बाघ और चीता की लड़ाई में कौन जीतेगा: चीता और बाघ में क्या अंतर होता है

चीता इस धरती का सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर है और एक बाघ शेर से भी ज्यादा खतरनाक और शेर से भी ज्यादा फुर्तीला जानवर है जिसका खोफ एक शेर को भी लगता है और ये दोनों ही जानवर दिखने भी बहुत ही ज्यादा खतरनाख लगते है और अपनी अपनी जगह दोनों ही जानवर बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली है तो चलिए आज की इस पोस्ट में जानते हैं की टाइगर और चीता में से कौन सा जानवर ज्यादा ताकतवर है और अगर दोनों की लड़ाई होती है तो कौन-सा किसको धूल चटाएगा और दोनों में क्या अंतर होता है |

चीता और बाघ में कौन ज्यादा ताकतवर है?

दोनों की शारीरिक बनावट के आधार पर दोनों में से कौनसा ज्यादा शक्तिशाली है

दोस्तों सबसे पहले हम बात करें शारीरिक बनावट की तो चीता एक दुबले पतले शरीर वाला और एक छोटे कद वाला जानवर होता है वही एक बाघ भारी-भरकम शरीर वाला और शेर को भी धूल चटा सकने वाला जानवर होता है.

जो कि शेर से भी ज्यादा फुर्तीला और शेर से भी ज्यादा खूंखार जानवर होता है यानी की शारीरिक बनावट के आधार पर एक बाघ ज्यादा शक्तिशाली होता है |

चीता और बाघ में कौन ज्यादा शक्तिशाली है: चीता और बाघ में क्या अंतर होता है

चीता और बाघ में अंतर

दोस्तों वैसे तो चीता और बाघ दोनों ही जानवरों को देखकर आप आसानी से समझ सकते हैं कि कौन सा जानवर बाघ है और कौन सा जानवर चीता है लेकिन फिर भी आपको पता होना चाहिए कि चीता एक छोटे सिर वाला जानवर होता है जिसके मुंह के ऊपर आंखों के पास एक आंसुओं की रेखा होती है वही बाघ भारी-भरकम शरीर वाला और लंबे कद वाला जानवर होता है जिसकी आंखों के पास कोई भी आंसू की रेखा नहीं होती है जो कि चीता से ज्यादा खूंखार दिखाई देता है |

दोनों के शिकार करने की अंदाज के आधार पर को ज्यादा शक्तिशाली है

दोस्तों चीता दुबले पतले शरीर वाला जानवर होने की वजह से यह अपना शिकार भी बीच के जानवरों या फिर छोटे जानवरों को बनाता है ( जैसे कि बंदर खरगोश जंगली सूअर ) वही एक चीता जेब्रा को भी अपने शिकार बनाने का हौसला रखता है और चीता बिल्ली प्रजाति का एकमात्र ऐसा जानवर है जो कि अपना शिकार दिन के समय में करता है बाकी बिल्ली प्रजाति के सभी जानवर अपना शिकार रात के समय में करते हैं और एक चीता अपना शिकार घात लगाकर नहीं करता है बल्कि चीता अपने शिकार को दौड़कर पकड़ता है क्योंकि चीता दुनिया का सबसे तेज दोड़ने वाला जानवर होता है |

क्योंकि एक चीता की शिकार के समय स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी ज्यादा होती है और इसे धरती का सबसे तेज गति से दौड़ने वाला जानवर माना जाता है लेकिन दोस्तों हैरानी की बात यह है कि एक चीता महज 3 सेकेंड के अंदर ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है जो कि किसी भी जानवर के लिए 3 सेकेंड के अंदर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ पाना नामुमकिन है।

चीता और बाघ में कौन ज्यादा शक्तिशाली है: चीता और बाघ में क्या अंतर होता है

वही बाघ भारी-भरकम शरीर वाला जानवर होने की वजह से अपने शिकार को घात लगाकर करता है वैसे बाघ अपने शिकार को दौड़ कर भी पकड़ता है लेकिन उसकी दौड़ चीता से कम होती है क्योंकि भारी-भरकम शरीर होने की वजह से टाइगर केवल 49-65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही दौड़ सकता है और भारी-भरकम शरीर होने की वजह से ही एक बाघ बड़े जानवरों और बीच के जानवरों को अपना शिकार बनाता है

जैसे कि ( हिरण और मगरमच्छ ) वहीं अगर बाघ को शेर अकेला दिखाई दे देता है तो वह शेर को भी अपना शिकार बनाने में पीछे नहीं हटता है क्योंकि बाघ शेर से भी ज्यादा खतरनाक और खूंखार जानवर होता है ।

यानी कि कहने का मतलब यह है कि शिकार को करने के आधार पर भी एक बाघ बाजी मार लेता है वही दौड़ने के आधार पर एक चीता बाजी मार लेता है यानी कि दौड़ने के आधार पर चीता ज्यादा ताकतवर है वही शिकार करने में एक बाघ ज्यादा पावरफुल है।

दोनों के शिकार पकड़ने का तरीके आधार पर 

दोस्तों चीता इस धरती पर सबसे तेज स्पीड से दौड़ने की वजह से ही प्रसिद्ध है क्योंकि चीता को अपने शिकार को पकड़कर दबोचने की पावर बहुत ही ज्यादा कम होती है क्योंकि चीता के पंजे बहुत ही ज्यादा कमजोर होते हैं और वह सही तरह से अपनी पकड़ नहीं बना पाते हैं इसीलिए चीता अपने पंजों से किसी भी शिकार को सही तरह से नहीं पकड़ पाता है और अगर वह अपने पंजों से किसी शिकार को दबोच भी लेता है तो उसके छुड़ने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं

और इसी वजह से एक चीता पेड़ पर भी नहीं चढ सकता है लेकिन ज्यादा फुर्तीला होने की वजह से वह पेड़ के निचले हिस्से और डालियों पर चढ़ जाता है वही बाघ कि अपने शिकार को पकड़ने की पावर बहुत ज्यादा होती है क्योंकि अगर कोई शिकार एक बार बाघ के पंजे में फंस जाता है तो उसका बाघ के पंजों से छूट पाना नामुमकिन हो जाता है क्योंकि बाघ के पंजों की पकड़ बहुत ही ज्यादा होती है.

और आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि बाघ अपने शिकार को पकड़ने के मामले में एक शेर को भी हरा डालता है यानी कि शिकार को पकड़ने के मामले में एक बाघ बाजी मार लेता है यानी की शिकार को पकड़ने के मामले में एक बाघ ज्यादा शक्तिशाली है ।

विडियो भी देखे 

दोनों की लड़ाई हो तो कौन सा जानवर किस को धूल चटाएगा

जैसा कि आपको मैंने बताया कि चीता दुबले-पतले वह शरीर वाला जानवर होता है वही एक बाघ भारी भरकम शरीर वाला जानवर होता है इन दोनों में रफ्तार के हिसाब से एक चीता ज्यादा शक्तिशाली होता है वही अपने शिकार को पकड़ने के मामले में एक बाघ ज्यादा शक्तिशाली होता है,

और अगर बाघ और चीता दोनों की आपस में लड़ाई होती है तो बाघ के जीतने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं क्योंकि चीता केवल अपनी दौड़ की वजह से ही पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है इसकी ताकत और फुर्ती बाघ से कम होती है और इसी वजह से चीता हमेशा बाघ से दूरी बनाए रखता है.

क्योंकि अगर कभी इन दोनों की लड़ाई हो जाती है तो चीता का बाघ के भारी-भरकम शरीर और उसकी फुर्ती से बच पाना लगभग नामुमकिन हो जाता है वैसे तो चीता में भी काफी ज्यादा फुर्ती होती है लेकिन बाघ के सामने उसकी फुर्ती देर तक नहीं टिक पाती है और अगर चिता को बाघ एक बार अपना जबरदस्त पंजा मार दे तो चिता को  घायल होने से कोई भी नहीं बचा सकता है यानी कि अगर दोनों की लड़ाई होती है.

तो जाहिर सी बात है कि बाघ ही जीतेगा क्योंकि बाघ शेर से ज्यादा शक्तिशाली है और चीता से भी ज्यादा शक्तिशाली है।

FAQ

Ques: 1 सबसे मजबूत बाघ या चीता कौन सा है?

Ans: चीता और बाघ में से एक बाघ ज्यादा मजबूत और ज्यादा शक्तिशाली होता है क्योंकि चीता केवल अपने दौड़ने की पावर की वजह से ही पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है वही एक बाघ भारी भरकम शरीर का और शेर को भी धूल चटा सकने वाला जानवर होता है जिसका खोफ एक शेर को भी लगता है |

Ques: 2 चीता में कितनी ताकत होती है?

Ans: दोस्तों एक चीता इस धरती पर सबसे तेज गति से दौड़ने वाला जानवर है जो कि महज 3 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है वहीं किसी भी दूसरे जानवर के लिए इतनी रफ्तार इतने कम समय में पकड़ पाना नामुमकिन है |

Ques: 3 क्या चीता को टाइगर कहा जाता है?

Ans: नहीं दोस्तों चीता को कभी भी टाइगर नहीं कहा जा सकता है क्योंकि चीता अलग जानवर होता है और टाइगर एक अलग जानवर होता है चीता एक दुबले पतले शरीर वाला और इस धरती का सबसे तेज गति से दौड़ने वाला जानवर है वही एक बाघ भारी-भरकम शरीर वाला और एक खूंखार जानवर होता है वहीं चीता के शरीर पर काले धब्बे और आंखों के पास आंसुओं की रेखा होती है वही बाघ की आंखों के पास कोई भी आंसुओं की रेखा नहीं होती है |

Ques: 4 क्या चीता शेर से तेज होता है?
Ans: हां दोस्तों एक चीता शेर से तेज गति से दौड़ने वाला जानवर है चीता शेर से ही नहीं बल्कि इस धरती पर सबसे तेज गति से दौड़ने वाला जानवर है जो कि महज 3 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है जिसकी हाई स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे होती है |
Ques: 5 चीता और बाघ में क्या अंतर है?

Ans: दोस्तों चीता एक दुबले पतले शरीर वाला जानवर होता है वही एक बाघ भारी भरकम शरीर वाला जानवर होता है और चीता की आंखों के पास एक आंसुओं की रेखा होती है और उसके शरीर पर काफी काले रंग के चक्के होते वही एक बाघ की आंसू के पास कोई भी आंसुओं की रेखा नहीं होती है और एक बाघ के सिर पर धारियां होती हैं और बाघ दिखने में चीता से ज्यादा खतरनाक और खूंखार लगता है |

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आसा करता हूँ की आपको ये चीता और बाघ के बारे में गजब की जानकारी जरुर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बहुत ही ज्यादा सरल भाषा में चीता और बाघ के बारे में बताया है की कौन सा जानवर कैसे ज्यादा ताकतवर है इसलिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर जरुर करे |

2 thoughts on “बाघ और चीता की लड़ाई में कौन जीतेगा: चीता और बाघ में क्या अंतर होता है”

Leave a comment