समानी समान पेड़: बारिश करने वाला पेड़,रेन ट्री की पूरी जानकारी

दोस्तों हमारी धरती काफी ज्यादा विचित्र और बहुत बड़ी है यहां पर अलग-अलग प्रकार के पेड़ पौधे और जीव-जंतु पाए जाते हैं काफी पेड़ पौधे तो काफी ज्यादा अद्भुत और अविश्वसनीय होते हैं क्योंकि ये पेड़ पौधे ऐसे होते हैं जिनके बारे में ना तो किसी ने आज तक सुना है और ना ही इनके बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं लेकिन दोस्तों क्या आप एक ऐसे पेड़ के बारे में जानते हैं जो की बारिश करता है बिल्कुल वैसे ही जैसे कि बादलों से बारिश होती है….

और इस बारिश के पानी का उपयोग वहां के स्थानीय लोग पीने के लिए करते हैं आपको ये सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन ये बात बिल्कल सही है ता चलिए आज की इस मजेदार पोस्ट में एक ऐसी अजीब पेड़ के बारे में जानते हैं जो की बिल्कुल बादलों की तरह बारिश करता है |

बारिश करने वाला पेड़

दोस्तों वैसे तो हमारी इस धरती पर हजारों प्रकार के पेड़ पौधों की प्रजातियां मौजूद है जिनमें से काफी पेड़ पौधों की प्रजातियां बहुत ही ज्यादा विचित्र होती हैं और बहुत से पेड़ों की प्रजातियां जहरीले भी होती हैं लेकिन दोस्तों समानी समान नाम का एक पेड़ होता है जो की बिल्कुल बादलों की तरह ही बारिश करता है और इस पेड़ की बारिश के पानी का उपयोग वहां के आसपास के स्थानीय लोग पीने के लिए करते हैं.

क्योंकि ये पेड़ सूखे क्षेत्र में पाया जाता है इसलिए वहां पर पानी की कमी होती है जिसके कारण वहां के स्थानीय लोगों के लिए ये पेड़ वरदान साबित होता है लेकिन यहां पर अब सवाल ये  है कि कोई पेड़ बारिश कैसे कर सकता है तो दोस्तों इसके पीछे बड़ा ही सीधा सा कारण है??

कैसे करता है समानी समान पेड़ बारिश

दोस्तों ये पेड़ विशेष रूप से उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में पाया जाता है यानी कि ये पेड़ ज्यादातर रेगिस्तानी क्षेत्र में पाया जाता है जहां पर बारिश बहुत ही ज्यादा कम होती है और साल भर सुख के समान स्थिति बनी रहती है वहां पर ये पेड़ पाया जाता है और इस पेड़ की खास बात ये है कि जब भी शाम होती है तब ये पेड़ अपनी पत्तियों और फलियों से बारिश के समान ओस की बूंदो को जमीन पर गिरता है..

समानी समान पेड़: बारिश करने वाला पेड़ और रेन ट्री की पूरी जानकारी

जिसे स्थानीय लोग बारिश का नाम देते हैं दरअसल दोस्तों दिन में तो ये पेड़ जमीन से पानी को शौक लेता है फिर उसे अपने तने में और पत्तियों में स्टोर करता है और जब रात होती है तब ये पेड़ अपनी पतियों को सिकोड़ लेता है फिर अपने अंदर स्टोर पानी को ओस की बूंदो की तरह पेड़ की पतियों से और फलियों से उत्सर्जित करता है.

जो की धीरे-धीरे बूंदो के रूप में नीचे गिरती है और इसी प्रक्रिया को स्थानीय लोगों ने बारिश का नाम दे रखा है इसीलिए इस पेड़ को रात का पेड़ या बारिश का पेड़ या फिर बारिश करने वाले पेड़ के नाम से भी संबोधित किया जाता है |

कहां पाया जाता है बारिश करने वाला पेड़

दरअसल दोस्तों ये बारिश करने वाला पेड़ विशेष रूप से उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में पाया जाता है और ये पेड़ मध्य अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका का वासी है और ये पेड़ एशिया के कुछ भागों में भी पाए जाते हैं और इस पेड़ की कुछ प्रजातियां साउथ अफ्रीका में भी पाई जाती हैं जहां पर ये पेड़ ओस की बूंदो की तरह बारिश करता है और इस पानी का उपयोग वहां के स्थानीय लोग पीने के लिए करते हैं क्योंकि वहां पर पानी की काफी ज्यादा कमी है।

समानी समान पेड़ कितना लंबा होता है 

दोस्तों इन पेड़ों को छतरी वाले पेड़ के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इन पेड़ों के ऊपर काफी ज्यादा ऊंचाई पर एक छतरी नुमा मुकुट होता है इसीलिए इन्हें छतरी वाले पेड़ से भी संबोधित किया जाता है और इस पेड़ की ऊंचाई 49 से लेकर 82 फीट तक हो सकती है वहीं अगर इस पेड़ की चौड़ाई की बात की जाए तो इस पेड़ का व्यास 98 फ़ीट तक हो सकता है |

समानी समान पेड़ के उपयोग 

दोस्तों ये पेड़ काफी ज्यादा उपयोगी है क्योंकि ये पेड़ भूमि के जल संरक्षण को भी बढ़ाने में मदद करता है और आसपास के क्षेत्र में हरियाली को भी काफी ज्यादा बढ़ता है क्योंकि जब ये पेड़ ओस रूप में अपनी फलियों और पत्तियों से बारिश करता है तब आसपास के क्षेत्र में हरियाली बढ़ती है जिससे की जंगली जीवों को खाने के लिए घास मिल जाती है और जंगल भी हरा भरा रहता है..

समानी समान पेड़: बारिश करने वाला पेड़ और रेन ट्री की पूरी जानकारी

वही दोस्तों इस पेड़ की लकड़ी को भी काफी ज्यादा मजबूत माना जाता है क्योंकि इस पेड़ की लकड़ी काफी ज्यादा बेहतरीन लकड़ी होती है जिसमें कीटनाशक और कीड़े नहीं लगते हैं इसीलिए इस पेड़ की लकड़ी जल्दी खराब नहीं होती है और इससे मजबूत से मजबूत फर्नीचर बनाया जा सकता है वही दोस्तों इस पेड़ के फूलों और फलों का उपयोग भी बहुत सी दवाइयां बनाने के लिए भी किया जाता है और इस पेड़ की गोंद से एक शीतल पेय पदार्थ बनता है..

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- Nirwan Bhai

जो की काफी ज्यादा स्वादिष्ट होता है इसके आलावा ये पेड़ काफी ज्यादा औषधि भी प्रदान है क्योंकि इस पेड़ के ज्यादातर हिस्सों का उपयोग औषधि बनाने में किया जाता है क्योंकि इस पेड़ की औषधियां रामबाण इलाज की तरह काम करती हैं |

हालांकि दोस्तों ये पेड़ काफी ज्यादा अदभुत पेड़ है क्योंकि ऐसे पेड़ों की प्रजातियां काफी ज्यादा दुर्लभ होती है लेकिन दोस्तों आज इस पेड़ की काफी प्रजातियाँ विलुप्त होने के कगार पर है क्योंकि इस पेड़ का औषधि बनाने में और फर्नीचर का सामान बनाने में काफी ज्यादा उपयोग किया जा रहा है इसीलिए इन पेड़ों को काटा जा रहा है जिससे इनकी जनसंख्या लगातार घटती जा रही है और हो सकता है कि भविष्य में आपको ऐसी प्रजातियों के पेड़ देखने को ना मिले वैसे आप यहां पर क्लिक कर कर एक ऐसे देश के बारे में भी जान सकते हैं जहां पर एक भी पेड़ नहीं है।

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आसा करता हूं आपको ये मजेदार जानकारी जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल और आसान भाषा में एक ऐसे दुर्लभ पेड़ के बारे में बताया है जो की बिल्कुल बादलों की तरह ही बारिश करता है और इस पेड़ की प्रजाति काफी ज्यादा दुर्लभ है इसीलिए अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी बहुत भी मजेदार लगी हो या फिर इनफॉर्मेटिव लगी हो तो इस पोस्ट को एक बार अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें मैं विकास राजपूत आपसे आज की मजेदार पोस्ट से विदा लेता हूं मिलता हूं आपसे दूसरी मजेदार पोस्ट में बहुत ही जल्द |

Leave a comment