कैसे हुई एक किले से पूरी की पूरी बारात गायब: गढ़कुंडार किले की भूतिया कहानी जहां से गायब हो गई पूरी बारात

दोस्तों सालों पहले गढ़कुंडार किले के पास के ही एक गांव में शहर से एक बारात आती है और गांव वाले भी बारात का बढ़िया स्वागत करते हैं सभी बाराती खाना खाते हैं और नाचते कूदते हैं और लेकिन जैसे ही दूल्हा दुल्हन के फेरे होने लगते हैं तभी दूल्हे के कुछ दोस्तों को ये पता चलता है कि गांव के पास में ही एक किला है जहां खजाना होने की भी बात कही जाती है इसीलिए ये सभी दोस्त किले को देखने के लिए निकल पड़ते हैं……

लेकिन ये उनकी आखिरी गलती थी क्योंकि ये लोग इस किले की मिस्टीरियस स्टोरी के बारे में नहीं जानते हैं इसीलिए ये लोग किले को देखने के लिए चले जाते हैं लेकिन कभी दोबारा लौटकर नहीं आते हैं और ना ही उनका पता लगाने गए 40 से 50 बाराती वापस लौट कर आते हैं तो आखिरकार क्या हुआ था उन लोगों के साथ इस किले के अंदर उस रात को और कैसे एक ही रात में इस किले के अंदर से पुरी की पूरी बारात गायब हो गई चलिए जाते हैं।

कैसे हुई एक किले से पूरी की पूरी बारात गायब

दोस्तों हमारी इस स्टोरी की शुरुआत काफी साल पहले से होती है जब शहर से उत्तर प्रदेश के झांसी से करीब 70 किलोमीटर दूरी पर स्थित एक छोटे से गांव में जब एक बारात आती है हालांकि लड़की के परिवार वालों ने दूल्हे के परिवार वालों को पहले ही सचेत कर दिया था कि इस गांव के बगल में एक भूतिया किला है जहां अगर कोई भी व्यक्ति चला जाता है तो वो कभी भी दोबारा लौटकर नहीं आता है.

इसीलिए अपने सभी बारातियों का ये विशेष ध्यान रखें कि वो इस किले के अंदर ना जा पाए लेकिन दोस्तों बारात शहर से आई थी इसीलिए दुल्हे के परिवार वालों ने दूल्हन के परिवार वालों की बातों को सीरियस नहीं लिया क्योंकि उन्होंने सोचा कि यह महज एक स्टोरी है इसीलिए उन्होंने इस बात को केवल अपने तक ही सीमित रखा बाकी ये बात ना तो किसी मेहमान को बताई और ना ही किसी और व्यक्ति को बताई और यहीं पर उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी जिसकी वजह से 40 से 50 लोगों लोग रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए।

चार दोस्तों का ग्रुप गया किले के अंदर

दोस्तों जब सब कुछ सही चल रहा था और सभी बाराती गांव में बारात लेकर पहुंचे तब सभी लोग खुश थे और खुशी-खुशी से नाचते कुदते दुल्हन के घर पर पहुंच जाते हैं और वहां पर कुछ परंपराएं भी निभाते हैं और सभी रिवाज होने के बाद सभी लोग भोजन का आनंद लेते हैं लेकिन जब सभी लोग खाना खाकर बैठे ही थे और आपस में गप्पे लड़ाते है तभी दूल्हे के कुछ दोस्तों को ये पता चलता है कि इस गांव के पास में एक ब्यूटीफुल फोर्ट है जहां पर खजाना होने की भी बात कही जाती है.

इसीलिए दूल्हे के चार दोस्त उस किले को देखने के लिए निकल पड़ते हैं लेकिन उनमें से एक दोस्त ने इस किले के बारे में काफी कुछ हॉरर बातें सुन रखी थी इसीलिए उसने कहा कि इस किले में खजाने की तलाश में बहुत से लोग गए जरूर है लेकिन वो कभी लौटकर नहीं आए और उसने अपने दोस्तों को इस किले की डरावनी स्टोरी बताई लेकिन उन्होंने कहा कि ये केवल अफवाह है भूत प्रेत ये कुछ भी नहीं होता है ऐसा बोलकर वो सभी लोग किले के अंदर चले गए और जाते-जाते उससे कहा कि तुम्हें चलना है तो चलो वरना यही पड़े रहो।

विडियो भी देखे 

दोस्तों की तलाश में भेजे गए किले के अंदर कुछ और लोग

दोस्तों जब वो लोग उस किले के अंदर चले जाते हैं लेकिन जब काफी टाइम बाद तक भी वापिस नहीं लौटते हैं वहीं दूसरी तरफ दूल्हा दुल्हन के फेरे भी समाप्त हो जाते हैं और जब एक व्यक्ति के द्वारा उनके उस दोस्त से पूछा जाता है कि तुम्हारे बाकी दोस्त कहां है तब उस लड़के ने कहा कि वो पास के किले को देखने गए हैं और दो-तीन घंटों का समय हो गया है अभी तक वो लोटकर नहीं आए है.

अब मुझे उनकी काफी ज्यादा फिक्र हो रही है तब ये बात सुनकर उस रिश्तेदार ने कहा कि तुम चिंता मत करो मैं कुछ लड़कों को और भेजता हूं और उनका पता लगावाता हूँ कि वो कहां है जिसके बाद उस व्यक्ति ने 7 से 8 लड़कों को उन लोगों का पता लगाने के लिए भेजा लेकिन जब काफी टाइम बाद तक भी वो लोग वापस लौटकर नहीं आए तब उस रिश्तेदार को थोड़ा अजीब लगा और उसने ये सारी बातें दूल्हे के पिता को बताइए।

कैसे हुई एक किले से पूरी की पूरी बारात गायब: गढ़कुंडार किले की भूतिया कहानी जहां से गायब हो गई पूरी बारात

दूल्हे के पिता को पता चला की बारात गायब हो रही है

दोस्तों काफ़ि टाइम बाद उस व्यक्ति ने दूल्हे के पिता को बताया कि ऐसे ऐसे कुछ लड़के एक पास के किले को देखने गए थे लेकिन वो काफी टाइम से दोबारा नहीं लौटे है इसके बाद में कुछ लड़कों को उनका पता लगाने के लिए भी भेजा गया लेकिन वो भी दोबारा नहीं लौटे इसीलिए अब मुझे उनकी काफी ज्यादा फिक्र हो रही है ये बात सुनते ही दूल्हे के पिता को दुल्हन पक्ष के परिवार वालों के द्वारा कहीं वो भूतिया बात याद आई जो कि उन्होंने बारात के आने से पहले ही बताई थी.

जिसे दूल्हा पक्ष वालों ने सीरियस नहीं लिया था इसके बाद उन लोगों ने उन गायब हुए लोगों का पता लगाने के लिए 15 से 20 लोगों को भेजा क्योंकि अगर इतने लोग साथ जाएंगे तो उन्हें डर भी कम लगेगा और वो जल्दी उनका पता लगा कर वापस आ सकेंगे लेकिन दोस्तों जो भी लोग इस किले के अंदर जा रहे थे वो दोबारा लौटकर बाहर नहीं आ रहे थे और एक-एक कर करके सभी लोग गायब हो चुके थे और अब सुबह भी हो चुकी थी.

लेकिन अभी तक ना तो उन दोस्तों का कुछ पता चला और ना ही उनके पीछे उनका पता लगाने के 40 से 50 लोग लोगों का कुछ पता चला और सभी लोग रहस्यमयी तरीके से उसी किले से गायब हो गए।

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- Nirwan Bhai

क्या हुआ था उन लोगों के साथ उस रात को

दोस्तों बहुत सी कहानियां में कहा गया है कि वो सभी लोग घूमते घूमते उस किले की निचली बिल्डिंग में पहुंच गए थे और वहां पर जाकर रास्ता भटक गए होंगे क्योंकि इस किले को भूल भुलैया की तरह बनाया गया है जिसमें अगर कोई भी व्यक्ति फस जाए तो उसका बाहर निकल पाना काफी ज्यादा मुश्किल है वहीं कुछ कहानियों का ये भी बोलना है कि इस किले के अंदर बुरी आत्माएं रहती हैं जो कि इस किले के अंदर जाने वाले लोगों को जीवित नहीं छोड़ती है और दोस्तों वहाँ के आसपास के लोगों का भी यही बोलना है.

कैसे हुई एक किले से पूरी की पूरी बारात गायब: गढ़कुंडार किले की भूतिया कहानी जहां से गायब हो गई पूरी बारात

कि इस किले से हमेशा रात को लोगों के रोने की और चिल्लाने की आवाजे आती रहती है और इससे पहले भी बहुत से लोग जो कि इस किले में खजाने की तलाश में गए थे वो कभी दोबारा लौटकर नहीं आये हालांकि दोस्तों इस घटना की काफी ज्यादा जांच की गई लेकिन ये रहस्य उजागर नहीं हो पाया कि आखिरकार इस किले से वह 40 से 45 बाराती अचानक रात के अंधेरे में कहां गायब हो गए.

क्योंकि ना तो उनकी कोई जानकारी मिल पाई और ना ही उनके बारे में कोई ऐसा सबूत मिल पाया जिससे पता चल सके कि ये लोग यहां से कैसे गायब हुए हैं और ये आज भी एक रहस्य बना हुआ है कि इतने सारे बाराती आखिरकार एक किले से कहां और कैसे गायब हो गए |

घटना के बाद सरकार ने लिया एक्शन

दोस्तों इस पूरी घटना की काफी ज्यादा जांच की गई लेकिन किसी भी जांच में ये बात साफ नहीं हो पाई कि वो लोग इस किले से कहां गायब हो गए जिसके बाद वहां की सरकार ने भी मान लिया कि इस किले के अंदर कोई ना कोई भूतिया शक्ति जरूर है जो कि लोगों को अपने अंदर खींच रही है इसीलिए सरकार ने इस किले की निचली मंजिल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया और दरवाजों पर ताले भी लगा दिए गए.

और इस किले के बाहर एक बोर्ड रख दिया गया जिसपर लिखा था की रात में इस किले के अंदर जाना सख्त मना है और इस किले के अंदर रात को जाना मतलब अपनी मौत को दावत देने की समान है इसलिए इस किले के अंदर रात में न जाए हालांकि दोस्तों आपको ये केवल एक बनी बनाई स्टोरी लग रही होगी लेकिन दोस्तों ये कोई बनी बनाई स्टोरी नहीं है बल्कि एक सच्ची घटना है।

निष्कर्ष

दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको ये मजेदार भूतिया किले की कहानी जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर एक सच्ची और भूतिया किले की स्टोरी बताई है जो कि सच में घटि घटना है इसीलिए अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी बहुत ही अच्छी लगी हो या फिर इनफॉर्मेटिव लगी हो तो इस पोस्ट को एक बार अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें मैं विकास राजपूत आपसे आज की इस मजेदार पोस्ट से विदा लेता हूं मिलता हूं आपसे दूसरे मजेदार पोस्ट में बहुत ही जल्द |

Leave a comment