दोस्तों पानी के बिना व्यक्ति के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है क्योंकि पानी जीवन की मूलभूत इकाई है क्योंकि पानी सिंचाई से लेकर हमारे पीने तक हमारी हर एक जरूरत को पूरी करता है इसीलिए पानी का हमारी जिंदगी में एक बहुत बड़ा रोल है और दोस्तों इसी पानी का अपव्यय होने से रोकने के लिए हमारी दुनिया में बहुत बड़े-बड़े बांध बनाए गए हैं….
जो कि हर एक देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि यह बड़े-बड़े बांध लोगों को सिंचाई के लिए पानी तो प्रदान करते ही हैं साथ-साथ यह सरकार के लिए भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जो की बिजली बनाने का काम करते हैं और दोस्तों हमारी इस दुनिया में इतने बड़े-बड़े बांध भी मौजूद हैं जिनके बारे में आप कल्पना तक भी नहीं कर सकते हैं..
तो चलिए आज की इस मजेदार पोस्ट में हम जानते हैं दुनिया के कुछ ऐसे ही सबसे बड़े पांच बांधों के बारे में जिनके बारे में शायद ही आपने आज तक कभी सुना होगा तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत |
Top 5 Largest Dam In The World
थ्री गोर्जेस डैम
दोस्तों यह बांध दुनिया का सबसे बड़ा बांध है जो कि चीन में स्थित है ये बांध चीन के हुबेई प्रांत के यिचांग के पश्चिम में यांग्त्ज़ी नदी बना हुआ है इस बांध का निर्माण कार्य 1994 में आधिकारिक रूप से शुरू हुआ था और यह बांध लगभग 2006 में पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया था यह बांध 2,335 मीटर यानी की 7,660 फीट लंबा है और इसकी ऊंचाई 185 मी. यानी की 607 फीट है.
और यह बांध करीबन 22,500 मेगावाट की जल विद्युत पैदा करने की क्षमता रखता है इस बांध को बनाने की लागत करीबन 31.765 बिलियन अमेरिकन डॉलर आई थी और दोस्तों ऐसा भी बोला जाता है कि इस बांध के निर्माण की वजह से पृथ्वी की गतिविधि हो गई है |
Note:-
आप यहां पर क्लिक करके एक बारिश करने वाले पेड़ के बारे में भी जान सकते हैं |
करीबा बांध
दोस्तों यह बांध जाम्बेजी नदी पर बना हुआ है जो की मेहराबदार बांध है जिसका निर्माण कार्य 6 नवंबर 1956 में शुरू हुआ था और इसका पूरा निर्माण कार्य 1959 में पूरा हुआ था यह बांध 420 फीट ऊंचा है और 1899 फीट लंबा है और इस बांध से एक करीबा झील भी बनती है इस बांध का उपयोग जल बिजली बनाने में किया जाता है क्योंकि यह बांध हर साल लगभग 6,700,000,000 किलोवाट घंटे बिजली बनाता है और यह बांध जाम्बिया और जिंबॉब्वे के बीच में स्थित है |
Note:-
वैसे आप यहां पर क्लिक करके दुनिया की 5 सबसे रहस्यमई झीलो के बारे में भी जान सकते हैं |
ब्रात्स्क बांध
दोस्तो यह बांध रूस में स्थित है यह बांध रुस की अंगारा नदी पर बना हुआ है जो की 410 फीट यानी की 125 मीटर ऊंचा है और इस बांध का शिखर 14,488 फीट चौड़ा है यानी की 4,417 मीटर चौड़ा है इस बांध का निर्माणकार्य साल 1954 में जाकर शुरू हुआ था और साल 1967 में जाकर पूरा हुआ था और इस बांध का उद्घाटन साल 1967 में किया गया था.
इस बांध का निर्माणकार्य भी विशेष रूप से बिजली उत्पादन के लिए ही किया गया है और इस बांध को ब्रात्स्क हाइड्रोलिक पावर स्टेशन के रूप में भी जाना जाता है और इस बांध की जल भंडारण क्षमता लगभग 169.27 क्यूबिक किलोमीटर है |
Note:-
वैसे आप यहां पर क्लिक करके दुनिया के सबसे गरीब देश के बारे में भी जान सकते हैं |
अकोसोम्बो बांध
दोस्तों यह बांध पश्चिमी अफ्रीका देश के घाना में स्थित है जो कि वहां के लिए एक महत्वपूर्ण बांध है यह बांध वोल्टा नदी पर अकोसोम्बो नामक स्थान पर स्थित है इस बांध का निर्माण कार्य साल 1961 में शुरू हुआ था और साल 1965 में जाकर पूरा हुआ था और इस बांध का उद्देश्य जल विद्युत उत्पादन करना था और इस बांध को देश की विद्युतीय उत्पादन क्षमता का लगभग 70% हिस्सा माना जाता है.
और अगर बात की जाए इस बांध की ऊंचाई की तो इस बांध की ऊंचाई लगभग 134 मीटर यानी की 440 फीट और इसकी लंबाई 700 मीटर यानी की 2,300 फिट है और इस बांध की जल भंडारण क्षमता 148 क्यूबिक किलोमीटर है |
Note:-
आप यहां पर क्लिक करके एक ऐसे देश के बारे में जान सकते हैं जहां पर एक भी पेड़ नहीं है |
डैनियल जॉनसन बांध
दोस्तों इस बांध को पहले मैनिक-5 बांध के नाम से भी जाना जाता था जोकि कनाडा की क्यूबेक प्रांत में स्थित है यह बांध नैनिकैगन नदी पर बना हुआ है इस बांध का निर्माण कार्य साल 1959 में शुरू हुआ था और साल 1968 में जाकर पूरा हुआ था इस बांध का भी उद्देश्य जल विद्युत उत्पादन करना था इस बांध की ऊंचाई लगभग 214 मीटर यानी की 702 फ़िट और लंबाई 1,310 मीटर यानी की 4,297 फिट है जो की कनाडा देश की एक महत्वपूर्ण संरचना है |
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale
Note:-
वैसे आप यहां पर क्लिक करके कनाडा के बारे में और भी गजब के फैक्ट जान सकते हैं |
निष्कर्ष
दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको यह मजेदार जानकारी जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल और आसान भाषा में दुनिया के पाँच सबसे बड़े बांधों के बारे में बताया है इसीलिए अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी बहुत भी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को एक बार अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |