Railway Recruitment Junior Engineer Vacancy 2024: भारतीय रेलवे ने जारी की 2024 की सबसे बड़ी भर्ती

दोस्तों विद्यार्थियों की एक बहुत लंबे इंतजार के बाद RRB Jobs 2024 Notification जारी हो चुका है जिसके अनुसार भारतीय रेलवे ने 7951 रिक्त पदों को भरने के लिए बोला है रेलवे का ये नोटिफिकेशन जूनियर इंजीनियर( JE ) और केमिकल सुपरवाइजर के पदों के लिए रिलीज हुआ है और इन दोनों पदो के लिए रेलवे ने 7,951 रिक्त पदों को भरने के लिए बोला है

तो चलिए आज की इस पोस्ट में जानते हैं कि इसके लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं और इसका फॉर्म भरने के लिए आपके पास कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए चलिए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं आज किस पोस्ट में तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत |

RRB JE Recruitment 2024

Name of the Recruitment Exam  RRB JE Recruitment 2024
No. of Vacancy Posts 7951
Age Range 18 to 33 years
Educational qualification Diploma in Engineering
Last Date of Application 29 August 2024
official website indianrailways.gov.in

दोस्तों आरआरबी रेलवे ग्रुप ने यह भर्ती दो पदों पर रिलीज की है केमिकल सुपरवाइजर और जूनियर इंजीनियर इसीलिए पहले हम केमिकल सुपरवाइजर की बात करेंगे कि इसके लिए आपकी योग्यताएं कौन-कौन सी होनी चाहिए |

Chemical Supervisor Railway Vacancy

पदों की संख्या

दोस्तों भारतीय रेलवे ने केमिकल सुपरवाइजर पदों के लिए 17 रिक्त पदों को भरने के लिए कहा है जिसमें अनुसंधान और धातुकर्म पर्यवेक्षक के पद सामिल हैं |

आयु सीमा

दोस्तों इस भर्ती के लिए आपकी उम्र 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए और आयु की गणना 1/1/2024 के अनुसार की जाएगी |

वेतन

दोस्तों अगर आप इस भर्ती में अपना फाइनल सिलेक्शन ले लेते हैं तो आपको 44,900 रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे |

Railway Recruitment Junior Engineer Vacancy 

पदों की संख्या

दोस्तों रेलवे ने जूनियर इंजीनियर के 7934 रिक्त पदों को भरने के लिए कहा है मतलब कि यह भर्ती जूनियर इंजीनियर ( JE )7934 पदों के लिए जारी हुई है |

आयु सीमा

दोस्तों इस भर्ती के लिए आपकी उम्र 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए और आयु की गणना 1/1/2024 के अनुसार की जाएगी |

वेतन

दोस्तों अगर आप इस भर्ती में अपना फाइन फाइनल सिलेक्शन ले लेते हैं तो आपको 35,400 रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे |

दोनों के लिए योग्यताएं

दोस्तों भारतीय रेलवे के केमिकल सुपरवाइजर के पद और जूनियर इंजीनियर JE पदों का फॉर्म भरने के लिए आपके पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए:-

  • प्रासंगिक इंजीनियरिंग स्ट्रीम का तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए |
  • प्रासंगिक इंजीनियरिंग स्ट्रीम में बीई/बीटेक का भी डिप्लोमा होना चाहिए ।
  • और अगर का अगर आपका अभी या बीटेक या इंजीनियरिंग में फाइनल ईयर चल रहा है तो आप इस भर्ती के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं |

आवेदन शुल्क

दोस्तों रेलवे ने इस इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क एसटी और एसी और विकलांग महिला और पुरुष दोनों और सभी महिलाओं और भूतपूर्वक सैनिकों इन सभी के लिए ₹250 आवेदन शुल्क रखी गई है वहीं बाकी बचे सभी वर्गों के लिए ₹500 आवेदन शुल्क रखी गई है आवेदन आपको ऑनलाइन करवाना होगा |

आवेदन दिनाकं 

दोस्तों अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं तो आप रेलवे की इस भर्ती का फॉर्म 30 जुलाई 2024 से लेकर 20 अगस्त 2024 के बीच में कभी भी भर सकते हैं फॉर्म आपको ऑनलाइन भरना होगा |

कैसे होगा इस भर्ती के लिए चयन

दोस्तों अगर आप इस भर्ती का फॉर्म भरते हैं तो आपके दो पेपर करवाए जाएंगे पहला पेपर आपका 100 नंबरों का होगा और दूसरा पेपर आपका 150 नंबरों का होगा और इसमें अगर आप एक प्रश्न गलत करते हैं तो आपका एक 1/3 नंबर काटा जाएग और कौन-कौन से सब्जेक्ट कितने कितने नंबर के होंगे वो आप नीचे देख सकते हैं:-

RRB JE Paper 1 Exam Pattern

Sr. No.

Subjects No. Of Questions 90 minutes
1. Mathematics 30
2. General Intelligence & Reasoning 25
3. General Awareness 15
4. General Science 30
Total 100

 

RRB JE Paper 2 Exam Pattern

Sr. No. Subjects No. Of Questions 120 min
1. General Awareness 15
2. Physics & Chemistry 15
3. Computer Application Basics 10
4. Environment & Pollution (Basics) 10
5. Technical Ability

 

100
Total 150

 

आवेदन करने के लिए:- Click Here 

SSC GD New Vacancy 2024-25:- Click Here 

 

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale

Leave a comment