दोस्तों हमारा विश्व बहुत ज्यादा बढ़ा है और इस विश्व में बहुत सी ऐसी अजीबोगरीब जगह भी है जिनके बारे में बहुत ही कब लोग जाते है और जब यही अजीबोगरीब जगह जब लोगों को पता चलती है तो ये लोगों के लिए एक आश्चर्यजनक विषय बन जाती है और यही अजीबोगरीब जगह लोगों के सामने फैक्ट के रूप में बाहर आती है जिन्हें लोग काफी ज्यादा आश्चर्य से देखते हैं.
तो चलिए आज की इस मजेदार पोस्ट में हम कुछ ऐसे ही 10 अजीबो गरीब हैरान करने वाले रोचक बातें या फिर रोचक तथ्यों की बात करेंगे जिनके बारे में शायद ही इससे पहले आपने कभी पढ़ा होगा या फिर सुना होगा तो राम-राम दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत |
Top 10 Amazing Facts In Hindi 2024
1. दोस्तों वैसे तो शांति सबको पसंद होती है लेकिन दोस्तों बहुत सी ऐसी जगह होती है जहां पर शांति नाम की कोई चीज नहीं होती है वहां पर हमेशा शोरगुल ही रहता है और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे ज्यादा शोरपुर वाला स्थान फ्रांस की राजधानी पेरिस है जो की पूरी दुनिया का सबसे शोरगुल वाला स्थान है यहां पर 21,000 लोग प्रति वर्ग किलोमीटर में रहते हैं और इसके अलावा भारत का सबसे शोरगुल्ले वाला स्थान मुंबई है जहां पर भारी यातायात और आबादी की वजह से ध्वनि का स्तर हमेशा 100 डेसीबल से ज्यादा ही रहता है |
2.दोस्तों USA में एक डेथ वैली नाम की रोड है जो की दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में शामिल है क्योंकि इस सड़क पर 200 किलोमीटर तक एक भी मोड मौजूद नहीं है यानी कि यह रोड लगभग 200 किलोमीटर तक बिल्कुल सीधी सपाट है इसके अलावा कैलिफोर्निया की स्टेट रूट 120 रोड भी दुनिया की सबसे सीधी सड़कों में से गिनी जाती है जंहा एक भी मोड मौजूद नहीं है |
Facts About Ant In Hindi:- Click Here
3.दोस्तों आपको यह जानकर बहुत ज्यादा हैरानी होगी कि जहां पूरी दुनिया में लोग अपने घरों में बड़े-बड़े और आधुनिक टेक्नोलॉजी युक्त दरवाजे लगते हैं ताकि उनके घर में चोरी नहीं हो वहीं इसके विपरीत भारत के महाराष्ट्र के अहमदाबाद जिले में एक शनि शिंगणापुर नामक गांव है जहां पर लोगों के घरों में कोई भी दरवाजा नहीं होता है क्योंकि इन लोगों का मानना है कि उनके घरों की रक्षा खुद शनि भगवान करते हैं और दोस्तों इसे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है आज तक भी इस गांव में किसी भी व्यक्ति के घर में चोरी की वरदात देखने को नहीं मिली है |
4.दोस्तों आपको यह जानकर बहुत ज्यादा हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे महंगा जानवर रेस का घोड़ा होता है जो की बहुत ज्यादा महंगे होते हैं |
5.दोस्तों आपको यह जानकर बहुत ज्यादा हैरानी होगी कि राजस्थान के बीकानेर में एक ऐसा अद्भुत मंदिर है जिसको बनाने के लिए मसाले में पानी का उपयोग नहीं किया गया है बल्कि इस मंदिर को बनाने के लिए 40,000 किलो देसी घी का उपयोग किया गया है इसीलिए इस मंदिर को घी वाला मंदिर भी बोला जाता है हालांकि इस मंदिर का नाम भंडाशाह जैन मंदिर है जो कि अपने आप में ही रहस्यमयी है |
Top 25+ Daily Facts In Hindi 2024:- Click Here
6.दोस्तों रविवार को छुट्टी मनाना साल 1843 में शुरू हुआ था और साल 1843 में पहली बार रविवार को छुट्टी बनाई गई थी और तभी से लेकर आज तक हर रविवार को सरकारी छुट्टी होती है |
7.दोस्तों आपको यह जानकर बहुत ज्यादा हैरानी होगी कि अमेजॉन नदी 6 से ज्यादा देशों से होकर गुजरती है लेकिन फिर भी इस नदी के ऊपर एक भी पूल नहीं बनाया गया है क्योंकि इस नदी में हमेशा ही बाढ़ जैसी संभावनाएं उत्पन्न रहती हैं इसी वजह से यह बोल पाना काफी ज्यादा मुश्किल होता है की नदी का कौन सा किनारा बाढ़ में डूबेगा और कौन सा बचेगा और दूसरा कारण इस नदी पर बाढ़ न होने का यह भी है कि इस नदी पर कभी बांध बनाने की जरूरत ही नहीं पड़ी |
8.दोस्तों आपको यह जानकारी थोड़ा अजीब लगेगा कि पाकिस्तान का राष्ट्रीय जूस गाने का रस है।
9.दोस्तों बतख धरती का एक ऐसा जीव है जो कि अपने आधे दिमाग को सुला सकता है और आधे दिमाग को बिना सुलाए रख सकता है यानी कि एक बत्तख अपने आधे दिमाग को बिना सुले आराम कर सकता है।
Facts About Honey Badger In Hindi:- Click Here
10.दोस्तों आपको यह जानकर काफी ज्यादा हैरानी होगी की पूरी दुनिया में जापान ही एकमात्र ऐसा देश है या फिर कहे तो एकमात्र ऐसा स्थान है जहां पर परमाणु हमला हुआ हैं बाकी पूरी दुनिया के किसी भी देश पर और किसी भी स्थान पर परमाणु हमला नहीं हुआ है जापान ही एक ऐसी जगह है जहां पर दो बार परमाणु हमला हुआ हो लेकिन फिर भी जापान आज दुनिया के सामने कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है |
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale
निष्कर्ष
दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको यह ऊपर बताई गई 10 हैरान करने वाली रोचक बातें यानी कि फैक्ट्स जरूर पसंद आए होंगे इसीलिए अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो उसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |