भारत में घर पर टाइगर कैसे पाले, भारत में घर पर बाघ पालने से पहले जान लो ये बातें

दोस्तों बाघ शेर से भी ज्यादा खतरनाक और खूंखार जानवर होता है जिसका ख़ौफ शेर को भी लगता है हालांकि शेर जंगल का राजा होता है जो कि हमेशा झुंड में रहता है लेकिन वही एक बाघ जंगल का राजा तो नहीं है लेकिन राजा से कम भी नहीं है हालांकि टाइगर अपनी ताकत के दम पर अकेला रहना पसंद करता है और अकेला ही शिकार करता है और अपनी ताकत के दम पर ये बड़े से बड़े जानवर को बड़ी आसानी से मार सकता है.

और खत्म करने की क्षमता रखता है और इसे बंधन में रहना तो बिल्कुल भी पसंद नहीं है क्योंकि यह हमेशा अपने खुले इलाके में अकेला रहता है और दूसरे जानवरों को अपने इलाके में भटकने तक नहीं देता है क्योंकि यह अपने इलाके में पेड़ पौधों पर पेशाब करता हैं ताकि कोई भी दूसरा टाइगर उसके इलाके में ना आ सके और ना ही कोई दूसरा जानवर आ सके और टाइगर की पेशाब की गंध से दूसरा जानवर पहचान ले की यह किसी टाइगर का इलाका है और इसमें जाना खतरनाक है.

बाघों के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य: Interesting Facts About Tiger In Hindi

और अगर टाइगर को बंधन में रखा जाए तो बंधन में रखने वाले व्यक्ति के लिए खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि यह बहुत ही जल्दी गुस्सा हो जाता है लेकिन फिर भी अपने दुबई के शेखों के वायरल वीडियो देखे होंगे जिनमें वह शेर या फिर टाइगर जैसे खतरनाक जानवरों को कुत्तों की तरह पालते हैं जिस प्रकार हम अपने घर पर कुत्ते पालते हैं उसी प्रकार ये लोग अपने घर पर टाइगर को पालते हैं और जिन्हें देखकर आपके मन में भी विचार आने लगता है कि मैं भी अपने घर पर टाइगर को पालूं लेकिन आप पाल नहीं पाते हैं क्योंकि भारत में घर पर टाइगर को पालना गैरकानूनी है.

तो ऐसे में क्या आप अपने घर पर कभी टाइगर नहीं पाल पाएंगे या फिर ऐसा पॉसिबल है कि आप अपने घर पर टाइगर पाल पाएँ तो चलिए आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताता हूं कि आप कैसे अपने घर पर टाइगर या शेर को पाल सकते हैं |

10 Amazing Facts About Tiger, Facts About Tiger

क्या टाइगर को कुत्तों की तरह पाला जा सकता है

दोस्तों टाइगर पालने से पहले हम बात करते हैं की क्या हम कुत्तों की तरह अपने घर पर टाइगर को पाल सकते हैं दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि हम कुत्तों की तरह टाइगर को अपने घर पर बिल्कुल भी नहीं पाल सकते हैं क्योंकि टाइगर कुत्तों की तरह हमारी इंसानी भावनाओं को बिल्कुल भी नहीं समझ सकते हैं.

हालांकि अगर टाइगर को काफी ज्यादा ट्रेंड किया जाता है तो वह काफी कुछ हद तक ही हम इंसानों की भावनाओं को समझ सकते हैं लेकिन अगर टाइगर को कभी गुस्सा आ जाता है तो टाइगर ये नहीं देखता है कि सामने उसका मालिक है या फिर कोई और है वह अपने सामने आने वाले हर व्यक्ति पर हमला कर देता है और बहुत सारे वीडियो में देखा गया है कि टाइगर को गुस्सा आने पर वह अपने ही मालिक पर हमला कर देते हैं ।

इसीलिए अगर आप ये सोचकर अपने घर पर टाइगर को पालते हैं कि कुत्तों की तरह हम उनके साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार रख सकेंगे तो आप काफी ज्यादा गलत है क्योंकि टाइगर कभी भी कुत्तों की तरह हमारे प्रति वफादार नहीं हो सकते हैं इसीलिए पहली बात तो हम टाइगर को कुत्तों की तरह बिल्कुल भी अपने घर पर नहीं पाल सकते हैं वैसे अगर आप टाइगर के बारे में और भी फैक्ट्स जानना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं और आपको बहुत सारे फैक्ट देखने को मिल जाएंगे ।

चीता और बाघ में कौन ज्यादा शक्तिशाली है: चीता और बाघ में क्या अंतर होता है

भारत में घर पर टाइगर कैसे पाले

टाइगर पालने के लिए किससे परमिशन ले

दोस्तों टाइगर पालने के लिए आपको सबसे पहले तो परमिशन लेनी होगी क्योंकि बिना परमिशन के आप इंडिया में अपने घर पर टाइगर को नहीं पाल सकते हैं और अगर आप बिना परमिशन के अपने घर पर टाइगर को पालने की कोशिश करते हैं तो आपको अच्छा खासा जुर्माना और जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है इसीलिए टाइगर पालने के लिए सबसे पहले आपको आपके राज्य के चीफ वाइल्‍डलाइफ वॉर्डेन से टाइगर को पालने की कानूनी परमिशन लेनी होगी और अगर आपको चीफ वाइल्‍डलाइफ वॉर्डेन परमिशन दे देता है तो आप अपने घर पर टाइगर को पाल पाओगे वरना आप अपने घर पर टाइगर को पालने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं।

चीफ वाइल्‍डलाइफ वॉर्डेन आपसे कौन-कौन से सवाल करेगा और परमिशन के लिए आपको कौन-कौन सी चीजों की जरूरत पड़ेगी

दोस्तों अगर आप अपने राज्य के चीफ वाइल्‍डलाइफ वॉर्डेन के सामने टाइगर को पालने की इच्छा प्रकट करोगे तो वह सबसे पहले आपसे पूछेगा कि आपको टाइगर पालन क्यों है और अगर आप ये बताते हैं कि मुझे अपने शौक के लिए टाइगर को पालना है क्योंकि मैं कुत्तों की तरह अपने घर पर टाइगर को पालना चाहता हूं तो आपको टाइगर पालने की बिल्कुल भी परमिशन नहीं दी जाएगी।

वहीं अगर आप ये बताते है कि मैं टाइगर का संरक्षण करना चाहता हूं मैं टाइगर्स से प्यार करता हूं और मुझे टाइगर पालने का अच्छा खासा अनुभव है और मैं अच्छी तरह टाइगर्स की भावनावों को समझता हूं और मैं काफी दिनों तक टाइगर का ट्रेनर रह चुका हूं या फिर आप बताते है की मैं अपना खुद का एक वन्य जीव अभ्यारण खोलना चाहता हूं इनमें से अगर आप कोई भी एक वजह बताते हैं तो शायद आपको टाइगर पालने की अनुमति मिल जाए.

यानी कि कहने का मतलब यह है कि अगर आप चीफ वाइल्‍डलाइफ वॉर्डेन के सामने टाइगर को पालने की कोई ठोस वजह बताते हैं तभी आपको चीफ वाइल्‍डलाइफ वॉर्डेन टाइगर पालने की मंजूरी देगा वरना वह आपको मंजूरी नहीं देगा और यह भी हो सकता है कि की चीफ वाइल्‍डलाइफ वॉर्डेन आपसे टाइगर पालने से पहले आपको किसी वन्य जीव अभ्यारण में टाइगर की देखरेख करने को बोले या फिर किसी एंग्री टाइगर को काबू में करने के लिए बोले.

बाघों के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य: Interesting Facts About Tiger In Hindi

क्योंकि अगर आप टाइगर को पालते है तो अगर टाइगर कभी भी एंग्री हो जाता है तो आप ऐसी सिचुएशन में उसे कैसे हैंडल करोगे यह आपसे चीफ वाइल्‍डलाइफ वॉर्डेन पूछ सकता है या फिर वह करवा भी सकता हैं इसके बाद देखा जाएगा आपके पास कितने रुपए हैं अगर आप अच्छा खासा बैंक बैलेंस रखते हैं तो आप अपने घर पर टाइगर को पाल पाओगे.

क्योंकि टाइगर को पालने के लिए आपको उसके खाने-पीने की अच्छी खासी व्यवस्था करनी होगी और रिपोर्ट्स के अनुसार अगर आप टाइगर को पालते हैं तो उसके लिए आपको एक साल में करीब 200 हजार डॉलर तक रुपए खर्च केवल उसके खाने पर करने पड़ सकते हैं वहीं टाइगर के रहने के लिए भी आपके पास एक बड़ा स्थान रहना चाहिए क्योंकि आपको पता है कि टाइगर एक छोटे स्थान पर नहीं रह सकता है.

क्योंकि टाइगर एक आज़ाद जानवर होता है जो कि बंधन में रहना बिलकुल भी पसंद नहीं करता है और अगर आप फिर भी टाइगर को बंधन में रखोगे तो हो सकता है कि टाइगर बीमार हो जाए या फिर मानसिक रोगी हो जाए और वह आप पर हमला कर दे इन सभी को देखने के बाद फाइनल प्रक्रिया में आपसे एक एग्रीमेंट पर साइन( हस्ताक्षर ) करवाया जाएगा |

चीफ वाइल्‍डलाइफ वॉर्डेन आपसे किस एग्रीमेंट पर साइन( हस्ताक्षर ) करवाएगा

दोस्तों अगर आपसे चीफ वाइल्‍डलाइफ वॉर्डेन जो भी टाइगर के बारे में सवाल पूछता है उन सभी के आप सटीक जवाब दे देते हैं और अगर आप चीफ वाइल्‍डलाइफ वॉर्डेन को सेटिस्फाई कर देते हैं कि मैं टाइगर को अपने लाभ के लिए नहीं पाल रहा हूं मैं टाइगर के संरक्षण के लिए पाल रहा हूं तो शायद आपको टाइगर पालने की इजाजत मिल जाए और अगर आपको टाइगर पालने की इजाजत मिल जाती है.

तो चीफ वाइल्‍डलाइफ वॉर्डेन आपसे एक एग्रीमेंट पर साइन( हस्ताक्षर )करवाइए जिसके तहत अगर कभी टाइगर की वजह से कोई भी दुर्घटना घटती है तो उसकी जवाबदारी आपकी होगी जैसे कि अगर टाइगर कभी आपके पिंजरे को तोड़कर बाहर भाग जाए और किसी जानवर या फिर किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचा दे तो उसकी जवाबदारी आपको उठानी होगी.

ये जवाबदारी वन विभाग की नहीं होंगी और अगर टाइगर की वजह से किसी भी व्यक्ति की मौत हो जाती है या फ़िर किसी भी जानवर की मौत हो जाती है तो उसकी जवाबदारी भी आपकी होगी और आपको ही इस नुकसान की भरपाई करनी होगी और आपको एक बड़ी कानूनी कार्यवाही का सामना भी करना पड़ सकता है इन सब की जिम्मेदारी अगर आप उठाने के लिए तैयार है तो आप उस एग्रीमेंट पर साइन( हस्ताक्षर ) करेंगे और आपको टाइगर पालने की इजाजत दे दी जाएगी।

भारत में घर पर टाइगर कैसे पाले, भारत में घर पर बाघ पालने से पहले जान लो ये बातें

कैसे टाइगर को पालना खतरनाक है

दोस्तों अगर आप अपने घर पर टाइगर को पालते हैं तो ये अपनी मौत क्यों दावत देने के समान है क्योंकि जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है पोस्ट के ऊपर ही ऊपर की टाइगर हम इंसानों की भावनाओं को बिल्कुल भी नहीं समझ सकता है इसीलिए अगर कभी टाइगर को गुस्सा आ जाता है तो यह हम पर बुरी तरह से हमला कर सकता है और हमारी जान तक भी ले सकता है.

क्योंकि टाइगर को गुस्सा आने के बाद ये यह नहीं देखा है कि उसके सामने कौन हैं उसका मालिक हैं या फिर कोई और है इसीलिए अगर आप टाइगर को पालते हैं तो आपकी जान हमेशा खतरे में रहेगी क्योंकि टाइगर ऐसा खतरनाक जानवर होता है जिसके हमले से कोई भी व्यक्ति नहीं बच सकता है ऐसे में अगर आप टाइगर पलते हैं और अगर टाइगर आप पर हमला कर दे तो आपकी जान तक भी जा सकती है या हो सकता है.

कि टाइगर पालने से आपके घर में छोटे बच्चे हो उन पर टाइगर हमला कर दे या फिर टाइगर आपके पिंजरे को तोड़कर बाहर जाकर किसी व्यक्ति पर हमला कर दे या किसी जानवर को नुकसान पहुंचा दे तो उन सब की जवाबदारी आपकी होगी जो आप पहले ही एग्रीमेंट कर चुके होंगे इसीलिए शेर/टाइगर को अपने घर पर पालन खतरे की निशानी है और अपने मौत के दावत देने के समान है इसीलिए मेरे हिसाब से आपको आपके घर पर शेर/टाइगर को बिल्कुल भी नहीं पालना चाहिए.

क्योंकि ऐसे आए दिन बहुत सारे वीडियो सामने आती है विदेश के जहां पर लोग शेर को पालने के चक्कर में या टाइगर को पालने के चक्कर में अपनी जान गवा देते हैं और बहुत सारे केसों में तो लोगों की हड्डियों के टुकड़े भी नहीं मिलते हैं और वह अपने घर से गायब हो जाते हैं और जब जांच होती है तो उनके घर से मिलता है खतरनाक जानवर टाइगर या फिर शेर इसीलिए शेर को या फिर टाइगर को अपने घर पर पालन अपनी मौत को दावत देने के समान है।

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- Nirwan Bhai

निष्कर्ष

दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको यह टाइगर को पालने के बारे में जानकारी जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल भाषा में बताया है कि आप कैसे भारत में कानूनी परमिशन लेकर टाइगर को अपने घर पर पाल सकते हैं और इसके लिए आपको कौन-कौन सी प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा और किसकी परमिशन लेनी होगी इन सभी की बात आज मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही आसान भाषा में बताई है इसीलिए अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी बहुत भी अच्छी लगी हो तो प्लीज अपने दोस्तों को एक बार इस पोस्ट को शेयर जरूर कर दें।

2 thoughts on “भारत में घर पर टाइगर कैसे पाले, भारत में घर पर बाघ पालने से पहले जान लो ये बातें”

Leave a comment