दोस्तों पानी एक ऐसा शब्द है जिससे यह पूरी दुनिया चलती है बिना पानी के इस पृथ्वी की कल्पना करना और मनुष्य की कल्पना करना नामुमकिन है क्योंकि बिना पानी के ना तो मनुष्य जीवित रह सकता है और ना ही कोई भी जानवर जीवित रह सकता है और हमारे देश भारत में तो पीने के पानी कि ज्यादातर पूर्ति नदियों से ही होती है यानी की नदियां पीने के पानी के लिए एक बहुत बड़ी भूमिका निभाती है नदिया पीने के पानी के अलावा सिंचाई में भी एक बहुत बड़ी भूमिका निभाती है लेकिन दोस्तों क्या आप एक ऐसे देश के बारे में जानते हैं.
जहां पर एक भी नदी नहीं है हालांकि इस देश में तेल के तो काफी ज्यादा कुएं हैं लेकिन यहां पर पानी के कुएं बहुत ही कम है हालांकि यहां पर कुछ ही नाम मात्र के कुएं पानी के देखने को मिल सकते हैं लेकिन उनमें भी काफी कम पानी है यह देश पीने के पानी को दूसरे देशों से अपने देश से आयात करता है तो कौन सा है वह देश जिसमे देश में एक भी नदी नहीं है चलिए जानते हैं आज किस मजेदार पोस्ट में |
एक ऐसा देश जहां एक भी नदी नहीं है
दोस्तों दुनिया में बहुत सारे देश मौजूद है और हर देश में नदी तो मिलना स्वभाविक है क्योंकि बिना नदी के ना तो हम जीवन की कल्पना कर सकते हैं और ना ही पीने के पानी की कल्पना कर सकते हैं और हमारे देश में तो ज्यादातर पीने के पानी की आपूर्ति नदी से ही होती है लेकिन दोस्तों इस दुनिया में सऊदी अरब एक ऐसा देश है जहां पर एक भी नदी नहीं है यहां पर ना ही तो कोई नदी है और ना ही कोई झील या तालाब है हालांकि यह देश काफी ज्यादा विकसित देश है लेकिन फिर भी इस देश में एक भी नदी नहीं है.
और यहां पर बारिश भी बहुत ही ज्यादा कम होती है या फिर बोले तो ना के बराबर होती है इसीलिए यहां पर भूमिगत कुएं भी बहुत ही ज्यादा कम है या फिर न के बराबर है और अगर कोई कुआं मिल भी जाए तो उसमें पानी निकलने की संभावना काफी कम होती है क्योंकि यहां पर पानी के नहीं बल्कि तेल के काफी ज्यादा कुएं हैं और तेल को बेचकर ही यह देश इतना ज्यादा विकसित देश बना हुआ है लेकिन अब यहां पर भी सवाल ये उठता है कि सऊदी अरब के पास अगर कोई भी नदी नहीं है तो फिर ये लोग पीने का पानी कहां से लाते हैं ?
और क्या आप जानते हैं कि सऊदी अरब अपने देश में एक नियोम प्रोजेक्ट बना रहा है मतलब कि सऊदी अरब एक ऐसा भविष्य का शहर बना रहा है जो कि केवल एक ही लाइन में होगा उसकी जानकारी के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं |
कहां से लाता है सऊदी अरब पीने का पानी
दोस्तो सऊदी अरब में एक भी नदी नहीं है इसीलिए यहां के लोग ज्यादातर भूमिगत जल या फिर बोले तो कुओं के पानी पर निर्भर है लेकिन सऊदी अरब की बढ़ती जनसंख्या की वजह से अब सऊदी अरब के कुओं में पानी घटता जा रहा है इसी वजह से अब सऊदी अरब पर जल संकट बढ़ता ही जा रहा है और सऊदी अरब में बारिश भी न के बराबर ही होती है इसीलिए सऊदी अरब ना चाहते हुए भी अपनी जीडीपी का 2% हिस्सा केवल पीने के पानी के ऊपर खर्च कर रहा है ताकि उसे पीने के लिए मीठा पानी मिल सके.
हालांकि फिलहाल सऊदी अरब समुद्र के पानी को मीठा बनाकर पीने के उपयोग में लेता है, समुन्द्र के पानी को पीने योग्य बनाने की प्रक्रिया को डीसेलीनेशन बोला जाता हैं जो प्रक्रिया काफी ज्यादा महंगी है लेकिन सऊदी अरब को यह मजबूरी में करना पड़ रहा है और रिपोर्ट्स यह दावा करती है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो भविष्य में जाकर सऊदी अरब को अपनी जीडीपी का 14% हिस्सा केवल पीने के पानी पर खर्च करना पड़ेगा और फिलहाल सऊदी अरब बहुत से देश से पीने का पानी आयात करता है।
कैसी होती है सऊदी अरब में खेती
दोस्तों सऊदी अरब का ज्यादातर इलाका सुखा है और यहां पर रेगिस्तान और ऊंचे ऊंचे मिट्टी के टीले है इसीलिए सऊदी अरब में केवल एक प्रतिशत भूमि ही ऐसी है जो की कृषि योग्य है और जिसमें सब्जियों या फिर फसल कार्य किया जा सकता है और इसी एक प्रतिशत भूमि पर सऊदी अरब सब्जियां बोता होता है हालंकि सऊदी अरब फसल नहीं बों सकता है क्योंकि फसलों के लिए ज्यादा पानी की जरूरत होती है और सऊदी अरब के पास इतना पानी नहीं है कि वह फसलों की पानी के पानी की आपूर्ति पूरी कर सके.
हालांकि कई वर्षों पहले सऊदी अरब में गेहूं की खेती करने का काम शुरू हुआ था लेकिन पानी की कमी की वजह से उसे बंद कर दिया गया इसीलिए सऊदी अरब अपनी खाने,पानी की बहुत सी चीजें विदेश से ही इंपोर्ट करता है और बदले में तेल विदेश में एक्सपोर्ट करता है क्योंकि सऊदी अरब में पानी से ज्यादा तेल के कुएं मौजूद।
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Sir
दूसरा चैंनल- Nirwan Bhai
साउदी अरब के अजीबो गरीब कानून और बाते
1.दोस्तों सऊदी अरब के पास अपना कोई भी संविधान मौजूद नहीं है सऊदी अरब में कुरान को ही संविधान माना जाता है और कुरान को ही कानून माना जाता है |
2.सऊदी अरब का सबसे पवित्र शहर मक्का मदीना है |
3.सऊदी अरब की महिलाओं को साल 2011 से पहले वोट डालने की इजाजत नहीं थी हालांकि अब सऊदी अरब की महिलाओं को वोट डालने की इजाजत दे दी गई है और वो भी मतदान में भाग ले सकती है।
4.सऊदी अरब ऐसा देश है जहां तेल से भी ज्यादा महंगा पीने का पानी है क्योंकि सऊदी अरब में पीने के पानी की काफी ज्यादा कमी है लेकिन तेल तो आपको हर जगह देखने को मिल ही जाएगा।
5.सऊदी अरब एक ऐसा देश है जहां पर एक भी नदी मौजूद नहीं है और ना ही कोई झील और ना ही कोई तालाब मौजूद है।
6.हालांकि पहले सऊदी अरब में महिलाओं को गाड़ी चलाने की इजाजत नहीं थी लेकिन अब इस कानून को हटा दिया गया है |
7.सऊदी अरब अपने देश में गैर मुस्लिम लोगों को अपने देश की नागरिकता नहीं देता है |
8.विश्व का सबसे बड़ा ऊंट बाजार सऊदी अरब में ही लगता है |
9.सऊदी अरब में कोई भी व्यक्तिगत इनकम का टैक्स नहीं है मतलब कि सऊदी अरब के लोगों को उनका इनकम टैक्स नहीं भरना पड़ता है |
10.मौत की सजा देने के मामले में सऊदी अरब विश्व में चौथे स्थान पर आता है |
11.सऊदी अरब के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारी या फिर वर्कर्स में से 80% से ज्यादा वर्कर्स विदेश से हैं और 20% वर्कर्स ही केवल सऊदी अरब के होते हैं |
12.सऊदी अरब का शासन फिलहाल भी राजशाही तंत्र पर ही निर्भर है और फिलहाल सऊदी अरब में अल सऊदी परिवार का ही शासन चलता है |
13.दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा सऊदी अरब में ही मौजूद है जिसका नाम अल खालिद हवाई अड्डा है |
14.सऊदी अरब में किसी भी सरकारी दीवार या फिर सरकारी प्रॉपर्टी में तस्वीर लेना गैरकानूनी है और ना ही आप वहां पर ऐसा कर सकते हैं |
15.सऊदी अरब में महिलाओं को बिना पुरुष की इजाजत के हवाई जहाज में सफर करने की अनुमति नहीं दी जाती है |
निष्कर्ष
दोस्तों मैं ऐसा आशा करता हूं कि आप कोई मजेदार जानकारी जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल और आसान भाषा में एक ऐसे देश के बारे में बताया है जिसमें एक भी नदी मौजूद नहीं है और यहां पर पानी की काफी ज्यादा कमी है मतलब कि मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल भाषा में सऊदी अरब के बारे में पूरी जानकारी दी है
और कुछ सऊदी अरब के बारे में मजेदार फैक्ट्स की भी बात की है इसीलिए अगर आपको इस पोस्ट से कुछ भी थोड़ा बहुत सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को एक बार अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें, मैं विकास राजपूत आज आपसे विदा लेता हूं मिलता आपसे ऐसी ही मजेदार दूसरी पोस्ट में |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |
7 thoughts on “एक ऐसा देश जहां एक भी नदी नहीं है: साउदी अरब के अजीबो गरीब कानून और बाते”