दोस्तों आपने हमेशा ही पुलिसवालों को खाकी वर्दी के अंदर देखा होगा क्योंकि भारत में चाहे कौन सा भी जिला हो या राज्य हो सभी में खाकी रंग की ही वर्दी पुलिसवालों को पहननी पड़ती है और इसी के साथ ही भारतीय पुलिस वाले जो भी चीज अपने पास रखते हैं जैसे की स्वेटर और कोर्ट वो सभी भी खाकी रंग के ही रखते हैं |
लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि कोलकाता पुलिस के साथ ऐसा नहीं होता है कोलकाता पुलिस खाकी रंग की वर्दी के बजाज सफेद रंग की ही वर्दी पहनती है लेकिन यहां पर सवाल ये हैं की कोलकाता पुलिस सफेद रंग की वर्दी ही क्यों पहनती है खाकी रंग की वर्दी क्यों नहीं पहनती है तो दोस्तों चलिए आज की पोस्ट में जानते हैं कि कोलकाता पुलिस खाकी रंग की वर्दी ही हमेशा क्यों पहनती है तो राम-राम दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत।
क्यों पहनती है कोलकाता पुलिस सफ़ेद रंग की वर्दी
दोस्तों भारत की प्रत्येक राज्य की पुलिस खाकी रंग की ही वर्दी पहनती है लेकिन कोलकाता भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां पर पुलिस खाकी रंग की वर्दी की बजाय सफेद रंग की वर्दी पहनती है जिसमें पुलिसवालों की पेंट भी सफेद होती है तो उनकी शर्ट भी सफेद होती है लेकिन कोलकाता पुलिस सफेद रंग की ही वर्दी क्यों पहनती है तो दोस्तों इसके पीछे निम्न कारण है।
समुद्र से सटीक होना
दोस्तों कोलकाता शहर समुद्र के किनारे बसा होने की वजह से यहां की जलवायु उष्णकटिबंधीय आर्द्र-शुष्क है जिसकी वजह से कोलकाता में हमेशा गर्मी गिरती रहती है और यहां की जलवायु में हमेशा नमी रहती है इसीलिए कोलकाता में ज्यादा गर्मी गिरती हैं और ज्यादा गर्मी गिरने की वजह से ही यहां की पुलिस सफेद रंग की वर्दी पहनती है |
क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं कि सफेद रंग प्रकाश की किरणों को बहुत ज्यादा मात्रा में परावर्तित करता है जिसकी वजह से सफेद कपड़ो में गर्मी नहीं लगती है और पुलिसवालों को हमेशा ही दौड़ भाग वाला काम करना पड़ता है जिसकी वजह से उन्हें गर्मी ज्यादा लगती है इसीलिए कोलकाता पुलिस अपने आप को गर्मी से बचने के लिए सफेद रंग की ड्रेस पहनती है क्योंकि सफेद रंग की ड्रेस पहनने से कोलकाता की अर्ध शुष्क जलवायु की नमी से गर्मी का एहसास कम होता है।
अंग्रेजों की ड्रेस होना
दोस्तों जब भारत अंग्रेजों का गुलाम हुआ करता था तब भारत की पुलिस की ड्रेस सफेद रंग की हुआ करती थी लेकिन सफेद रंग की वर्दी में दिक्कत यह थी कि यह काफी जल्दी खराब हो जाती थी और गंदी भी हो जाती थी इसीलिए इसे धोने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था….
इसी वजह से अंग्रेजों ने पुलिस की ड्रेस को 1847 में खाकी रंग का कर दिया जिसकी वजह से पुलिस की ड्रेस कम गंदी होती थी लेकिन उस समय कोलकाता में काफी गर्मी गिरती थी और इसी वजह से वहां की पुलिस ने खाकी ड्रेस को अपनाने से मना कर दिया और उस समय अंग्रेजों ने भी कोलकाता पुलिस की बात मान ली और उन्हें सफेद ड्रेस पहनने की इजाजत दे दी और तब से लेकर आज तक कोलकाता पुलिस हमेशा सफेद रंग की ही ड्रेस पहनती है यानी कि हम बोल सकते हैं कि कोलकाता पुलिस का सफेद रंग की ड्रेस पहनना अंग्रेजों की ही देन है।
ट्रेन के आखिरी डिब्बे में क्रॉस का निशान क्यों होता है:- Click Here
अन्य कारण
दोस्तों कोलकाता पुलिस की सफेद रंग की वर्दी पहनने का तो सबसे बड़ा कारण गर्मी से बचना है हालांकि कोलकाता पुलिस ब्रिटिश ड्रेस को फॉलो करती है इसीलिए कोलकाता पुलिस ब्रिटिश काल से ही ये सफेद ड्रेस पहनती हुई आ रही है जिससे कि कोलकाता पुलिस की छवि पूरे भारत में सबसे अलग है और ड्रेस अलग होने की वजह से कोलकाता पुलिस सबसे अलग दिखाई देती है और कोलकाता पुलिस का मानना है कि सफेद रंग शांति और एक बेहतरीन चरित्र वाले व्यक्ति की पहचान होती है इसीलिए कोलकाता पुलिस ने अभी तक अपनी ड्रेस को सफेद रंग का ही रखा है ताकि उनके चरित्र पर कोई भी उंगली ना उठा सके।
जब बच्चा पैदा होता है तो वह क्यों रोता है:- Click Here
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale
FAQ
Ques: 1 कोलकाता पुलिस की वर्दी का रंग क्या होता है?
Ans: कोलकाता शहर समुद्र के किनारे बसा होने की वजह से यहां की जलवायु उष्णकटिबंधीय आर्द्र-शुष्क जलवायु है और यहां की जलवायु में हमेशा नमी रहती है इसीलिए कोलकाता में ज्यादा गर्मी गिरती हैं और ज्यादा गर्मी गिरने की वजह से ही यहां की पुलिस सफेद रंग की वर्दी पहनती है |
Ques: 2 पुलिस की वर्दी का रंग खाकी ही क्यों होता है?
Ans: दोस्तों खाकी रंग धुल और मिट्टी की वजह से बहुत की कम गंदा होता है और खाकी रंग अपने आप में ही काफी अलग भी है इसी वजह से ही पुलिस की वर्दी खाकी रंग की होती है |
निष्कर्ष
खैर दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको ये कोलकाता पुलिस के बारे में जानकारी जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट( कोलकाता पुलिस सफेद वर्दी क्यों पहनती है ) के अंदर कारण सहित यह बताया है कि कोलकाता पुलिस खाकी रंग की वर्दी को छोड़कर सफेद रंग की वर्दी ही क्यों पहनती है इसीलिए अगर आपको यह पोस्ट थोड़ी बहुत ही अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें |

मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |