दोस्तों आपने कभी ना कभी ट्रेन में सफर तो जरुर किया होगा जो की काफी ज्यादा लम्बी होती है और एक बार में बहुत से लोगो को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुचाती है और भारत का रेलवे नेटवर्क बहुत बड़ा है जिस पर हजारो ट्रेन हर रोज एक जगह से दूसरी जगह सफर करती है और लोगो को रोज उनकी मजिल तक पहुचाती है और भारत की रेल को भारत की लाइफ लाइन के नाम से भी जाना जाता है भारत देश में ज्यादातर लोग ट्रेन में ही सफर करना पसंद करते है लेकिन क्या आप एक ऐसी ट्रेन के बारे में जानते है.
जिसमे कोई 20-30 डिब्बे नहीं है बल्कि इस ट्रेन में पुरे 295 डिब्बे हो और जिसे एक दो इंजन नही चलाते है बल्कि उसे चलाने के लिए 6 इंजनों की जरूरत पड़ती है तो चलिए आज की इस पोस्ट में जानते हैं भारत की सबसे लंबी ट्रेन सुपर वासुकी के बारे में की यह कितनी लम्बी है और इसमें कितने डिब्बे है और यह कहां से कहां तक चलती है और इसका सफर कब शुरू हुआ था और इस ट्रेन को बनाने का कारण क्या था चलिए इन सब बातों के बारे में जानते हैं |
भारत की सबसे लंबी ट्रेन 2024
सुपर वासुकी ट्रेन की शुरुवात
दोस्तों फिलहाल भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी ट्रेन सुपर वासुकी है इससे पहले भारत की सबसे लंबी ट्रेन शेषनाग हुआ करती थी लेकिन भारत ने अपनी 75वीं स्वतंत्रता दिवस के सालगिरह पर यानी की 15 अगस्त 2022 को सुपर वासुकी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी यानी की सुपर वासुकी ट्रेन की शुरुवात की थी जो कि फिलहाल भारत की सबसे लंबी ट्रेन है |
सुपर वासुकी कहां से कहां तक चलती है
अगर हम बात करें सुपर वासुकी ट्रेन के सफर के बारे में तो यह ट्रेन छत्तीसगढ़ के कोरबा से रवाना होती है और नागपुर के राजनंदगांव के बीच चलती है इस दूरी को तय करने में ये ट्रेन करीब 11 घंटे 20 मिनट का समय लेती है और एक स्टेशन को पार करने में ये ट्रेन लगभग 4 मिनट का समय लेती है |
सुपर वासुकी में डिब्बों और इंजनों की संख्या
अगर हम बात करें सुपर वासुकी ट्रेन के डिब्बों की संख्या की तो आपको ये सुनकर बहुत ज्यादा हैरानी होगी कि इस ट्रेन में कोई 20 या 30 डिब्बे नहीं है बल्कि इस ट्रेन में 295 डिब्बे लगे हुए हैं.
और इस ट्रेन की लम्बाई 3.5 किलोमीटर है मतलब की अगर आप इस ट्रेन के डिब्बों को गिनने बैठोगे तो आपको एक से दो घंटो का समय तो इस ट्रेन के डिब्बों को गिनने में ही लग जायेगे और इस ट्रेन के इन 295 डिब्बों को खीचने के लिए इस ट्रेन में 6 पावरफुल इंजनो की जरूरत पढ़ती है जो की ट्रेन को खीचते है और इसकी मंजिल पर पहुचाते है |
क्या सुपर वासुकी ट्रेन एक पैसेंजर ट्रेन है
दोस्तों सुपर वासुकी ट्रेन भारत की सबसे लम्बी ट्रेन है लेकिन यह कोई पैसेंजर ट्रेन नही है बल्कि यह एक मालगाड़ी है जो की विशेष रूप से कोयले के आयात और निर्यात के लिए चलाई गई है ताकि कम लागत में ज्यादा कच्चा माल एक जगह से दूसरी जगह पहुचाया जा सके ये ट्रेन एक बार में हजारों टन कोयले को एक जगह से दूसरी जगह पहुचाती है |
सुपर वासुकी ट्रेन की क्षमता
अगर हम बात करें भारत की सबसे लंबी ट्रेन सुपर वासुकी की क्षमता की मतलब की सुपर वासुकी ट्रेन की ताकत की तो इस ट्रेन की क्षमता( ताकत ) मौजूदा ट्रेनों की क्षमता से तीन गुना ज्यादा है मतलब कि यह ट्रेन अपनी एक यात्रा में 9,000 टन से भी ज्यादा कोयल ले जा सकती है.
दोस्तों पहले भारत की सबसे लम्बी ट्रेन के रूप में एनाकोंडा और शेषनाग ट्रेन को जाना जाता था लेकिन आज भारत की सबसे लम्बी ट्रेन सुपर वासुकी है जो की एनाकोंडा और शेषनाग जैसी ट्रेन से बहुत ज्यादा लम्बी है |
आपको ये पोस्ट भी जरुर पढ़नी चाहिए:-
वैज्ञानिको ने खोजा अल्कोहल से भरा हुआ बादल,अब सबको मिलेगी जिंदगीभर फ्री शराब
सऊदी अरब का भविष्य का शहर,सऊदी अरब कैसे बसेगा एक ही लाईन में
इंसान की पहली अंतरीक्ष यात्रा कितनी खतरनाख थी
FAQ
Ques: 1 भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी का नाम क्या है?
Ans: दोस्तों भारत की सबसे लम्बी मालगाड़ी सुपर वासुकी है इस ट्रेन की लम्बाई 3.5 किलोमीटर है जिसमें 295 डिब्बों और 6 पावरफुल इंजन लगे हुए है |
Ques: 2 भारत की सबसे लंबी ट्रेन में कितने डिब्बे हैं?
Ans: दोस्तों भारत की सबसे लम्बी ट्रेन सुपर वासुकी है जिसमे 10 या 20 नहीं है बल्कि इस ट्रेन में 295 डिब्बे लगे हुए हैं.
Ques: 3 सुपर वासुकी ट्रेन में कितने इंजन होते हैं?
Ans: दोस्तों भारत की सबसे लम्बी ट्रेन सुपर वासुकी है जिसमे 10 या 20 नहीं है बल्कि इस ट्रेन में 295 डिब्बे लगे हुए हैं और इन डिब्बों को खीचने के लिए इस ट्रेन में 6 पावरफुल इंजन लगे हुए है |
Ques: 4 देश की सबसे बड़ी ट्रेन कौन सी है?
Ans: दोस्तों भारत की सबसे लम्बी ट्रेन सुपर वासुकी है इस ट्रेन की लम्बाई 3.5 किलोमीटर है जिसमें 295 डिब्बों और 6 पावरफुल इंजन लगे हुए है |
Ques: 5 सुपर वासुकी क्या है?
Ans: दोस्तों सुपर वासुकी ट्रेन फिलहाल भारत की सबसे लम्बी ट्रेन है जिसे भारत ने 75वीं स्वतंत्रता दिवस के सालगिरह पर यानी की 15 अगस्त 2022 को हरी झंडी दिखाई थी |
Ques: 6 सबसे बड़ी मालगाड़ी कौन सी है?
Ans: फिलहाल भारत की सबसे लम्बी मालगाड़ी सुपर वासुकी है जो की एक बार में 9,000 टन से भी ज्यादा कोयले को एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकती है जिसकी लम्बाई 3.5 किलोमीटर है |
निष्कर्ष
दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको ये भारत की सबसे लम्बी ट्रेन के बारे में जानकारी जरुर पसंद आई होगी मैंने आपको बड़ी ही सरल भाषा में भारत की सबसे लम्बी ट्रेन के बारे में बताया है की भारत ये सबसे लम्बी ट्रेन कहा से कहा तक चलती है और ये क्या काम आती है इसीलिए प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर जरुर करे |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |
3 thoughts on “भारत की सबसे लंबी ट्रेन 2024: भारत की सबसे लम्बी पैसेंजर ट्रेन,जिसमें है 295 डिब्बे और 6 इंजन”