हाथियों के हैरान करने वाले रोचक तथ्य: Elephant Facts In Hindi

हाथी एक ऐसा जानवर है जिसे भारतीय संस्कृति में गणेश जी का अवतार माना जाता है और भारत में हाथी की पूजा की जाती है और हर वर्ष 21 अगस्त को भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हाथी दिवस बनाया जाता है हाथियों के संरक्षण और उनकी सुरक्षा के लिए लेकिन हाथियों के बारे में ऐसी बहुत सी बातें हैं जिनके बारे में आज तक लोगों को नहीं पता कि हाथी जंगलों में कैसे रहते हैं और क्या करते हैं और क्या खाना खाते हैं और हाथी के शरीर के बारे में भी ऐसी बहुत सी बातें हैं जिनके बारे में लोग नहीं जानते है,

आपने लोगों को ये कहते हुए भी सुना होगा कि एक चींटी अगर हाथी की सुंड में घुस जाए तो वह चीटी हाथी को मार भी सकती है लेकिन ऐसा कुछ भी असल में नहीं होता है तो चलिए आज की इस पोस्ट में बात करते हैं हाथियों के बारे में ऐसे ही Amazing Or Interesting Facts  के बारे में जिनके बारे में शायद ही अपने से पहले कभी पढ़ना फिर सुना होगा.

Top Amazing Facts About Elephants 

1.हाथी दुनिया का सबसे बड़ा एक स्तनधारी जानवर है जो की अंडे नहीं देता है बल्कि बच्चा पैदा करता है.

2.हाथी की औसतन उम्र 60 से 70 वर्ष होती है लेकिन हाथी की अधिकतम उम्र 100 वर्ष से भी अधिक हो सकती है.

3.एक हाथी अपने जीवन काल में 35 से 40 वर्षों तक बढ़ता है.

हाथियों के हैरान करने वाले रोचक तथ्य: Elephant Facts In Hindi

4.पहले दुनिया में हाथियों की तीन प्रजातियों हुआ करती थी लेकिन आज केवल दो ही प्रजातियां बची हैं  अफ़्रीकी खुले मैदानों का हाथी ( सवाना हाथी ) तथा (अफ़्रीकी जंगलों का हाथी ) और ऍलिफ़स जाति का एशियाई हाथी।

5.एक नर हाथी 3 मीटर ऊंचा होता है.

6.एक नर हाथी का वजन 4,000 से लेकर 7,500 किलोग्राम होता है.

7.एक एशियाई या फिर भारतीय हाथी की लंबाई 2.7 मीटर तथा वजन 3,000 से 6,000 किलोग्राम होता है.

8.आज से 5 करोड़ साल पहले हाथियों की 170  प्रजातियां पाई जाती थी लेकिन आज केवल दो ही प्रजातियां बची हैं बाकी विलुप्त हो चुकी है.

हाथियों के हैरान करने वाले रोचक तथ्य: Elephant Facts In Hindi

9.एक हाथी रोजाना 150 से लेकर 160 किलोग्राम तक भोजन खाता है या फिर इतने भोजन की हाथी के शरीर को जरूरत होती है.

10.एक हाथी की खाल 2.5 सेंटीमीटर मोटी होती है.

11.एक हाथी अपनी सूंड में लगभग 8 लीटर तक पानी भर सकता है.

12.हाथी के सूंड में एक भी हड्डी नहीं होती है बल्कि इसकी सूंड में 40,000 से ज्यादा मांसपेशियां होती हैं.

13.हाथी एक अच्छे तैराक भी होते हैं वो तैरते समय अपनी सूंड का उपयोग सांस लेने के लिए करते हैं.

हाथियों के हैरान करने वाले रोचक तथ्य: Elephant Facts In Hindi

14.बाहर की तरफ दिखाई देने वाले हाथी के दो दांतों का उपयोग हाथी पेड़ों की छालों को उतारने और जड़ों को खोदने या फिर अपनी रक्षा के लिए करता है.

15.हाथी की याददाश्त को दुनिया की सबसे तेज याददाश्त माना जाता है एक हाथी वर्षों पहले अपने साथी के साथ बिताए गए हर एक पल को याद कर सकता है और उसे बता भी सकता है.

16.जन्म के समय एक हाथी को यह पता नहीं होता है कि उसे अपनी सूंड का उपयोग किस काम के लिए करना है इसीलिए हाथी को सोने और पानी पीने में भी काफी ज्यादा समस्या होती है.

17.एक हाथी दुनिया का सबसे ज्यादा इमोशनल जानवर भी माना जाता है क्योंकि जब उसके साथी की मौत हो जाती है तो वह खाना पानी सब छोड़ देता है और दिल टूटने की वजह से एक दिन मर जाता है.

हाथियों के हैरान करने वाले रोचक तथ्य: Elephant Facts In Hindi

18.एक हाथी को झुंड में रहने की आदत होती है इसीलिए हाथी की मानसिकता भी यही होती है कि जब उसका साथी मर जाता है तो वह बहुत ज्यादा दुखी होते हैं और जहां उसके साथी की मौत हुई थी उस स्थान पर जाकर विलाप करते हैं झुंड के सभी हाथी.

19.हाथी को कमजोरी और बीमारी कभी कभार ही होती है या फिर बोले तो बहुत ही कम होती है क्योंकि इनका इम्यून सिस्टम काफी ज्यादा मजबूत होता है.

20.एक हाथी दिन के करीब 4 घंटे ही सोता है.

21.एक हाथी खड़े-खड़े भी सो सकता है और ज्यादातर हाथी ऐसा करते भी है.

22.एक हाथी एक बार में 40  गेलन से भी ज्यादा पानी पी सकता है.

हाथियों के हैरान करने वाले रोचक तथ्य: Elephant Facts In Hindi

23.हाथियों को आपस में झगड़ते हुए बहुत ही काम देखा गया है क्योंकि हाथी आपस में प्यार से एक दूसरे के साथ रहते हैं.

24.हाथी की सूंघने की क्षमता बहुत ज्यादा तेज होती है और एक हाथी 4 – 5 किलोमीटर दूर से ही पानी की गंध को सूंघ सकता है.

25.एक मादा हाथी का गर्भधारण काल 18 से 22 महीना का होता है.

26.हाथी एक ऐसा जानवर है जो कि कभी कूद नहीं सकता है.

27.पहले राजा हाथियों का उपयोग अपनी सेना में करते थे और युद्ध भी हाथियों के ऊपर बैठकर ही लड़ा करते थे और हाथियों की सूंड पर धारदार हथियार लगा दिया करते थे.

हाथियों के हैरान करने वाले रोचक तथ्य: Elephant Facts In Hindi

 

28.हाथियों की चीजों को देखकर उनकी नकल करने की क्षमता काफी तेज होती है यही वजह है कि हाथियों का उपयोग सर्कस में सबसे ज्यादा होता है क्योंकि वह चीजों को देखकर आसानी से सीख सकते हैं और उनकी नकल भी कर सकती है.

29.एक हाथी की आंखों की रोशनी काफी कम मानी जाती है लेकिन इसमें मजेदार बात यह है कि तेज रोशनी में हाथी को कम दिखाई देता है वही कम रोशनी में हाथी को ज्यादा दिखाई देता है मतलब दिन की अपेक्षा हाथी रात को अच्छा देखते हैं.

30.आपने ये भी सुना होगा कि अगर हाथी की सूंड में एक चींटी घुस जाए तो हाथी की मौत हो जाती है पर यह फैक्ट गलत है हाथी की सूंड में चींटी घुसने से हाथी की मौत नहीं होती है हालांकि हाथी की सूंड में चींटी घुसने से वह उसे इरिटेट और प्रॉब्लम में डाल सकती है लेकिन मौत नहीं होती है,

31.1% मामले ही ऐसे होते हैं कि हाथी के बच्चे जुड़वा पैदा होते हैं.

32.एक नवजात हाथी का बच्चा 83 सेंटीमीटर लंबा और 112 किलोग्राम तक वजनी होता है.

हाथियों के हैरान करने वाले रोचक तथ्य: Elephant Facts In Hindi

33.हाथी के शरीर का सबसे कोमल हिस्सा उसके कानों के पीछे का होता है जिसे क्नुले ( knule ) बोला जाता है.

34.हाथी की सूंड इतनी संवेदनशील होती है कि वह फर्श पर गिरे एक छोटे से सिक्कों को भी उठा सकता है.

35.हाथियों के झुंड का नेतृत्व सबसे बड़ा नर हाथी या फिर मादा हाथी करती है.

36.एक हाथी जब 12 से 15 साल का हो जाता है तब वह अपने झुंड को छोड़ देता है और खुद का अपना एक अलग झुंड बना लेता है.

37.एक हाथी 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ भी सकता है.

आपको ये पोस्ट भी पढ़नी चाहिए:-

पक्षियों के बारे में 50 हैरान करने वाले रोचक तथ्य

 

बाघों के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य

 

Top 50 + Animals Facts In Hindi

 

FAQ

Ques: 1 हाथी कितने घंटे सोते हैं?

Ans: एक हाथी दिन के करीब 4 घंटे ही सोता है.

Ques: 2 हाथी झुंड में क्यों रहते हैं?

Ans: एक हाथी को झुंड में रहने की आदत होती है इसीलिए हाथी की मानसिकता भी यही होती है,हाथी एक दुसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते है और जब उसका साथी मर जाता है तो वह बहुत ज्यादा दुखी होते हैं और जहां उसके साथी की मौत होती है उस स्थान पर जाकर विलाप करते हैं झुंड के सभी हाथी.

Ques: 3 हाथी खड़े खड़े क्यों सोते हैं?

Ans: एक हाथी ज्यादातर खड़े खड़े ही सोते है क्योकि उन्हें बैठते और उठते समय बहुत समस्या होती है और इस बिच कोई भी जंगली जानवर उस हमला कर सकता है इसीलिए हाथी खड़े खड़े ही सोते है |

Ques: 4 हाथी चींटी से क्यों डरता है?

Ans: दोस्तों हाथियों को चीटियों से डर लगता है क्योकि चीटिया हाथी की सुंड के अंदर घुसकर हाथी को काट सकती है हाथी को इरिटेट और परेसान कर सकती है |

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको ये हाथियों के बारे में गजब के फैक्ट्स के बारे में जानकारी जरुर पसंद आई होगी मैंने आपको बड़ी ही सरल भाषा में हाथियों के बारे में जानकारी दी है की हाथी क्या खाना खाते है और कैसे हाथी जंगल में रहता है इसीलिए प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर जरुर करे |

2 thoughts on “हाथियों के हैरान करने वाले रोचक तथ्य: Elephant Facts In Hindi”

Leave a comment