जमीन पर कभी भी कदम न रखने वाला पक्षी, हरियल पक्षी जमीन पर पैर क्यों नहीं रखता है

दोस्तों हमारी धरती पर हजारों प्रकार की पक्षियों की प्रजातियां मौजूद है जिनमें से काफी प्रजातियों के पक्षी तो छोटे होते हैं और काफी पक्षी बहुत ही ज्यादा बड़े होते हैं और काफी पक्षी तो इतने खतरनाक होते हैं जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं और जब खतरनाक पक्षियों की बात आती है तो उनमें सबसे पहले नाम लिया जाता है बाज़ पक्षी का जो की एक बड़ा शिकारी पक्षी होता है वही दोस्तों हमारी धरती पर बहुत से रंग-बिरंगे पक्षी भी मौजूद है जिन्हें अगर आप देखोगे तो आप देखते ही रह जाएंगे लेकिन दोस्तों क्या आप एक ऐसे पक्षी के बारे में जानते हैं जो कि कभी भी जमीन पर पैर नहीं रखता है.

मतलब कि यह पक्षी कभी भी जमीन पर बैठता नहीं है और ना ही कभी जमीन को टच करता है यह पक्षी हमेशा पेड़ों की टहनियों पर ही बैठा रहता है और कभी भी टहनियों से नीचे नहीं उतरता है लेकिन अब सवाल यह है कि यह कौन सा पक्षी है जो की जमीन पर नहीं उतरता है और ऐसा क्या कारण है कि इस पक्षी को हमेशा पेड़ों पर ही रहना पड़ता है क्योंकि सभी पक्षी कभी ना कभी जमीन पर तो जरूर बैठते हैं लेकिन यह पक्षी जमीन पर क्यों नहीं बैठता है चलिए जानते हैं आज की इस पोस्ट में |

जमीन पर कभी भी कदम न रखने वाला पक्षी

दोस्तों जब भी पक्षियों की बात आती है तो हमारे मन में बहुत से छोटे-बड़े रंग-बिरंगे पक्षियों के ख्याल आने लगते हैं और दोस्तों पक्षियों की चहचाने की आवाज भी काफी ज्यादा मजेदार लगती है लेकिन दोस्तों इस धरती पर रिसर्च के अनुसार हजारों पक्षियों की प्रजातियां मौजूद है जिनमें से आप केवल 10 – 20 प्रजातियों के बारे में ही जानते होंगे वो भी शायद और आप में से तो बहुत से ऐसे लोग भी होंगे कि जो की 10-20 पक्षियों की प्रजातियों के बारे में भी नहीं जानते होंगे दोस्तों रिसर्च के अनुसार हमारी इस धरती पर 11,000 से ज्यादा अलग-अलग पक्षियों की प्रजातियां मौजूद है.

और इन प्रजातियों के पक्षी जमीन पर भी रहते हैं और पेड़ों की टहनियों पर भी रहना पसंद करते हैं लेकिन क्या आप एक ऐसे पक्षी के बारे में जानते हैं जो की जमीन पर कभी भी पैर नहीं रखता है दोस्तों उस पक्षी का नाम हरियल पक्षी है जिसे आज तक भी जमीन पर नहीं देखा गया है ये पक्षी हरे रंग का होता है जो की दिखने में बिल्कुल एक तोते के समान ही लगता है लेकिन तोते और इस पक्षी में बहुत ज्यादा फर्क होता है ये पक्षी तोते से थोड़ा ज्यादा बड़ा होता है.

दोस्तों ये पक्षी बहुत ही ज्यादा सरल स्वभाव का होता है और शर्मिला होता है जिसे अगर आप दूर से देखोगे तो आप यह पता नहीं लगा पाओगे कि यह पक्षी तोता है या फिर हरियल पक्षी है लेकिन अब सवाल यह है कि हरियल पक्षी जमीन पर कदम क्यों नहीं रखता है और अगर यह पक्षी जमीन पर पैर नहीं रखता है तो यह खाता क्या है और पीता क्या है ?

जमीन पर कभी भी कदम न रखने वाला पक्षी, हरियल पक्षी जमीन पर पैर क्यों नहीं रखता है

हरियल पक्षी के जमीन पर कदम न रखने के दो कारण है:-

पहला कारण

दोस्तों हरियल पक्षी के जमीन पर कदम न रखने का पहला कारण तो ये है कि हरियल पक्षी काफी ज्यादा शर्मिले मिजाज के होते हैं इसीलिए यह इंसानों के सामने बहुत ही कम आते हैं और इसी वजह से यह पेड़ पौधों में छुपा कर रहते हैं और कभी भी जमीन पर नहीं उतरता हैं क्योंकि इन्हें इंसानों से और दूसरे पक्षों से बहुत ही ज्यादा डर लगता है इसी वजह से ये पक्षी जमीन पर नहीं उतरते हैं और अगर इन्हें कभी जमीन पर उतरना भी पड़ता है तो यह अपने साथ एक छोटी लकड़ी रखते हैं पेड़ की और उस लकड़ी पर ही जमीन पर बैठते हैं लेकिन जमीन पर पैर कभी नहीं रखते हैं |

दुसरा कारण

दोस्तों हरियल पक्षी के जमीन पर न बैठने का दूसरा सबसे बड़ा कारण है कि यह पक्षी बहुत ही फ्रेश और ताजा फल और पेड़ पौधों की पत्तियां खाता है यह पक्षी ताजा फलों को खाना पसंद करता है इसीलिए हमेशा यह फलदार पेड़ों के ऊपर ही बसता है और वहीं पर रहता है और जब इसे प्यास लगती है तो यह दूसरे पक्षों की तरह जमीन पर प्यास बुझाने के लिए नहीं आता है बल्कि यह पानी की ओस से ही अपनी प्यास बुझा लेता है.

क्योंकि यह पक्षी ताजा फल खाता है इसीलिए इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है और थोड़ी बहुत जब इस पक्षी को पानी की जरूरत पड़ती है तो यह अपनी प्यास को ओस की बूंद से ही बुझा लेता है इसीलिए इस पक्षी को कभी जमीन पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ती है |

आपको ये पोस्ट भी जरुर पढ़नी चाहिए:-

डंकी रूट क्या और कैसे लोग जाते है गैरकानूनी तरीके से अमेरिका

भारत में घर पर टाइगर कैसे पाले

Singapore Facts In Hindi

हरियल पक्षी का वैज्ञानिक नाम

दोस्तों हरियल पक्षी अपनी जिंदगी में कभी भी जमीन पर पैर नहीं रखता है यह दिखने में तो बिल्कुल तोते के समान है लेकिन तोता और इसमें काफी ज्यादा फर्क होता है हरियाल पक्षी का वैज्ञानिक नाम Treron phoenicopterus होता हैं जिसे इंग्लिश में Yellow-Footed Green Pigeon बोला जाता है।

हरियल पक्षी का रंग रूप

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया कि हरियल पक्षी बिल्कुल दिखने में एक तोते के समान ही दिखाई देता है जिसे अगर दूर से देखा जाए तो यह अंदाजा लगाना काफी ज्यादा मुश्किल है कि यह तोता है या फिर हरियल पक्षी है क्योंकि इसका रंग भी बिल्कुल तोते की तरह ही हरा होता है बस यह आकार में तोते से थोड़ा भारी और थोड़ा बड़ा होता है.

अगर हम बात करें इस पक्षी के आकार की तो इस पक्षी का आकार 30 सेंटीमीटर से लेकर 33 सेंटीमीटर के बीच का होता है वहीं इसका वजन 260 से लेकर 300 ग्राम तक हो सकता है जो की काफी ज्यादा शर्मिला मिजाज का पक्षी है और इसकी आंखें नीले रंग की होती हैं यह पक्षी ज्यादातर सदाबहार वनों में रहना पसंद करता है |

कहां पाया जाता है हरियल पक्षी

दोस्तों हरियल पक्षी महाराष्ट्र राज्य का राज्य पक्षी है यह पक्षी भारत की अलावा श्रीलंका,पाकिस्तान,नेपाल और चीन में भी पाया जाता है जिसे शर्मिला पक्षी भी बोला जाता है |

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको यह हरियल पक्षी के बारे में जानकारी जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही आसान भाषा में बताया है कि हरियल पक्षी जमीन पर क्यों नहीं बैठता है और यह हमेशा पेड़ों पर ही रहना क्यों पसंद करता है और हरियल पक्षी का रंग रूप कैसा होता है और हरियल पक्षी क्या खाता है इन सभी की बात आज हमने इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही आसान भाषा में की है इसीलिए अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों से इस पोस्ट को शेयर जरूर करें |

2 thoughts on “जमीन पर कभी भी कदम न रखने वाला पक्षी, हरियल पक्षी जमीन पर पैर क्यों नहीं रखता है”

Leave a comment