पक्षी बिजली के तार पर बैठे रहते हैं,फिर भी उन्हें करंट क्यों नही लगता है: पक्षी को करंट क्यों नहीं लगता है?

दोस्तों आपने रोज सुबह-सुबह पक्षियों की चहचहाहट तो जरूर सुनी होगी और आपने रोज सुबह-सुबह देखते भी होगा कि बहुत सारे पक्षी करंट के तारों पर बैठे रहते हैं और आराम से मस्ती करते रहते हैं,लेकिन उन्हें देखकर कभी ना कभी आपके मन में ये विचार तो जरूर आया होगा कि जब पक्षी करंट के तारों पर बैठते हैं फिर भी उन्हें करंट क्यों नहीं लगता है क्योंकि जब हमारा गलती से बिजली के तार को हाथ लग जाता है तो हमे जोरदार बिजली का झटका लगता है.

लेकिन पक्षियों के साथ ऐसा बिलकुल भी नही होता है तो चलिए आज हम आपको आपके इस सवाल का जवाब आज की इस पोस्ट में देते है |

 

पक्षियों को बिजली के तार पर बैठने पर करंट का झटका क्यों नहीं लगता है ?

दोस्तों जैसा की आप जानते है बिजली से चलने वाली किसी भी वस्तु को चलाने के लिए बिलजी के दोनों तारो की जरूरत पड़ती आप केवल एक तार से कभी भी कोई भी बिजली के उपकरण को नही चला सकते है क्योंकी करंट के लिए दो तारो का होना जरूरी होता है ताकि विधुत परिपथ पूरा हो सके और अगर आप एक तार को बिजली के बोर्ड में लगा भी देते है तो वह तब तक काम नही करता है जब तक की आप दोनों तारो को एक साथ बिजली के बोर्ड में नही लगते है |

दोस्तों जब पक्षी किसी तार पर बैठते हैं तब आपने गौर से देखा होगा तो आप देखेंगे कि पक्षी केवल करंट के एक तार पर बैठते हैं वह किसी दूसरे तार को स्पर्श नहीं करते हैं और उनका बाकी शरीर हवा में लटका हुआ रहता है |

इसी वजह से उन्हें करंट नहीं लगता है क्योंक केवल एक ही तार पर बेठने से विघुत का परिपथ पूरा नही हो पाता है और अगर गलती से भी किसी पक्षी के पंख किसी दूसरे तार को स्पर्श हो जाते हैं तो जोरदार धमाका होता है जिससे उसी पल पक्षी की मौत हो जाती है |

और आपने अक्सर देखा भी होगा और न्यूज़ में सुना भी होगा कि करंट लगने से मोरों की हुई मौत दोस्तों ऐसा इसीलिए होती है क्योंकि जब मोर एक तार पर बैठता है तब तो उन्हें कुछ नहीं होता है लेकिन जब वह अपने पंखों को इधर-उधर करता है तब उसके पंख जब दूसरे तार को स्पर्श हो जाते हैं तो जोरदार धमाके के साथ उस पक्षी को करंट लगता है और उसी पल उस पक्षी की मौत हो जाती है।

पक्षी बिजली के तार पर बैठे रहते हैं फिर भी उन्हें करंट क्यों नहीं लगता है ?

विद्युत का सिद्धांत

दोस्तों विधुत के नियम के अनुसार करंट तब तक आगे नही बढ़ सकता है जब तक की इलेक्ट्रॉनों का आगे की और प्रवाह नही होता है जब इलेक्ट्रॉनों का आगे की प्रवाह  होने लगता है तभी एक बंद परिपथ बनता है और करंट लगता है या फिर करंट का प्रवाह होता है |

चमगादड़ करंट के तारों पर क्यों नही लटकते

दोस्तों आपने चमगादड़ तो जरुर देखा होगा जो कि पुराने भवनों में और पुरानी जगहों पर उल्टे लटके रहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि चमगादड़ करंट के तार पर नहीं लटता है क्योंकि अगर चमगादड़ किसी एक करंट के तार पर उल्टा लटका है तो उसका शरीर नीचे की तरफ हवा में रहेगा और उसके पंख दूसरे तार को स्पर्श कर सकते हैं.

जिसकी वजह से चमगादड़ को करंट लग जाता है और उसकी मौत हो जाती है इसीलिए कोई भी चमगादड़ कभी भी किसी तार पर उल्टा नही लटकता है केवल पक्षी ही तारों पर बैठते हैं।

पक्षी बिजली के तार पर बैठे रहते हैं फिर भी उन्हें करंट क्यों नही लगता है: जानिए इसके पीछे की साइंस

अगर आदमी पक्षियों की तरह तारों पर लटके तो ?

दोस्तों अगर कोई व्यक्ति पक्षियों की तरह ही किसी तार पर लटकता है और वह केवल एक तार को ही छूता है बाकी किसी दूसरे तार को नहीं छूता है और उसका बाकी शरीर हवा में लटका हुआ रहता है बिल्कुल पक्षियों की तरह तो उसको करंट नहीं लगेगा.

क्योंकि जैसा की मैंने आपको बताया की पक्षियों की तरह लटकने से विधुत का परिपथ पूरा नही बन पाता है और परिपथ पूरा नही बनने से व्यक्ति और करंट नही लगता है लेकिन दोस्तों आपको ऐसा कुछ भी करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:-

जेब्रा के शरीर पर धारियां क्यों होती हैं

 

पक्षियों के बारे में 50 हैरान करने वाले रोचक तथ्य

 

अंतरीक्ष में मिला शराब से भरा हुआ बादल

 

FAQ

Ques: 1 पक्षी को करंट क्यों नहीं लगता है?

Ans: पक्षी केवल करंट के एक तार पर बैठते हैं वह किसी दूसरे तार को स्पर्श नहीं करते हैं और उनका बाकी शरीर हवा में लटका हुआ रहता है ये ही वजह है जिससे की पक्षियों करंट नहीं लगता है |

Ques: 2 क्या पक्षियों को करंट नहीं लगता? 

Ans: नही अगर पक्षी केवल करंट के एक ही तार पर बैठते है और दुसरे तार को स्पर्श ना करे |

Ques: 3 चिड़िया खुले विद्युत तारों पर आराम से बैठती है लेकिन उन्हें करंट क्यों नहीं लगता?

Ans: पक्षी केवल करंट के एक तार पर बैठते हैं वह किसी दूसरे तार को स्पर्श नहीं करते हैं जिससें की विधुत का सर्किट पूरा नही हो पाता है और पक्षियों को करंट नही लगता है |

Ques: 4 कबूतरों को करंट क्यों नहीं लगता?

Ans: दोस्तों कबूतर करंट के तारों पर बेठे रहते है लेकिन फिर भी इन्हें करंट नही लगता है क्योकि जब पक्षी करंट के तार पर बैठते है तब वो केवल करंट के एक ही तार पर ही बैठते है इसलिए करंट का परिपथ पूरा नही बन पाता है इसलिए कबूतर को करंट के तार पर बैठने पर भी करंट नही लगता है |

Ques: 5 चमगादड़ को करंट क्यों लगता है?

Ans: दोस्तों चमगादड़ करंट के तार पर उल्टे लटके रहते है लेकिन फिर भी उन्हें करंट नही लगता है क्योंकि चमगादड़ केवल करंट के एक ही तार को पकड़ते है अगर वो गलती से दुसरे तार को स्पर्श कर दे तो उन्हें जोरदार झटका लगता है |

 

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको ये पक्षियों के बिजली के तार पर बैठने पर भी करंट ना लगने के बारे में जानकारी जरुर पसंन्द आई होगी मैंने आपको बड़ी ही सरल भाषा में बताया है की कैसे करंट के तारो पर भी बैठने पर पक्षियों को करंट क्यों नही लगता है इसलिए प्लीज इस पोस्ट( पक्षी बिजली के तार पर बैठे रहते हैं फिर भी उन्हें करंट क्यों नही लगता है ) को अपने दोस्तों से शेयर जरुर करे |

2 thoughts on “पक्षी बिजली के तार पर बैठे रहते हैं,फिर भी उन्हें करंट क्यों नही लगता है: पक्षी को करंट क्यों नहीं लगता है?”

Leave a comment