दोस्तों हमारा ब्रह्मांड बहुत ही ज्यादा विशाल है जिसके बारे में पूरी तरह से आज भी वैज्ञानिक नहीं जान पाए हैं और आज भी हर रोज वैज्ञानिक ब्रह्मांड के एक रहस्य को उजागर करते हैं जो कि वैज्ञानिकों को भी चौका देता है तो दोस्तों चलिए आज की इस मजेदार पोस्ट में हम ब्रह्मांड के ऐसे ही कुछ चौंकाने वाले रहस्य फैक्ट्स के रूप में जानेंगे जिनके बारे में शायद ही आपने आज से पहले कभी सुना होगा…..
ये रहस्य इतने ज्यादा हैरान करने वाले और अजीब है कि इनके बारे में आज भी वैज्ञानिक पता नही लगा पाए है तो राम-राम दोस्तों मैं हूं आपका भाई विकास राजपूत |
Top 10 Space Facts In Hindi
1.दोस्तों क्या आप जानते हैं कि अगर कभी सूरज फट गया तो हमें लगभग 8 मिनट 20 सेकंड तक यह बात पता ही नहीं चल पाएगी कि सूरज फट गया है जिसका कारण है कि सूर्य के प्रकाश को हमारी पृथ्वी पर पहुंचने में 8 मिनट 20 मिनट का समय लगता है वही गुरुत्वाकर्षण को भी इतना ही समय लगता है….
और सूरज फटने के करीब 8 मिनट 20 सेकंड के बाद पृथ्वी अपनी कक्षा को छोड़कर बाहर निकल जाएगी और ब्रह्मांड में कहीं विलुप्त हो जाएगी और पूरी मानव जाति भाफ बनकर ही उड़ जाएगी क्योंकि उस समय गुरुत्वाकर्षण बल जो कि सूर्य और पृथ्वी को आपस में बांधकर रखना है वह पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा और पूरी मानव जनजाति ही नष्ट हो जाएगी।
2.दोस्तों हालही में वैज्ञानिकों को हमारे अंतरिक्ष में एक बहुत ही ज्यादा रहस्यमई ग्रह मिला है जो की पूरी तरह से डायमंड यानी की हीरो से बना हुआ है वैज्ञानिकों ने इस ग्रह का नाम 55 कैनक्राय ई ( 55 Cancrie E )रखा है जो की पूरी तरह से हीरो का बना हुआ है और अगर बात की जाए इस ग्रह के वजन की तो इस ग्रह का भार पृथ्वी से 8.63 गुना ज्यादा है और इसका आकार भी पृथ्वी से लगभग दुगुना है ।
3.दोस्तों वैज्ञानिकों की रिसर्च में यह बात सामने आई है कि आज से करीब करोड़ों साल पहले पृथ्वी पर एक करीब 10 किलोमीटर से भी बड़ा विशालकायी एस्टेरॉइड गिरा था जिसका नाम Chicxulub Crater था और इसी एस्टेरॉइड के पृथ्वी पर गिरने से हजारों परमाणु बॉम के धमाके की जितनी उर्जा उत्पन्न हुई थी और इसी घटना से हमारी धरती पर उपस्थित डायनासोर और समस्त पृथ्वी के करीब तीन चौथाई पेड़ पौधे और पशु पूरी तरह से खत्म हो गए थे अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह एस्टेरॉइड कितना ज्यादा विशालकाय होगा।
Top 30+ Facts About Space In Hindi:- Click Here
4.दोस्तों आपको यह जानकर बहुत ही ज्यादा हैरानी होगी कि शुक्र ग्रह का एक दिन हमारी पृथ्वी के 1 साल से भी ज्यादा बड़ा होता है मतलब की शुक्र ग्रह को अपनी ही धूरी पर घूमने में जितना ज्यादा समय लगता है उतना समय हमारी पृथ्वी को अपना एक चक्कर पूरा करने में लगता है यानी कि शुक्र ग्रह का एक दिन पृथ्वी के 1 साल के बराबर होता है।
5.दोस्तों क्या आपने कभी ये सोचा है कि अंतरिक्ष में सूर्य और लाखों करोड़ों तारे मौजूद होने के बावजूद भी अंतरिक्ष कभी भी गर्म क्यों नहीं होता है और अक्सर वैज्ञानिक भी अपनी रिसर्च में अंतरिक्ष को हमेशा ठंडा ही बताते हैं लेकिन ऐसा क्यों होता हैं तो दोस्तों वैज्ञानिकों ने इसका कारण दिया है कि अंतरिक्ष में इतने सारे तारे और सूर्य होने के बावजूद भी यह गर्म नहीं होता है क्योंकि अंतरिक्ष में प्रकाश को अवशोषित करने के लिए कोई भी माध्यम उपस्थित नहीं है वहां पर पूरी तरह से निर्वात वातावरण है जिसकी वजह से अंतरिक्ष कभी भी गर्म नहीं होता है हमेशा ठंडा ही रहता है।
6.दोस्तों वैज्ञानिकों ने हालही में बताया है कि अगर चांद हमारे ब्रह्मांड में नहीं होता तो धरती पर एक दिन 24 घंटे का नहीं होता बल्कि पृथ्वी का एक दिन 6 से 12 घंटे का ही होता और पृथ्वी के 1 साल में 365 नहीं बल्कि 1000 से भी ज्यादा दिन होते।
100 हैरान करने वाले रोचक तथ्य:- Click Here
7.दोस्तों हमारे स्पेस में हमारे वैज्ञानिकों के द्वारा छोड़े गए सेटेलाइटो में लगे कैमरे इतने ज्यादा पावरफुल होते हैं कि अगर इन कैमरो से हमारे स्पेस से जूम किया जाए तो यह कैमरे आपके कपड़ों का भी रंग बता सकते हैं और आप क्या कर रहे हैं यह बात भी बता सकते हैं जो की काफी ज्यादा हैरान करने वाली बात है।
8.दोस्तों वैज्ञानिकों के अनुसार अगर आप पृथ्वी के बीच में एक जगह से दूसरी जगह तक एक सुरंग बनाते हो और अगर आप उसमें छलांग लगाकर उसे पार करने की कोशिश करते हो तो आपको पृथ्वी की एक सिरे से दूसरे सिरे तक पहुंचने में ही करीब 42 मिनट 12 सेकंड का समय लग जाएगा लेकिन ऐसा करना संभव नहीं है क्योंकि पृथ्वी का केंद्र बहुत ही ज्यादा गर्म है फिलहाल वैज्ञानिकों के द्वारा पृथ्वी के बीचो-बीच खुदाई करना ही पॉसिबल नहीं है।
विज्ञान के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य:- Click Here
9.दोस्तों हमारे वैज्ञानिकों के अनुसार शनि ग्रह के 62 उपग्रह हैं और शनि ग्रह की वलयो की संख्या 30 से भी कहीं ज्यादा है और इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि शनि ग्रह का सबसे बड़ा चंद्रमा टाइटन और बुध ग्रह से भी काफी बड़ा है और दोस्तों टाइटन चंद्रमा हमारे सौरमंडल का अकेला एक ऐसा चंद्रमा है जिस पर कठोर वातावरण मौजूद है।
10.दोस्तों क्या आप जानते हैं कि चंद्रमा का काला पक्ष पूरी तरह से झूठ है यानी कि वास्तव में चंद्रमा के दोनों पक्षों पर सूर्य की समान मात्रा में प्रकाश पड़ता है लेकिन टाइडल लॉकिंग नाम की एक विशेष घटना की वजह से हम चंद्रमा के उस हिस्से को पृथ्वी से नहीं देख सकते हैं और इसी कारण से जिस हिस्से को हम पृथ्वी से नहीं देख सकते हैं उसी हिस्से को हम अंधेर मान लेते हैं और जहां पर हम अंधेरा मानते हैं लेकिन वास्तव में वहां पर कोई भी अंधेरा नहीं होता है यहां पर महज एक साइंस काम करती है।
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale
निष्कर्ष
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको स्पेस के बारे में ये 10 हैरान करने वाले रोचक तथ्य जरूर पसंद आए होंगे अगर आपको यह पोस्ट थोड़ी बहुत भी मजेदार या इनफॉर्मेटिव लगी हो तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |