हवाई जहाज में हमारा टॉयलेट कहा जाता है: हवाई जहाज के टॉयलेट की गंदगी कहां पर जाती है

दोस्तों आपने भी कभी ना कभी हवाई जहाज के अंदर सफर तो जरूर किया होगा और हवाई जहाज में सफर करने के दौरान अपने हवाई जहाज के टॉयलेट का उपयोग भी जरूर किया होगा लेकिन दोस्तों आप में से बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके मन में यह सवाल रहता है की जहाज हवाई जहाज के अंदर हमारे टॉयलेट के अवशिष्ट कहां जाते हैं क्या अवशिष्ट को ट्रेन की तरह ही हवा में ही फेक दिए जाता हैं या फिर उन्हें स्टोर किया जाता है??

तो चलिए जानते हैं आज के इस मजेदार कि आखिरकार हवाई जहाज में टॉयलेट कहां जाता है तो दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत

हवाई जहाज में टॉयलेट कहां होता है

दोस्तों हवाई जहाज में टॉयलेट की जगह अलग-अलग होती है वैसे आम तौर पर टॉयलेट हवाई जहाज की या तो सबसे आगे बनाया जाता है या फिर सबसे पीछे बनाया जाता है क्योंकि हवाई जहाज के सबसे आगे और सबसे पीछे पाइपिंग की व्यवस्था आसानी से की जा सकती है.

वही जो बिजनेस क्लास केबिन होते हैं उनमें टॉयलेट केबिन के पास ही बनाया जाता है हालांकि हर हवाई जहाज में टॉयलेट की संख्या यात्रियों की संख्या पर निर्भर करती है लेकिन दोस्तों आज का सवाल हमारा यह नहीं है बल्कि आज का सवाल हमारा यह है कि हवाई जहाज में टॉयलेट करने के बाद हमारा अपशिष्ट कहां जाता है क्या वह आसमान में ही रह जाता है या फिर उसे धरती पर लाया जाता है।

 

हवाई जहाज में फ़ोन फ्लाइट मोड़ पर करने के लिए क्यों बोला जाता है:- Click Here

 

हवाई जहाज में हमारा टॉयलेट कहा जाता है

दोस्तों बहुत से लोगों का मानना है कि हवाई जहाज की टॉयलेट का उपयोग करने से हमारा अपशिष्ट हवा में ही छोड़ दिया जाता है लेकिन ऐसा नहीं है ट्रेन की तरह हवाई जहाज में टॉयलेट का उपयोग करने से हमारा अपशिष्ट आसमान में नहीं छोड़ा जाता है बल्कि यह अपशिष्ट एक विशेष प्रकार के टैंक में स्टोर किया जाता है और जब हवाई जहाज की उड़ान पूरी हो जाती है तो उस टैंक को धरती पर खाली कर दिया जाता है.

और फिर वापस उसे साफ करके दोबारा हवाई जहाज में लगा दिया जाता है हालांकि यह काम काफी एडवांस मशीनों और तकनीकी उपकरणों की सहायता से किया जाता है इसमें काम करने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाता है और दोस्तों यह टैंक इतने ज्यादा बड़े होते है कि एक अकेले व्यक्ति को इस टैंक को भरने में करीब 40 साल का समय लग जाता है |

यानी कि हवाई जहाज में लगे टॉयलेट टैंक काफी ज्यादा बड़े होते हैं अगर हम अंदाजा लगाए तो एरोप्लेन का टॉयलेट टैंक लगभग 1,000 गैलन का होता है या इससे ज्यादा भी हो सकता है जिन्हें सप्ताह में दो बार साफ पानी से भी साफ किया जाता है।

 

हवाई जहाज कितने का एवरेज देती है:- Click Here

हवाई जहाज आपस में क्यों नही टकराती है:- Click Here

और दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं की हवाई जहाज में आम प्रकार के टॉयलेट नहीं होते हैं जैसा कि हमारे घर पर होते हैं बल्कि हवाई जहाज में विशेष प्रकार के टॉयलेटों का उपयोग किया जाता है जो की हमारे अपशिष्ट को बहुत ही जल्दी से अंदर खींच लेते हैं और उसे स्टोर कर देते हैं कभी-कभी टॉयलेट के अपशिष्ट में एक रसायन भी मिला दिया जाता है जो कि उसे जमाने में मदद करता है जिससे बदबू भी काफी कम आती है लेकिन ऐसा केवल ज्यादा समय की उड़ान वाले हवाई जहाज में ही किया जाता है।

मतलब कि कहने का सीधा तात्पर्य यह है कि हवाई जहाज में हमारा अपशिष्ट आसमान में नहीं छोड़ा जाता है बल्कि उसे धरती पर लाया जाता है और उसे फेंक दिया जाता है लेकिन ऐसा ट्रेन में नहीं किया जाता है।

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale

FAQ

Ques: 1 हवाई जहाज के शौचालयों में कचरा कहां जाता है ?

Ans: दोस्तों हवाई जहाज के शौचालय में कचरे को स्टोर करके रखा जाता है और जब हवाई जहाज की एक उड़न परी हो जाती है तब उस कचरे के अपशिष्ट को जमीन पर साफ कर दिया जाता है यानी कि हवाई जहाज की उड़ान के समय अपशिष्ट को आसमान में नहीं गिराया जाता है।

Ques: 2 जब आप हवाई जहाज में टॉयलेट फ्लश करते हैं तो वह कहां जाता है?

Ans: दोस्तों जब आप हवाई जहाज में टॉयलेट फ्लश करते हैं तो वह टॉयलेट हवाई जहाज के नीचे लगे हुए एक बहुत बड़े टैंक के अंदर स्टोर होता है जो कि लगभग 1,000 गलन का होता है।

Ques: 3 हवाई जहाज में पेशाब कहां जाता है ? 

Ans: दोस्तों हवाई जहाज में पेशाब को हवा में नहीं गिराया जाता है बल्कि उसे हवाई जहाज के नीचे लगे बड़े-बड़े अपशिष्ट टैंक्स के अंदर स्टोर करके रखा जाता है जो की वैक्यूम सिस्टम से कनेक्ट होते हैं |

निष्कर्ष

दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको यह मजेदार जानकारी जरूर पसंद आई होगी ऐसे ही अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें।

Leave a comment