Facts About Ant In Hindi: चींटियों के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य

दोस्तों चींटी एक ऐसा जीव है जो कि आपको सामान्य तौर पर हर देश में और हर जगह देखने को मिल जाता है चीटियां दिखने में बहुत ज्यादा छोटी होती है लेकिन ये दिखने में जितनी छोटी है उससे कहीं ज्यादा मेहनती भी है दोस्तों चीटियों से जुड़ी हुई बहुत सी ऐसी अजीबोगरीब बातें हैं जिन्हें शायद ही आप जानते होंगे…..

जैसे कि एक चींटी अपने वजन से 50 गुना तक ज्यादा भार उठा सकती है जो कि मनुष्य के लिए कर पाना पॉसिबल नहीं है और एक चींटी की पांच आंखें हाथी होती है शायद ही ये बातें आपको पता होगी तो चलिए आज की मजेदार पोस्ट में जानते हैं चीटियों से जुड़े हुए कुछ ऐसे ही हैरान करने वाले रोचक तथ्य तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत

Top 20+ Facts About Ant In Hindi

1.दोस्तों चींटी इस धरती का सबसे महनती जीव है जो कि हमेशा काम करती रहती है |

2.दोस्तों दुनिया की सबसे बड़ी चींटी की प्रजाति बुलेट चींटी की प्रजाति है वहीं दुनिया की सबसे छोटी चींटी की प्रजाति फरावो चींटी की प्रजाति है।

3.दोस्तों एक चींटी हर दिन तकरीबन 250 बार झबकी लेती है।

4.एक चींटी कभी भी आराम नहीं करती है चींटी लगातार काम करती रहती है ।

5.चींटी एक सोशल यानी की पारिवारिक प्राणी है जो कि हमेशा अपनी पूरी कॉलोनी के साथ रहती है और अपने पूरे परिवार की देखभाल भी करती है और सभी चीटियां एक साथ मिलकर काम करती हैं और एक दूसरे की मदद करती हैं जो कि मनुष्य के लिए एक सबक है ।

Facts About Ant In Hindi: चींटियों के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य

एक ऐसा देश जहां एक भी चींटी नहीं है:- Click Here

6.दोस्तों चीटियां पंखों की वजह से उड़ाने में भी सक्षम होती है हालांकि ऐसा सभी चीटियों के साथ नहीं होता है |

7.दोस्तों चींटी एक आम जीव है जो कि लगभग हर देश में देखने को मिल जाता है।

8.चीटियों की सुनने की ताकत बहुत ज्यादा होती है ये बहुत दूर से भी खाने की गंध को बड़ी ही आसानी से सूंघ सकती है।

9.दोस्तों बहुत सारी रिपोर्ट्स में ये देखा गया है कि चीटियां एक दूसरी चींटी से बात करने के लिए फेरोमोन नामक रसायन का उपयोग करती है।

10.दोस्तों चींटी दिखने में जितनी छोटी होती है उससे कहीं ज्यादा दिमाग वाली भी होती है क्योंकि चींटी की चीजों को याद रखने की क्षमता को बहुत ज्यादा तेज होती है और खास करके वह अपने खाने को तो कभी भी नहीं भूलती है।

Facts About Ant In Hindi: चींटियों के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य

11.दोस्तों इस पूरी धरती पर लगभग 14,000 से ज्यादा चीटियों की प्रजातियां मौजूद है ।

12.दोस्तों एक छोटी सी दिखने वाली चींटी की ताकत उसके वजन से कहीं ज्यादा होती है क्योंकि एक छोटी चींटी अपने वजन से 50 गुना ज्यादा तक भर उठा सकती है वो भी बड़ी आसानी से ।

13.दोस्तों ये बात शायद ही आपको पता होगा कि एक चींटी की पांच आंखें होती हैं दो बड़ी और तीन छोटी ।

एक ऐसा गांव जहां पर लोग चलते चलते ही सो जाते है: Click Here

 

14.दोस्तों ऐसा नहीं है कि चीटियां मनुष्य के लिए काफी हानिकारक है या फिर खतरनाक है दोस्तों चीटियां मनुष्य के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि चीटियां जमीन के नीचे से कीड़े मकोड़े को खाकर जमीन को फसलों के लिए उपजाऊ बनती है और मिट्टी को भी काफी ज्यादा बढ़िया बना देती है।

15.दोस्तों ये बोला जाता है की बुलेट चीटी का डंक इस पूरी दुनिया का सबसे खतरनाक डंक होता है जो कि व्यक्ति को मरने तक का भी एहसास करवा सकता है।

Facts About Ant In Hindi: चींटियों के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य

16.दोस्तों चीटियों के फेफड़े नहीं होते हैं और ना ही चीटियों के कान होते हैं ।

17.दोस्तों आपको यह बात जानकर काफी ज्यादा हैरानी होगी कि एक रानी चींटी अपने पूरे जीवन काल में 70,000 अंडे देती है।

18.दोस्तों चींटी इतना छोटा जीव होने के बावजूद भी इसके दो पेट होते हैं।

19.दोस्तों अंटार्कटिका एक ऐसा देश है जहां एक भी चींटी नहीं पाई जाती है ।

एक ऐसा देश जहां एक भी सांप नहीं पाया जाता है:- Click Here

20.दोस्तों अमेजॉन के जंगलों में दुनिया की सबसे ज्यादा खतरनाक चींटी पाई जाती है जो की अपने एक डंक से आपकी मुलाकात मौत से करवा सकती है।

Facts About Ant In Hindi: चींटियों के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य

 

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale

FAQ

Ques: 1 चींटी की क्या विशेषता होती है ?

Ans: दोस्तों चींटी दुनिया का सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला जीव है जो कि अपनी जिंदगी में कभी भी आराम नहीं करता है और एक चींटी दिखने में जितनी छोटी होती है वह उससे कहीं ज्यादा मेहनती होती है क्योंकि एक चींटी अपने वजन से 50 गुना ज्यादा तक भार उठा सकती है ।

Ques: 2 चींटी कितने दिनों तक जीवित रहती है ?

Ans: दोस्तों वैसे चींटीयों का जीवनकाल कोई फिक्स नहीं है लेकिन चीटियों की ऐसी बहुत सी प्रजातियां देखी गई है जो की 15 से 20 साल तक भी जीवित रहती है वैसे एक नॉर्मल चींटी का जीवनकाल महज 45 से 60 दोनों का ही होता है।

Ques: 3 एक चींटी एक दिन में कितने घंटे सोती है ?

Ans: दोस्तों आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक चींटी अपनी जिंदगी में कभी भी सोती नहीं है क्योंकि चीटियों के फेफड़े नहीं होते हैं हालांकि चीटियां एक दिन में करीब 250 से ज्यादा बार अपने पलके जरूर झपकती है लेकिन वह आराम नहीं करती है।

Ques: 4 चींटी भगवान है क्या ?

Ans: वैसे दोस्तों वैज्ञानिकों के हिसाब से चोटी कोई भी भगवान नहीं है लेकिन फिर भी कुछ लोगों की मान्यता है की काली चींटी भगवान विष्णु का स्वरूप और इन चींटीयों को दाना डालना पुण्य का काम होता है।

निष्कर्ष

दोस्तों आशा करता हूं कि आपको ये चीटियों के बारे में मजेदार रोचक तथ्य जरूर पसंद आए होंगे अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें |

Leave a comment