ऐसा जीव जो की अपनी जिंदगी में कभी भी पानी नही पीता है: ऐसा जानवर जो की पानी पीते ही मर जाता है?

दोस्तों ये तो आपको पता ही है कि जीवन जीने के लिए पानी कितना ज्यादा जरूरी है बिना पानी के हम इस पृथ्वी की कल्पना नहीं कर सकते हैं क्योंकि पानी के बिना ना तो कोई व्यक्ति जीवित रह सकता है और ना ही पेड़ पौधे और ना ही जीव जंतुओं की कल्पना की जा सकती है क्योंकि हर एक जीव जंतु को पानी की जरूरत तो होती ही है और हमारी सरकार भी पानी बचाओ अभियान पर काफी ज्यादा जोर दे रही है.

जिससे कि हमारी आने वाली पीढियों को भी पीने का साफ पानी मिल सके लेकिन दोस्तों क्या आपने कभी एक ऐसे जीव के बारे में सुना है जो अपनी जिंदगी में कभी पानी ना पीता हो आपको ये बात सुनने में अजीब लग रही होगी क्योंकि बिना पानी के कोई भी जीव जीवित नहीं रह सकता है पानी जीवन की एक आधारभूत इकाई है लेकिन फिर भी इस दुनिया में एक ऐसा जीव है.

जिससे आज से पहले पानी पीते हुए नहीं देखा गया है और ना ही ये जीव पानी पीता है तो चलिए आज की इस पोस्ट में जानते हैं एक ऐसे जीव के बारे में जो कि अपनी जिंदगी में कभी भी पानी नहीं पीता है और क्या आप एक ऐसे देश के बारे में जानना चाहते हैं जहां एक भी पेड़ नहीं नहीं हैं तो आप यहां पर क्लिक कर कर जान सकते हैं |

ऐसा जीव जो की अपनी जिंदगी में कभी भी पानी नही पीता है

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया कि पानी हमारे जीवन की आधारभूत इकाई है और यही बात हर एक जीव और हर एक मनुष्य सभी पर लागू होती है जो की इस धरती पर वास करते हैं चाहे वो फिर पेड़ पौधे हो या चाहे फिर जीव जंतु हो लेकिन दोस्तों कंगारू रेट एक ऐसे चूहे की विशेष प्रजाति होती है जो कि अपनी जिंदगी में कभी पानी नहीं पीते हैं इस प्रजाति के चूहे अपने जिंदगी में पानी की तरफ देखते तक नहीं है और ना ही पानी को पीते हैं क्योंकि इनके शरीर को पानी की जरूरत ही नहीं होती है।

कंगारू रेट कहां पाए जाते हैं और इसके बारे में जानकारी

दोस्तों कंगारू रेट एक ऐसे चूहे की प्रजाति होती है जिस प्रजाति के चूहे अपनी जिंदगी में कभी भी पानी नहीं पीते हैं दोस्तों कंगारू रेट काफी छोटे चूहे होते हैं इनका जीवनकाल महज एक या दो वर्ष का ही होता है ये विशेष रूप से रेगिस्तानी इलाकों में पाए जाते हैं और ये चूहे विशेषत अमेरिका और मेक्सिको के उन क्षेत्रों में पाए जाते हैं जहां का इलाका काफी ज्यादा सुखा हो या फिर वहां पर काफी कम वनस्पति होती है.

और ये चूहे 15 से 27 सेंटीमीटर लंबे ही होते हैं हालांकि उनकी पूंछ काफी ज्यादा लंबी होती है और ये अपनी पूंछ की रंगत परिवर्तित कर सकते हैं यानी कि ये चूहे बिल्कुल एक झाऊ मूसे की तरह ही दिखाई देता है और अगर आप एक ऐसे जीव के बारे में जानना चाहते हैं जिसके पास ना ही दिल होता है और ना ही दिमाग तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं |

क्यों नहीं पीते हैं कंगारू रेट अपनी जिंदगी में पानी

दोस्तों कंगारू रेट यानी कि कंगारू चूहे की प्रजाति के चूहे अपनी जिंदगी में कभी भी पानी नहीं पीते है क्योंकि इन चूहों के शरीर को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है क्योंकि ये चूहे रेगिस्तानी इलाकों में पाए जाते हैं यानी कि ये चूहे उन इलाकों में पाए जाते हैं जहां की जलवायु काफी ज्यादा शुष्क होती है और ऐसी जलवायु में रहने की वजह से ही ये चुहे अपने शरीर को कुछ ऐसे ढाल लेते हैं कि उनके शरीर को कभी भी पानी की जरूरत नहीं पड़ती है.

ऐसा जीव जो की अपनी जिंदगी में कभी भी पानी नही पीता है: ऐसा कौन सा जानवर पानी पीते ही मर जाता है?

हालांकि अगर इनके शरीर को पानी की जरूरत पड़ती है तो ये जब घास फूस खाते हैं या फिर जो भी खाना खाते हैं उससे ही उनके शरीर की सारी पानी की जरूरत पूरी हो जाती है और इन्हें बाहर से पानी की पीने की जरूरत नहीं पड़ती है.

दोस्तों कंगारू चूहों का पसंदीदा भोजन बांस और गेहूं होता है ये चूहे रात को खाने के लिए निकलते है और रात को ही भोजन करते है दिन में ये चूहे बहुत ही कम देखने को मिलते है हालांकि ऐसा भी बोला जाता है कि कंगारू चूहे अगर पानी पी ले तो उनके शरीर का वजन काफी ज्यादा हो जाता है जिससे की दूसरे शिकारी जीव जैसे कि सांप जैसे जानवर उन्हें खा जाते हैं और ये अपने बचाव के लिए ज्यादा दूर भाग भी नहीं पाते हैं इसीलिए कंगारू चूहा अपनी जिंदगी में कभी पानी नहीं पीते हैं।

हालांकि इंटरनेट पर बहुत सारी जगह पर कंगारू को एक ऐसा जीव बताया जा रहा है जो कि अपनी जिंदगी में कभी पानी नहीं पीता है लेकिन यह बात पूरी तरह से गलत है क्योंकि कंगारू बिल्कुल हमारी तरह और बाकी जीवों की तरह ही पानी पीता है उसके शरीर को बाहर से पानी की जरूरत पड़ती है लेकिन कंगारू चूहा एक ऐसा जीव है जिसे कभी भी बाहर से पानी पीने की जरूरत नहीं पड़ती है.

ऐसा जीव जो की अपनी जिंदगी में कभी भी पानी नही पीता है: ऐसा कौन सा जानवर पानी पीते ही मर जाता है?

इसकी सारी पानी की जरूरत ये जो खाना खाता है उससे ही पूरी हो जाती है हालांकि दुनिया की बाकी चूहों की प्रजातियां पानी पीती है और अगर आप एक ऐसे जीव के बारे में जानना चाहते हैं जो की भूख लगने पर अपने आप को ही खा जाता है तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।

कंगारू चूहे का नाम कंगारू के नाम पर क्यों

दोस्तों कंगारू चूहे का नाम कंगारू के नाम पर रखा गया है क्योंकि इन चूहों की शारीरिक बनावट और उनकी पूरी हरकतें ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले कंगारूओं की तरह ही होती है और ये कंगारूओं की तरह ही लंबी छलांक लगा सकते हैं और उनकी ही तरह व्यवहार करते हैं और इन चूहों की प्रजातियां दौड़ने के मामले में भी काफी ज्यादा बेहतरीन होती है क्योंकि ये एक सेकंड में ही 6 मीटर की दूरी को पार कर सकता है जिससे कि ये रेगिस्तान के शिकारीयों से आसानी से बच सकता है इसीलिए इसका नाम इसकी छलांग और व्यवहार की वजह से ऑस्ट्रेलिया के कंगारू पर रखा गया है।

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Sir 
दूसरा चैंनल- Nirwan Bhai

निष्कर्ष

दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको ही मजेदार जानकारी जो पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल और आसान भाषा में एक ऐसे विचित्र जीव के बारे में बताया है जो कि अपनी जिंदगी में कभी भी पानी नहीं पीता है और ना ही इस जीव को अपनी जिंदगी में कभी पानी पीते हुए देखा गया है और मैंने इस पोस्ट के अंदर ये भी बात की है कि कंगारू चूहा क्या खाता है कहां रहता है और विशेषत ये कहां पाया जाता है.

इसीलिए अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी बहुत भी इनफॉर्मेटिव लगी हो या फिर थोड़ी बहुत भी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को एक बार अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें मैं विकास राजपूत आपसे आज की इस पोस्ट में विदा लेता हूं मिलता हूं बहुत ही जल्द दूसरी मजेदार पोस्ट में |

2 thoughts on “ऐसा जीव जो की अपनी जिंदगी में कभी भी पानी नही पीता है: ऐसा जानवर जो की पानी पीते ही मर जाता है?”

Leave a comment