क्या भारत में हम घर पर शेर को पाल सकते है:शेर को पालने के लिए क्या करे ?

दोस्तों शेर को इस धरती का सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है जिसका खोफ जंगल के हर जानवर को लगता है जो की जंगल का राजा होता है जिसे आम तोर पर बंधन मे रहना पसंद नही होता है जो की ऐसे ही जंगल में स्वतंत्र रहता है लेकिन दोस्तों आपने बहुत सारे दुबई के अमीर लोगो को अपने घर पर कुतों की तरह शेर को पालते हुए तो देखा होगा जिन्हें देखकर आपके मन में भी शेर को पालने का विचार आने लगता है लेकिन दोस्तों आप चाहकर भी भारत में शेर को नही पाल सकते है क्योंकि भारत में शेर को पालना गैरकानूनी है लेकिन आप इजाजत लेकर भारत में अपने घर पर शेर को पल सकते है.

तो चलिए आज की इस पोस्ट में जानते है की कैसे आप भारत में अपने घर पर शेर को पल सकते है और इसके लिए आपको किसकी इजाजत की जरूरत पड़ेगी और वो इजाजत आप कैसे ले सकते है और शेर की देखभाल कैसे करे इन सब बातों के बारे में जानते है |

शेर को पालने के लिए क्या करे 

दोस्तों हम बात करे कि क्या शेर को कुत्तों की तरह पालतू बनाया जा सकता है तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दु की जानकारों के अनुसार शेर को पालतू नहीं बनाया जा सकता है.

क्योंकि पहली बात तो ये की भारत में किसी भी शेर के बच्चे को पालना गैर कानूनी है और अगर आप शेर को बिना इजाजत के पालने की कोशिश करते है तो आपको जेल और कड़ी सजा का भी सामना करना पड़ सकता है |

दूसरा जैसा की मैंने आपको बताया की शेर जंगल का राजा होता है और वो हमेशा से ही राजाओं की तरह रहता है और इसीलिए एक शेर को बंधन बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है और ना हीं एक शेर इंसानों की भावनावों को समझ सकता है.

शेर को निजी रूप से पालने की  Permission ( अनुमति ) कैसे ले ?

दोस्तों जैसा की मैंने आपको बताया की आप भारत में शेर को निजी रूप से नही पाल सकते है और शेर को पालना अपनी मौत को दावत देने के समान है, लेकिन फिर भी आप अगर अपनी जान को जोखिम में डालकर शेर को पालना चाहते हैं.

तो इसके लिए आपको अपने राज्य के चीफ वाइल्‍डलाइफ वॉर्डेन से शेर को निजी रूप से अपने घर पर पालने के लिए मंजूरी लेनी होगी और फिर चीफ वाइल्‍डलाइफ वॉर्डेन आपसे एक एग्रीमेंट ( सहमती पत्र ) पर साइन ( हस्ताक्षर ) करवायेगा .

जिसके अनुसार अगर कभी शेर की वजह से कोई भी दुर्घटना घटती है तो उस दुर्घटना की जवाबदेगी आपकी होगी जैसे की अगर शेर अपने पिंजरे की दीवार को तोड़कर भाग जाए या फिर किसी अन्य वजह से शेर आपके पिंजरे से छूकर भाग जाए और बाहर जाकर वह किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचना है या फिर किसी भी जानवर को नुकसान पहुंचाता है तो उसकी जवाबदेही आपकी होगी और आपको कानूनी करवाई का भी सामना करना पड़ सकता है.

और जो शेर ने नुकसान किया है उसे आपको ही भरना पड़ेगा लेकीन अगर शेर की वजह किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके लिए जो कनुनी कार्येवाही  होगी वो आपके शेर पर नही होगी बल्कि आप पर होगी |

और इस एग्रीमेंट पर साइन करने से पहले आपको शेर को पालने की कोई ठोस वजह भी बतानी होगी की आप शेर को निजी रूप से क्यों पलना चाहते है और बिना कोई भी ठोस वजह के आप इंडिया में अपने घर पर शेर को नहीं पाल सकते हैं.

यानी की कहने का मतलब है की आप भारत में शेर को निजी रूप से नहीं पाल सकते हैं और शेर कोई पालतू जानवर नहीं है वह कुत्तों की तरह हमारी भावनाओं को नहीं समझ सकता है यानी की शेर को कुतो कि तरह पालतू नहीं बनाया जा सकता है.

और अगर आप फिर भी अपनी जान को जोखिम में डालकर चुपके-चुपके अपने घर पर शेर को पालने की कोशिश करते हैं तो आपके साथ ये दो बाते होगी:-

1.पहली अगर भारत सरकार या फिर वनविभाग को पता चल जाता है की आप गैरकानूनी तरीके से अपने घर पर शेर को पाल रहे है तो आपको कड़ी क़ानूनी कार्येवाही का समना करना पड़ सकता है और आपको बिना अनुमति के अपने घर पर शेर को पालने के जुर्म में जेल भी हो सकती है |

2.दूसरा आप चुपके चुपके अपने घर पर शेर को पालते है तो ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि बहुत सारे ऐसे केस सामने आए हैं जिनमें लोगों ने शेर को पालने के चक्कर में अपनी जान गवाही है और बहुत सारे केसों में तो लोगों की हड्डियां भी नहीं मिली है और वो अपने घर से अचानक ही गायब हो गए मतलब कि शेर को पालना अपनी मौत को दावत देने के बराबर है इसीलिए गलती से भी शेर को पाने की कोशिश ना करें ।

विडियो भी देखे 

FAQ

Ques: 1 क्या हम शेर को पाल सकते हैं?

Ans: नहीं,आप भारत में शेर को अपने घर पर नहीं पाल सकते हैं क्योंकि भारत में शेर को निजी रूप से अपने घर पर पालना गैरकानूनी है इसके अलावा चीता और तेंदुए जैसे जानवरों को भी घर पर पालना गैरकानूनी है |

Ques: 2 शेर कौन सी चीज से डरता है?

Ans: वैसे तो दोस्तों शेर जंगल का राजा होता है जो किसी भी जानवर से नहीं डरता है लेकिन शेर को हाथियों से सबसे ज्यादा डर लगता है और शेर हाथी वाले इलाके में कभी जाता भी नहीं है |

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको ये भारत में शेर को घर पर पालने के बारे में जानकारी जरुर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल भाषा में बताया है की आप कैसे भारत में अपने घर पर शेर को पाल सकते है और इसके लिए आपको कौन कौन सी क़ानूनी शर्तो को मानना होगा इसलिए प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर जरुर करे |