IPL 2024 का पहला मैच: IPL का पहला मैच किस किसके बीच होगा और ये मैच इतना खाश क्यों है

दोस्तों आईपीएल( IPL) का इंतजार हर एक बच्चे और हर एक नौजवान और यहां तक की बड़े बुजुर्गों को भी रहता है और क्योंकि भारत में लोग क्रिकेट को देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं इसीलिए जब भी आईपीएल( IPL) आता है तो लोगों के बीच में एक खुशी का माहौल आ जाता है लेकिन दोस्तों अब फाइनली आपका इंतजार खत्म हो चुका है और अब आईपीएल( IPL) मैच किस-किस तारीख को और कहां-कहां खेले जाएंगे उसका शेड्यूल पूरी तरह से जारी हो चुका है और आईपीएल( IPL) का पहला मैच कहां होगा और किन-किन टीमों के बीच होगा और उनकी कप्तानी कौन करेंगे इन सभी की बात चलिए आज हम इस पोस्ट में करते हैं |

IPL 2024

आईपीएल( IPL) कब से शुरू होंगे

दोस्तों आईपीएल( IPL) मैच खेलने का शेड्यूल पूरी तरीके से जारी हो चुका है अबकी बार आईपीएल( IPL) मैच दो चरणों में खेले जाएंगे अभी तक केवल आईपीएल( IPL) मैच खेलने के एक चरण की ही तारीख और जगह डिसाइड की गई है बाकी दूसरे चरण में खेले जाने वाले मैचों की तारीख और जगह लोकसभा के चुनाव के बाद तय की जाएगी क्योंकि अबकी बार आईपीएल( IPL) के बीच में लोकसभा के चुनाव भी आने वाले हैं.

इसीलिए जिन-जिन भारत के राज्य में लोकसभा के चुनाव हो जाएंगे उन राज्यों में आईपीएल( IPL) मैच करवाये जायेगे अबकी बार पहले चरण में आईपीएल( IPL) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और पहला चरण 22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक चलेगा हालांकि कहा तो ये जा रहा है कि आईपीएल( IPL) 22 मार्च को शुरू होगा और आईपीएल( IPL) का फाइनल मैच 26 मई को खेला जाएगा लेकिन बीच में लोकसभा के चुनाव आने की वजह से केवल 7 अप्रैल तक का ही शेड्यूल फिक्स किया गया है |

आईपीएल( IPL) का पहला मैच किसके बीच होगा और कब होगा

दोस्तों आईपीएल( IPL) का पहला मैच 22 मार्च को होगा जो की शुक्रवार की शाम के 8:00 बजे खेला जाएगा जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होगी और दोनों के बीच कड़ी काटे की टक्कर होगी और ये मैच चेन्नई में आयोजित किया जा रहा है |

2023 Cricket World Cup • 2023:

आईपीएल( IPL) के पहले मैच में टीमों के कप्तान

दोस्तों अबकी बार आईपीएल( IPL) का पहला मैच 22 मार्च को होगा जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी करेंगे वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम होगी जिनकी कप्तानी खुद विराट कोहली करेंगे इसीलिए ये मैच काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग होगा क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी कप्तानी के मामले में और खेलने के मामले में काफी ज्यादा बेहतरीन खिलाड़ी हैं.

इसीलिए दोनों के बीच कांटे की टक्कर होगी हालांकि इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 5 बार आईपीएल( IPL) का खिताब अपने नाम कर चुकी है इसीलिए जीतने के लिए बेंगलुरु टीम को काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ेगा |

अबकी बार पहले आईपीएल( IPL) के मैच में क्या कुछ खास है 

दोस्तों अबकी बार आईपीएल( IPL) का पहला ही मुकाबले काफी ज्यादा खास होने वाला है क्योंकि अबकी बार आईपीएल( IPL) के पहले मैच में आमने-सामने काफी ज्यादा बेहतरीन टीम मौजूद है क्योंकि अबकी बार ipl के पहले मुकाबले मे आमने-सामने चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हैं और आप जानते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स धोनी की कप्तानी में पांच बार आईपीएल( IPL) का खिताब अपने नाम कर चुकी है.

इसीलिए चेन्नई सुपर किंग्स काफी ज्यादा एक्सपीरियंस टीम है हालांकि रॉयल चैलेंजर्स भी कम नहीं है ये टीम भी काफी ज्यादा बेहतरीन टीम है क्योंकि इस टीम ने भी पिछले साल काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और साल 2009 और साल 2011 और साल 2016 में ये टीम फाइनल तक भी पहुंची थी लेकिन फाइनल खिताब को अपने नाम नहीं कर पाई थी इसीलिये अबकी बार ये टीम पूरी कोशिश करेगी कि वह फाइनल के खिताब को अपने नाम कर पाए सो ये मैच देखना तो बनता है |

आईपीएल( IPL) का पिछला फाइनल मैच

दोस्तों पिछली बार का आईपीएल( IPL) का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ था और गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स ने बुरी तरह से हराया था और चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल( IPL) की ट्रॉफी को अपने नाम किया था लेकिन अबकी बार आईपीएल( IPL) शुरू होने से पहले ही गुजरात टाइटंस को काफी बड़ा झटका लगा है |

गुजरात टाइटंस को लगा बहुत बड़ा झटका

दोस्तों गुजरात टाइटंस टीम को आईपीएल( IPL) शुरू होने से पहले ही काफी बड़ा झटका लग चुका है क्योंकि अबकी बार गुजरात टीम के सबसे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आईपीएल( IPL) से बाहर रखा गया है क्योंकि वो फिजिकल अनफिट हो गए थे इसीलिए वो अबकी बार आपके पूरे आईपीएल( IPL) टूर्नामेंट के दौरान नजर नहीं आएंगे.

हालांकि ऐसा नहीं है कि गुजरात टीम के पास केवल एक ही तेज गेंदबाज हो और आपके आईपीएल( IPL) का मुकाबला इंटरेस्टिंग नहीं होगा बल्कि अबकी बार गुजरात टीम में आपको ऐसे बहुत से नए चेहरे देखने को मिलेंगे जो कि आईपीएल( IPL ) 17 वे सीजन में आपको खेलते हुए दिखाई देंगे |

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- Nirwan Bhai

आईपीएल( IPL) 2024 की इनामी राशि

दोस्तों अबकी बार आईपीएल( IPL) का आगाज तो हो चुका है और जैसा मैंने आपको बताया कि अबकी बार आईपीएल( IPL) दो फेज में होगी और पहले फेस का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है लेकिन अभी तक ये जारी नहीं किया गया है कि आईपीएल( IPL) 2024 की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली टीम को कितने रुपए की इनामी राशि दी जाएगी.

हालांकि पिछले साल यानी कि साल 2023 में आईपीएल( IPL) की ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली टीम को 20 करोड रुपए की इनामी राशि दी गई थी वही हारने वाली टीम को जो की फाइनल मे पहुंची थी लेकिन आईपीएल( IPL) की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाई उस टीम को 13 करोड रुपए की इनामी राशि दी गई थी लेकिन अभी तक ये डिसाइड नहीं हुआ है कि अबकी बार आईपीएल( IPL) जीतने वाली टीम को कितने रुपए की इनामी राशि दी जाएगी |

आपको ये पोस्ट भी जरुर पढ़नी चाहिए:-

Top 25+ Facts About Canada In Hindi: कनाडा के हैरान करने वाले रोचक तथ्य और कानून

दुनिया का सबसे रहस्यमयी गाँव: कैसे इस गाँव में बिना सर्जरी के 12 साल की होने के बाद लड़कियां बन जाती है लड़के, दुनिया का सबसे श्रापित गांव

कैसे डूबा इटली का सबसे बड़ा जहाज: इटली के कॉनकॉर्डिया जहाज के डूबने की पूरी कहानी

खाटू श्याम जी का फाल्गुन मेला कब से कब तक चलेगा: खाटू श्याम जी के जाते समय कौन कौनसी बातों का ध्यान रखे और कौनसी गलतियाँ ना करे

निष्कर्ष

दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको ये मजेदार जानकारी जरूर पसंद आई हो मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर आईपीएल( IPL) की शुरुआत और समाप्ति और आईपीएल( IPL) जीतने वाली टीम को कितने रुपए इनाम में दिए जाएंगे और आईपीएल( IPL) का पहला मैच इतना ज्यादा खास क्यों है और इसमें कौन-कौन सी टीमे आमने-सामने होगी इन सभी की बात की है इसलिए अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी बहुत भी इंटरेस्टिंग या मजेदार लगी हो तो इस पोस्ट को एक बार अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें मैं विकास राजपूत आपसे आज की इस मजेदार पोस्ट से विदा लेता हूं मिलता हूं आपसे दूसरी मजेदार पोस्ट में बहुत ही जल्द |

Leave a comment