नमस्कार दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत दोस्तों वैसे तो हमारी दुनिया में बहुत सारे देश है जिनमें से कुछ देशों ने अपने देश में कुछ ऐसे अजीबोगरीब नियम बना रखे हैं जिन्हें सुनकर ही हंसी आ जाती है और कुछ ऐसे देश भी हैं जहां पर कुछ ऐसे काम है जो कि आप नहीं कर सकते हैं और अगर वो काम आप करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है….
जैसे की कहीं पर रात को खड़े होकर टॉयलेट करना प्रतिबंधित है तो कहीं अपना चेहरा छिपाना प्रतिबंधित है तो चलिए आज की इस मजेदार पोस्ट में हम कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब देश और उनके अजीबोगरीब कानून के बारे में जानेंगे और शायद इससे पहले आपने ऐसे देश और ऐसे कानून के बारे में कभी नहीं पढा होगा |
दुनिया के 10 अजीबो गरीब कानून 2024
1. दोस्तों मेरीलैंड एक अमेरिकन राज्य है जहां पर अगर बारिश होती है तो वहां पर रहने वाले लोगों को अपने घर की छत और अपने घर के साइज और बगीचे और पार्किंग के हिसाब से टैक्स देना पड़ता है इस टैक्स को वहां पर रेन टेक्स या फिर Stormwater Management Tax बोला जाता है हालांकि ये कोई पुराना टैक्स नहीं है बल्कि इस टैक्स को साल 2012 में लागू किया गया था.
लेकिन साल 2015 में सरकार बदलने की वजह इस टैक्स को दोबारा हटा दिया गया इस टैक्स को लगाने वाले व्यक्ति का नाम डेमोक्रेट गर्वनर मार्टिन था जो की एक बहुत बड़े प्रकृति प्रेमी थे वैसे आप यहां पर क्लिक करके जापान के बारे में मजेदार और भी फैक्ट्स जान सकते हैं |
2. दोस्तों आपको ये जानकर काफी ज्यादा हैरानी होगी कि अलास्का एक ऐसा देश है जहां पर अगर आप रहते हैं तो वहां की सरकार आपको वहां रहने के लिए पैसे देती है वहां की सरकार वहां पर रहने के लिए प्रत्येक वर्ष 1,20,000 से ₹1,50,000 तक रुपए दिए जाते हैं बस इसके लिए आपको अलास्का में 180 दिनों तक रहना होगा और आप पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए.
हालांकि ऐसा नहीं है कि अलास्का की सभी जगह पर आपको रहने के लिए वहां की सरकार के द्वारा पैसे दिए जाएंगे बल्कि अलास्का की कुछ ऐसी जगह है जो की काफी ज्यादा पिछड़ी हुई है जहां पर लोग काफी कम रहते हैं और जहां पर सुविधाओं का हमेशा अभाव रहता है वहां पर रहने के लिए आपको वहां की सरकार एक लाख से डेढ़ लाख रुपए तक रुपए देती है वैसे आप यहां पर क्लिक करके अमेरिका के बारे में और भी मजेदार फैक्टस् जान सकते हैं |
3. दोस्तों साल 1992 में सिंगापुर ने अपने देश में च्यूइंगम बेचना और खरीदना दोनों पर प्रतिबंध लगा दिया था और इसी वजह से वहां पर कोई भी व्यक्ति ना ही च्यूइंगम खरीद सकता था और ना ही बेच सकता था लेकिन साल 2004 में सिंगापुर में इस कानून में संशोधन किया गया जिसमें यह बदलाव किए गए कि आप च्यूइंगम खरीद सकते हैं लेकिन आप उसे अपने घर के अंदर ही खा सकते हैं लेकिन आप सिंगापुर के पब्लिक प्लेस में च्यूइंगम नही खा सकते हैं और ना ही च्यूइंगम खाकर थूक सकते हैं.
सिंगापुर ने अपने देश में च्यूइंगम पर प्रतिबंध इसीलिए लगाया था क्योंकि वहां पर काफी सारे बदमाश च्यूइंगम खाकर उस च्यूइंगम को रेलवे स्टेशन के सेंसर एटीएम के सेंसर और बहुत सारी ऐसी जगह जहां पर सेंसर काम करते थे वहां पर चिपका दिया करते थे जिससे कि वहां के सेंसर सही तरह से काम नहीं करते थे और इसी वजह से सिंगापुर में च्यूइंगम को प्रतिबंधित कर दिया है हालांकि आप वहां पर अपने घर पर च्यूइंगम खा सकते हैं वैसे आप यहां पर क्लिक करके सिंगापुर के बारे में और भी मजेदार रोचक तथ्य जान सकते हैं |
4. स्विट्जरलैंड दुनिया का एक ऐसा अजीब देश है जहां पर आप रात को 10:00 बजे के बाद टॉयलेट करने के बाद प्लस नहीं कर सकते हैं क्योंकि वहां के लोगों का मानना है कि ऐसा करने से ध्वनि प्रदूषण होता है जिससे कि बगल में या फिर बगल वाले रूम में सोए व्यक्ति की नींद खराब हो सकती है और स्विट्जरलैंड के लोग नींद को फर्स्ट प्रायरिटी देते हैं..
इसीलिए वहां पर कोई भी व्यक्ति रात 10:00 बजे के बाद टॉयलेट करने के बाद फ्लैश नहीं कर सकता है और ना ही वो व्यक्ति खड़े होकर टॉयलेट कर सकता है और अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसे आर्थिक जुर्माना के साथ-साथ जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है |
5. दोस्तों डेनमार्क एक ऐसा देश है जहां पर आप पब्लिक प्लेस में पूरे कपड़े नहीं पहन सकते हैं यानी कि यहां पर आप ऐसे कपड़े नहीं पहन सकते हैं जिनसे आपका चेहरा छुपाया जा सके कहने का तात्पर्य यह है कि डेनमार्क में आप पब्लिक प्लेस में अपने चेहरे को छुपा कर नहीं रख सकते हैं और ना ही चेहरे छुपाने वाले कपड़े पहन सकते हैं इस कानून को डेनमार्क में 2018 में लागू किया गया था ताकि कोई भी व्यक्ति अपना चेहरा छुपा कर कोई भी आपराधिक कार्य न कर सके |
6. दोस्तों आप उत्तर कोरिया में नीली जींस नहीं पहन सकते हैं क्योंकि उत्तर कोरिया में नीली जींस पहनना पूरी तरह से गैरकानूनी है क्योंकि उत्तर कोरिया के शासक किंग जॉन का मानना है कि ये पश्चिमी संस्कृति की ओर इशारा करती है इसीलिए वहां पर एक कानून बना रखा है जिसके अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति नीली जींस पहना हुआ मिलता है तो उसे सीधे ही जेल में डाल दिया जाता है या फिर और खतरनाक सजा दी जाती है वैसे आप यहां पर क्लिक करके नॉर्थ कोरिया के बारे में मजेदार तथ्य जान सकते हैं |
7. दोस्तों अमेरिका में एक मैसाचूसेट्स नाम का राज्य हैं जिसके बोस्टन शहर में एक काफी ज्यादा अजीब कानून है जहां पर आप रात को बिना नहाए अपने बिस्तर पर नहीं जा सकते हैं इसके अलावा वहां पर आप रविवार को नहीं नहा ( स्नान ) सकते हैं मतलब की ये एक ऐसा शहर है जहां पर आपको रात को सोने से पहले नहाना जरूरी है और रविवार को आप नहा नहीं सकते हैं और अगर आप इन दोनों नियमों को तोड़ते हैं.
तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है क्योंकि यहां पर रात को बिस्तर पर बिना नहाए जाना गैरकानूनी है वैसे ये पता नहीं की इन लोगों को पता कैसे चलेगा कि आज ये व्यक्ति बिना नहीं सोया है( मजाक )।
8.दोस्तों हमारा ये नियम ऊपर दिए गए सभी नियमों से सबसे ज्यादा मजाकिया और सबसे ज्यादा अजीब है क्योंकि इस नियम के अनुसार आप अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में दो बच्चों को एक ही टब के अंदर नहला नहीं सकते हैं अगर आप ऐसा करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको जेल भी हो सकती है क्योंकि यहां पर दो बच्चों को एक ही टब में नहलाना गैरकानूनी है |
9. दोस्तों न्यूयॉर्क एक ऐसा शहर है जहां पर अगर आप छत से कूदते हैं तो आपको जेल की सजा भी हो सकती है क्योंकि न्यूयॉर्क देश ने अपने देश में एक ऐसा कानून बना रखा है जिसके अनुसार आप न्यूयॉर्क देश की छत से नहीं कूद सकते हैं.
10. दोस्तों सोमालिया एक ऐसा देश है जहां पर ना तो आप समोसा बेच सकते हैं और ना ही समोसे को खरीद कर खा सकते हैं क्योंकि सोमालिया देश के में समोसा बेचना और समोसा खरीदना दोनों ही गैरकानूनी है यहां तक कि आप समोसा को सोमालिया में अपने घर में भी नहीं बना सकते हैं क्योंकि सोमालिया देश में समोसे के त्रिकोण आकार को अशुभ माना जाता है और इसीलिए सोमालिया ने साल 2011 में अपने देश में समोसे को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया था वैसे आप यहां पर क्लिक करके सोमालिया के बारे और भी मजेदार फैक्टस् जान सकते हैं |
निष्कर्ष
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको दुनिया के ये 10 अजीबोगरीब देशों के अजीबोगरीब कानून जरूर पसंद आए होंगे मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल और आसान भाषा में दुनिया के 10 अजीबोगरीब देशों के अजीबोगरीब कानून के बारे में बताया है इसीलिए अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी बहुत भी अच्छी या फिर मजेदार लगी हो तो इस पोस्ट को एक बार अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कर दें |
आप इन प्रोडक्ट्स के ऊपर क्लिक करने काफ़ी कम कीमत में इन्हें खरीद सकते है तो जल्दी प्रोडक्ट्स पर क्लिक करके इन्हें अपना बनाये |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |
5 thoughts on “दुनिया के 10 अजीबो गरीब कानून 2024: दुनिया के 10 सबसे अजीब देश और उनके अजीब कानून”