Top 30+ Snake Facts In Hindi: सांपों के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य

दोस्तों हमारी धरती पर सांपों की बहुत सारी प्रजातियां मौजूद हैं लेकिन इनमें से काफी कम प्रजातियां ही ऐसी है जो कि जहरीली है बाकी प्रजातियां जहरीले नहीं होती है और क्या आप एक ऐसे देश के बारे में जानते हैं जहां पर एक भी सांप नहीं पाया जाता है हालांकि ऐसे एक देश नहीं है जहां पर एक भी सांप नहीं पाए जाते हैं ऐसे बहुत से देश हैं जहां पर उन देशों की भौगोलिक स्थितियों की वजह से सांप नहीं पाए जाते हैं…

और शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक अफ्रीकन पैंथर सांप एक गाय को भी निगलने की क्षमता रखता है और सांप को इस धरती का सबसे पुराने जानवरों में शामिल किया गया है क्योंकि रिपोर्ट में ये बात साफ हुई है कि सांप डायनासोर के कल के समय से ही धरती पर मौजूद है तो चलिए आज की इस पोस्ट में हम सांपों के बारे में कुछ ऐसे ही हैरान करने वाले रोचक तथ्यों की बात करेंगे और जिनके बारे में शायद ही आपको इससे पहले पता होगा तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत

Top 30+Snake Facts In Hindi

1.दोस्तों सांप थल और जल दोनों जगह पर पाए जाते हैं |

2.सांपों की पलकें नहीं होती है और इसी वजह से उनकी आंखें हमेशा खुली हुई रहती है और ये हमेशा खुली हुई आंखों से ही सोते हैं |

3.दोस्तों सांपों के कान नहीं होते हैं बल्कि कान की जगह उनके अंदर एक बहुत ही ज्यादा छोटी आंतरिक हड्डी होती है जो की बिल्कुल कानों की तरह ही काम करती है या फिर ऐसा भी बोल सकते हैं कि सांप अपनी त्वचा से किसी भी ध्वनि को पहचान सकते हैं।

4.दोस्तों पूरी दुनिया में सांपों की 2,500 से लेकर 3000 प्रजातियां पाई जाती है।

5.फिलहाल भारत में 69 सांपों की जहरीली प्रजातियां हैं इसमे जलीय प्रजातियां और स्थलीय प्रजातियां दोनों शामिल है।

Snake Facts In Hindi: सांपों के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य

6.सांप अपने खाने को चबाकर नहीं खाता है बल्कि सीधा ही निगल जाता है क्योंकि सांप के शरीर में ऐसे खतरनाक पाचक एंजाइम पाए जाते हैं जो कि उस खाने को सीधा ही पचा देते हैं।

वैसे आप यहां पर क्लिक करके एक ऐसे देश के बारे में भी जान सकते हैं जहां पर पूरे कपड़ा पहनना ही गैरकानूनी है |

7.एक सांप कई दिनों तक भी बिना खाए पिए जीवित रह सकता है।

8.दुनिया का सबसे लंबा सांप रिटीकुलेट पाइथन ( Reticulated Python ) होता है जिसका वजन 120 किलो तक हो सकता है अगर इसकी लंबाई की बात की जाए तो ये 10 मीटर से भी ज्यादा लंबा हो सकता है जो की विशेष रूप से दक्षिणी पूर्वी एशिया में पाया जाता है।

9.दोस्तों अपने अक्सर कहानियों में या फिर फिल्मों में सांपों के सर में एक नागमणि होने की बात सुनी होगी और ऐसे बहुत से वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिसमें लोग सांपों के सर से एक नागमणि को निकलते हैं लेकिन इसका वास्तविकता में कोई भी वजूद नहीं है क्योंकि नागमणि जैसी चीज एक मात्र कल्पना है ऐसी कोई भी वास्तविक चीज नहीं होती है |

10.दोस्तों दुनिया का सबसे छोटा सांप थ्रेड स्नैक होता है जो की कैरेबियन सागर के इलाकों में पाया जाता है ये महज 10 से 12 सेंटीमीटर तक ही लंबा होता है |

11.दोस्तों अफीक्रीय अजगर सांप इतना ज्यादा खतरनाक होते हैं की वो किसी भी छोटी,गाय,बकरी भेड़ आदि को सीधा ही निगल सकते हैं |

Snake Facts In Hindi: सांपों के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य

वैसे आप यहां पर क्लिक करके एक ऐसे देश के बारे में भी जान सकते हैं जहां पर एक भी चींटी नहीं पाई जाती है |

12.दोस्तों बहुत बार ऐसा भी देखा गया है कि एक मरे हुए सांप का फन काफी देर बाद तक भी जीवित रहता है इसीलिए एक मरे हुए सांप से कुछ देर के लिए दूर ही रहना चाहिए।

13.दोस्तों एक सांप दिन के 24 घंटे में से 16 घंटे तक केवल आराम ही करता है मतलब की एक सांप दिन के 16 घंटे केवल सोने में निकाल देता है।

14.दोस्तों आयरलैंड एक ऐसा देश है जहां पर एक भी सांप नहीं पाया जाता है ऐसा क्यों है इसका पता आप यहां पर क्लिक करके लगा सकते हैं।

15.अपने अक्सर सांप को सपेरे की धुन पर नाचते हुए देखा होगा लेकिन मैंने आपको पहले भी बता दिया है कि सांप के तो कान ही नहीं होते हैं इसीलिए उन्हें बीन की धुन सुनाई ही नहीं देती है तो भी फिर वो बीन की धुन पर कैसे नाचते हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सांप बीन की धुन पर नहीं नाचते हैं बल्कि अपने अक्सर देखा होगा कि सपेरा अक्सर सांपों को जगह-जगह स्पर्श करता है जिससे कि इरिटेट होकर सांप इधर-उधर फन मारता है और उसे ही आप नाचना समझ लेते हैं |

16.दोस्तों बहुत बार दो सर वाले सांपों की प्रजातियां भी देखी गई है और इसमें सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि ये दोनों ही सर खाने के लिए आपस में एक दूसरे से भी लड़ते हैं।

Snake Facts In Hindi: सांपों के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य

वैसे आप यहां पर क्लिक करके पक्षियों के बारे में और भी मजेदार तथ्य जान सकते हैं |

17.दोस्तों आप एक सांप को चाहकर भी पाल नहीं सकते हैं क्योंकि एक सांप इंसानों की भावनाओं को नहीं समझ सकता है जिस प्रकार की कुत्ते इंसानों की भावनाओं को समझ सकते हैं यानी कि आप एक सांप को चाहे कितनी भी ट्रेनिंग दे दो उसे आप नियंत्रित नहीं कर सकते हैं।

18.दोस्तों विश्व की 70% सांप की प्रजातियां ऐसी प्रजातियां हैं जो की अंडे देती हैं बाकी बच्ची 30% प्रजातियां ही केवल बच्चा पैदा कर सकती है।

19.दोस्तों किंग कोबरा सांप को सांपों का राजा भी बोला जाता है वही सांप का वैज्ञानिक नाम सेरपेंट्स ( Serpentes ) होता है |

Snake Facts In Hindi: सांपों के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य

वैसे आप यहां पर क्लिक करके जानवरों के बारे में और भी मजेदार तथ्य जान सकते हैं |

20.दोस्तों बहुत सारी रिपोर्ट्स में ये बात भी साफ हुई है कि सांप की प्रजातियां हमारी धरती पर डायनासोर के काल के समय से ही है और अक्सर वैज्ञानिकों को धरती के नीचे बड़े-बड़े सांप भी मिलते हैं जो की डायनासोर के काल के समय हुआ करते थे।

21.दोस्तों अपने सांप को कभी-कभी नाग पंचमी पर दूध पीते हुये भी देखा होगा लेकिन आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं की सांप कभी भी दूध नहीं पीता है क्योंकि दूध सांपों के लिए बिल्कुल जहर की तरह काम करता है और अगर कोई सांप दूध पीता है तो उसकी कुछ ही देर बाद उस सांप की मौत हो जाती है क्योंकि दूध पीने से सांप के शरीर में रासायनिक प्रतिक्रिया होने लगती है.

जो कि उसकी मौत का कारण बनती है और आपने जिस सांप को दूध पीते हुए देखा होगा या तो वो काफी ज्यादा प्यासा होता हैं या वो काफी ज्यादा भुखा होता हैं इसी वजह से वो दूध को पानी समझकर पीता हैं और आपने अक्सर किसी नॉर्मल सांप को दूध पीते हुए नहीं देखा होगा बल्कि सपेरे जो सांप पालते हैं उन्हें ही दूध पीते हुए देखा होगा जो कि कुछ पैसों के लिए उन्हें पहले काफी दिनों तक भूखा प्यासा रखते हैं |

22.दोस्तों एक रिपोर्ट में ये बात साफ हुई है कि हर साल करीब 46,000 के करीब लोग केवल सांपों के काटने से ही भारत में मर जाते हैं हालांकि ये सरकारी आंकड़ा नहीं है सरकारी आंकड़ा केवल 20,000 का है।

वैसे आप यहां पर क्लिक करके दुनिया के सबसे निडर जानव के बारे में भी तथ्य जान सकते हैं |

23.दोस्तों कुछ सांप 2 साल से भी ज्यादा दिनों तक बिना खाना खा रह सकते हैं हालांकि ये प्रजातियां काफी विशिष्ट होती है।

Snake Facts In Hindi: सांपों के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य

24.दोस्तों अपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि जब कोई व्यक्ति किसी सांप को मार देता है तो उस सांप की आंखों में उस व्यक्ति की फोटो छप जाती है बिल्कुल कैमरे की तरह और दूसरा सांप इस फोटो को देखकर उस व्यक्ति की पहचान करके उससे बदला लेता है उसे मार देता है…

लेकिन इसका वास्तविकता में कोई भी वजूद नहीं है क्योंकि वास्तविकता में सांप की आंखों में कोई कैमरा नहीं होता है जिसकी वजह से वो फोटो क्लिक कर पाए और ना ही सांपों में इतनी बुद्धि होती है कि वो अपने साथी की मौत का बदला किसी से ले सके क्योंकि अगर सांपों में इतनी ही बुद्धि होती तो उन्हें हम घर पर ही पाल सकते थे।

25.दोस्तों अपने अक्सर उड़ने वाले सांपों के बारे में सुन लिया होगा लेकिन ये बात सही नहीं है सांप कभी भी उड़ नहीं सकते हैं हालांकि कुछ ऐसी सांपों की प्रजातियां जरूर पाई जाती हैं जो कि कई मीटर की ऊंचाई तक उछल कर दूसरी जगह गिर सकती है जिन्हें शायद कुछ लोग उड़ने वाले सांप बोलना पसंद करते हैं।

वैसे आप यहां पर क्लिक करके एक ऐसे देश के बारे में जान सकते हैं जहां पर एक भी पेड़ नहीं है |

26.दोस्तों सांपों के पैर नहीं होते हैं लेकिन ऐसा बोला जाता है कि आज से करीब 70 मिलियन वर्ष पहले सांपों के पैर हुआ करते थे लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है अभी ये बोल पाना थोड़ा मुश्किल है |

27.दोस्तों सांपों की नाक नहीं होती है बल्कि ये किसी भी चीज की गंध का पता अपनी जीभ से लगते हैं और उसी गंध की दिशा में ये अपनी जीभ के द्वारा जाते है और इसी वजह से सांप अक्सर हर 2 सेकंड के अंदर अपनी जीभ को बाहर निकालते रहते हैं ताकि ये गंध का पता लगा सके और उसके हिसाब से चल सके |

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- Nirwan Bhai

28.दोस्तों सांपों की देखने की क्षमता काफी ज्यादा बेहतरीन मानी जाती है |

29.दोस्तों सांप अक्षर गर्म जगह में ही ज्यादातर पाए जाते हैं क्योंकि ठंड की वजह से सांपों का शरीर अकड़ जाता है और उनका शरीर काम करना बंद कर देता है और अपने शरीर में फुर्ती बनाए रखने के लिए ही सांप अक्सर गर्म जगह की तलाश करते हैं |

वैसे आप यहां पर क्लिक करके ये जान सकते हैं कि बाघ और चीता में कौन ज्यादा ताकतवर है |

30.दोस्तों एक सांप कभी भी अपना घर नहीं बनता है यानी कि अपना बिल नहीं बनाता है ये अक्सर चूहे के बिल में ही रहता है।

31.ब्लैक माम्बो स्नेक (Black Mamba) का जहर इतना ज्यादा खतरनाक होता है कि इसके काटने से 95% लोगों की मौत तुरंत हो जाती है केवल 5% ही ऐसे लोग होते हैं जिनकी जान बड़ी मुश्किलों से बच पाती है।

Snake Facts In Hindi: सांपों के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य

32.एक सांप साल में दो से तीन बार अपनी केंचुली बदल सकता है हालांकि ये हर प्रजाति के साथ के लिए अलग-अलग होती है यानी कि हर प्रजाति का सांप अलग-अलग समय पर अपनी कैच वाली बदलता है जब उनकी केचुली गंदी हो जाती है या फिर उस पर कीटाणु पैदा हो जाते हैं तब।

33.दोस्तों इस धरती पर जितनी भी सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैं उसमें से 20% सांपों की प्रजातियां ही ऐसी है जो कि जहरीली है बाकी बच्ची 80% प्रजातियां जहरीली नहीं होती है।

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आसा करता हूं कि आपको सांपों के बारे में ये मजेदार तथ्य जरूर पसंद आए होगे मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल और आसान भाषा में सांपों के बारे में मजेदार फैक्ट्स बताए हैं इसीलिए अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी बहुत ही अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें |

Leave a comment