Top 25+ Psychology Facts In Hindi 2024 | हैरान करने वाले मनोवैज्ञानिक रोचक तथ्य

दोस्तों मनोविज्ञान विज्ञान ( Psychology ) विज्ञान की एक ऐसी शाखा होती है जिससे की किसी व्यक्ति के दिमाक में क्या चल रहा है इसका पता लगाया जा सकता है यानी की केवल व्यक्ति के व्यवहार को देखकर ही उसके दिमाक में क्या चल रहा इसका पता मनोविज्ञान विज्ञान से लगया जा सकता है जैसे की उस व्यक्ति का व्यवहार कैसा है वह हमारे बारे में क्या सोच रखता है और वह क्या सोच रहा है क्या वह परेशान है या फिर खुश है इन सब बातों की जानकारी हमे मनोविज्ञान विज्ञान ( Psychology ) से ही मिलती है तो चलिए आज की इस पोस्ट में मनोविज्ञान विज्ञान के ऐसे की amazing facts के बारे में जानते है |

Top 25+ Psychology Facts In Hindi 2024

1.साइकोलॉजी कहती है कि जब लोग देखते हैं कि आप उनके बिना भी बेहतर कर रहे हैं तो वो लोग जो आपको छोड़ गए थे वो आपको हर हाल मे आपके पास वापस पाना चाहते हैं।

2.दोस्तों साइकोलॉजी के अनुसार सोते समय जो व्यक्ति आपको सबसे ज्यादा याद आता है उससे आप या तो बहुत ज्यादा प्यार करते हैं या फिर बेहद नफरत करते हैं।

Top 25+ Psychology Facts In Hindi 2023

3.दोस्तों साइकोलॉजी के अनुसार अगर कोई व्यक्ति छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाता है तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति को आपके साथ और आपके प्यार की सख्त जरूरत है ।

4.दोस्तों साइकोलॉजी के अनुसार दिल टूटता या फिर प्यार में धोखा खाने वाले व्यक्ति की मरने की संभावना बहुत ज्यादा होती है इसे स्ट्रेस कार्डियोमायोपैथी कहा जाता है।

5.साइकोलॉजी कहती हैं की इंसान हंसता तो सबके सामने हैं लेकिन रोता उसी व्यक्ति के सामने है जिस पर वह सबसे ज्यादा भरोसा करता है या फिर जिस व्यक्ति से बहुत ज्यादा प्यार करता है।

Top 25+ Psychology Facts In Hindi 2023

6.दोस्तों साइकोलॉजी कहती है कि इस पूरी दुनिया में 85% लोग रात को सोते समय सबसे पहले यह बात सोचते हैं कि वो अपने जीवन में करना क्या चाहते हैं।

7.साइकोलॉजी कहती है कि यदि आपको यह जानना है कि सामने वाला व्यक्ति आपको पसंद करता है या नहीं तो बस आपको एक सिंपल सी ट्रिक अपनानी है आपको सामने वाले व्यक्ति को हंसाने की कोशिश करनी है यदि सामने वाला व्यक्ति आसानी से हंस देता है तो वह आपको पसंद करता है अगर वह नहीं हंसता तो इसका मतलब है कि सामने वाला व्यक्ति आपको पसंद नहीं करता है।

8.साइकोलॉजी कहती है कि यदि दो इंसान बहुत समय तक एक दूसरे के साथ साथ रहने लगते हैं तो उस दौरान उन दोनों के दिमागी रिलेशनशिप बहुत मजबूत हो जाते हैं और कभी-कभी वह एक ही समय में समान शब्द बोल देते हैं ।

9.अगर आप किसी इंसान के बारे में बहुत ज्यादा सोच रहे हैं तो इसका मतलब है कि सामने वाला व्यक्ति भी उसी वक्त आपके बारे में सोच रहा है ।

Top 25+ Psychology Facts In Hindi 2023

10.साइकोलॉजी कहती है कि माफी मांगने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप गलत हैं और दूसरा सही है इसका मतलब यह है कि आपको अपने ईगो से ज्यादा सामने वाले व्यक्ति से संबंध की परवाह है।

11.साइकोलॉजी कहती है कि किसी भी व्यक्ति से जलन की भावना रखने से हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है।

12.साइकोलॉजी के अनुसार मनुष्य का दिमाग दिन के मुकाबले रात में ज्यादा चलता है और अगर आप रात को दिमाग से संबंधित कोई काम करते हैं तो ज्यादा चांसेस है कि आप अपने काम में ज्यादा ध्यान लगा सकते हैं।

13.साइकोलॉजी के अनुसार जब आप किसी व्यक्ति को बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं तब आपको हर चीज इरिटेशनल और बेकार लगने लगती है।

14.साइकोलॉजी के अनुसार छोटी-छोटी बातों पर रोने वाले लोग दिल के बहुत ज्यादा साफ होते हैं और वह सच्चे दिल से रिश्तो को निभाते भी हैं।

15.साइकोलॉजी के अनुसार छोटी-छोटी बातों पर हंसने वाले लोग अंदर से बहुत ज्यादा अकेले होते हैं और उनमें ज्यादातर वो लोग होते हैं जो कि अपने प्यार में धोखा खाए हुए होते हैं।

Top 25+ Psychology Facts In Hindi 2023

16.जो लोग अपने प्रियजनों के सामने अपने फोन की स्क्रीन को नीचे कर लेते हैं तो सामने वाले व्यक्ति को समझ जाना चाहिए कि उस व्यक्ति के मन में खोट है।

17.साइकोलॉजी कहती है कि किसी व्यक्ति के साथ लगातार देर तक बात करने से हमें उस व्यक्ति से अट्रैक्शन होने लगती है और 80% से ज्यादा लोग इसे प्यार समझने लगते हैं फिर उनका दिल टूटता है।

18.साइकोलॉजी कहती है कि जिन महिलाओं के पुरुष मित्र होते हैं उनकी जिंदगी में टेंशन बहुत ज्यादा कम होती है और उनकी जिंदगी बहुत ज्यादा बेहतरीन बितती है।

19.साइकोलॉजी के अनुसार अगर आप किसी व्यक्ति से सच में क्रश हैं तो आपके लिए उस व्यक्ति से झूठ बोलना लगभग इंपॉसिबल बन जाता है।

20.साइकोलॉजी के अनुसार अगर आप सिंगल हैं तो आपको हैप्पी कपल ज्यादा खुश नजर आएंगे लेकिन वहीं अगर आप किसी व्यक्ति से रिलेशनशिप में आ जाते हैं तो आपको सिंगल लोग ज्यादा पसंद आने लगते हैं।

21.साइकोलॉजी के अनुसार जो लोग दिखावा करते हैं कि जैसे उनको किसी भी व्यक्ति की कोई परवाह नहीं है वास्तव में यह वही लोग होते हैं जो कि सबकी दिल से प्रवाह करते हैं।

22.साइकोलॉजी के अनुसार यदि आप एक ऐसे व्यक्ति से हाथ मिलाते हैं जिससे आप अपने सच्चे दिल से प्यार करते हो तो यह आपके शरीर के दर्द के साथ-साथ आपके शरीर के डर और तनाव को भी कम करने में मदद कर सकता है।

Top 25+ Psychology Facts In Hindi 2023

23.साइकोलॉजी के अनुसार आप अपने आप को सपने में कभी भी सोता हुआ नहीं देख सकते हैं आप अपने आप को सपने में दौड़ता खेलता और डरता हुआ ही देख सकते हैं लेकिन कभी भी सोता हुआ नहीं देख सकते है।

24.साइकोलॉजी के अनुसार 79% लोग रात को सोते समय अपने बीते हुए कल के बारे में सोचते हैं।

25.आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें सुंदर लड़कियों से डर लगता है उनके इस डर को caligynephobia कहते हैं।

26.एक रिपोर्ट के अनुसार 75% लोग सो कर उठने के बाद दोबारा सो जाते हैं और उनमें से ज्यादातर वो लोग होते हैं जो कि अपना सपना पूरा करने के लिए ऐसा कार्य करते हैं |

आपको ये पोस्ट भी जरुर पढ़नी चाहिए:

Top 50+ Amazing Facts In Hindi

दुनिया का सबसे भुतिया रेलवे स्टेशन

FAQ

Ques: 1 साइकोलॉजी फैक्ट क्या होता है ?

Ans: मनोविज्ञान विज्ञान ( Psychology ) विज्ञान की एक ऐसी शाखा होती है जिससे किसी व्यक्ति के दिमाक में क्या चल रहा है इसका पता लगाया जा सकता है यानी की केवल व्यक्ति के व्यवहार को देखकर ही उसके दिमाक में क्या चल रहा इसका पता मनोविज्ञान विज्ञान से लगया जा सकता है |

Ques: 2 साइकोलॉजी के अनुसार आदमी क्या सोचता है ?

Ans: साइकोलॉजी के अनुसार हमारा दिमाग उन लोगो से ज्यादा अट्रेक होता है जो हमे इग्नोर करते है और साइकोलॉजी के अनुसार जब हम की व्यक्ति के बारे में बहुत ज्यादा सोचते है तो सामने वाले व्यक्ति भी उसी पल हमारे बारे में सोच रहा होता है |

Ques: 3 साइकोलॉजी का दूसरा नाम क्या है ?

Ans: साइकोलॉजी को मनोविज्ञान विज्ञान भी बोला जाता है जो की विज्ञान की एक ऐसी शाखा होती है जिससे किसी व्यक्ति के दिमाक में क्या चल रहा है इसका पता लगाया जाता है |

Ques: 4 साइकोलॉजी के संस्थापक कौन है ?

Ans: दोस्तों साइकोलॉजी के संस्थापक सिग्मंड फ्रायड को माना जाता है जो ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले थे |

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आसा करता हूँ की आपको ये Top Psychological Facts की जानकारी जरुर पसंद आई होगी इसीलिए प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर जरुर करे |