 29 Sep.
Age Limit 2 July 2000  To 1 July 2004 

 

Indian Navy Ssc Officers June 2025 Online Form

पदों की संख्या

दोस्तों नेवी के एसएससी ऑफिसर यानी की शॉर्ट सर्विस कमीशन  ऑफिसर के रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जिसमें 250 एसएससी ऑफिसर्स के रिक्त पदों को भरने के लिए बोला गया है जिसके लिए अविवाहित महिलाएं और अविवाहित पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं आवेदन ऑनलाइन करना होगा |

Name Posts
General Service GS Electrical Branch  42 posts
General Service GS 56 posts
General Service GS Engineering Branch 36 posts
Logistics 20 posts
Pilot 24 posts
SSC Education 15 posts
Naval Armament Inspectorate Cadre (NAIC) 16 posts
Naval Air Operations Officer (NAOO) 21 posts
Air Traffic Control 20 posts

 

फॉर्म कब से कब तक भरे जाएंगे

नेवी एसएससी ऑफिसर के फॉर्म भरने की शुरुआत 14 सितंबर से होगी जो की 29 सितंबर तक चलेंगे यानी की 29 सितंबर लास्ट दिनांक है फॉर्म भरने की उससे पहले ही आपको अपना फॉर्म और आवेदन शुल्क दोनों जमा करवानी होगी |

आवेदन शुल्क

दोस्तों नेवी एसएससी ऑफिसर की इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं लेकिन दोनों अविवाहित होने चाहिए और इसके लिए आवेदन शुल्क शून्य रुपए रखी गई है यानी कि इस भर्ती की आवेदन करने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखी गई है |

आयु सीमा

दोस्तों नेवी एसएससी ऑफिसर की अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है इस भर्ती का फॉर्म भरने के लिए आपका जन्म 2 जुलाई 2000 से लेकर 1 जुलाई 2004  के बीच में होना चाहिए अगर इससे पहले या बाद में आपका जन्म है तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं |

SSC GD New Vacancy 2024-25:- Click Here

 

शैक्षणिक योग्यता

दोस्तों इस भर्ती का फॉर्म भरने वाले विद्यार्थी के पास बीटेक एसएससी एमसीए या एमबीए का सर्टिफिकेट होना |

क्यों कैसे होगा चयन

दोस्तों नेवी एसएससी ऑफिसर की इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा यानी की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पहले अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टेड किया जाएगा और जो भी अभियार्थी शॉर्ट लिस्ट में आएंगे उनका सब का एसएसबी इंटरव्यू करवाया जाएगा और जो विद्यार्थी एसएसबी इंटरव्यू क्लियर कर देगे उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल करवाया जाएगा उसके बाद उन्हें फाइनल जॉब दी जाएगी |

दोस्तों अगर आपके पास भी निम्न योग्यताएं हैं तो आप इस व्यक्ति के लिए आवेदन जरूर करें इस भर्ती के आवेदन करने के फॉर्म 14 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक चलेंगे इसके बीच में आप कभी भी आवेदन कर सकते हैं आवेदन आपको ऑनलाइन करना होगा पास के किसी कंप्यूटर सेंटर के अंदर जाकर या फिर आप घर बैठे भी यहां से आवेदन कर सकते हैं |

आवेदन करे:- Click Here

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale

Leave a comment