दोस्तों वैसे तो हमारी धरती पर बहुत से जीव जंतु पाए जाते हैं और बहुत से जीव जंतु तो काफी ज्यादा जहरीले भी होते हैं जिनका आकार इतना ज्यादा छोटा होता है कि जिन्हें आप अपनी सामान्य आंखों से देखा तक भी नहीं सकते हैं लेकिन यही छोटे से जीव आपको मौत की नींद भी सुला सकते हैं और इन्हीं खतरनाक जीवो में से एक जीव बुलेट चींटी भी है जो की आकार में तो बहुत ही ज्यादा छोटी होती है…..
लेकिन इस चींटी के डंक की तुलना एक गोली लगने से होने वाले दर्द से की गई है यानी कि इस चींटी का डंक इतना ज्यादा खतरनाक होता है कि इससे एक गोली लगने के बराबर दर्द महसूस होता है और दोस्तों चींटी इस धरती का सबसे ज्यादा मेहनती प्राणी है तो चलिए आज की इस मजेदार पोस्ट में हम बुलेट चीटीं के बारे में कुछ ऐसे ही हैरान करने वाली रोचक तथ्यों की बात करेंगे तो राम-राम दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत।
Bullet Ant Facts In Hindi
1.दोस्तों यह दुनिया की सबसे खतरनाक चीटियां में से एक है।
2.बुलेट चीटीं को पैरापोनेरा क्लावाटा के नाम से भी जाना जाता हैं।
3.बुलेट चीटीं का डंक दुनिया का सबसे खतरनाक डंक माना जाता है।
4.दोस्तों रिसर्च का बोलना है कि अगर किसी को बुलेट चींटी अपना डंक मार ले तो उस डंक का असर यानी कि दर्द उस व्यक्ति को करीबन 8 घंटे तक हो सकता है।
5.दोस्तों बुलेट चीटीं की लंबाई 1.8 सेंटीमीटर से 2.5 सेंटीमीटर तक होती है।
6.यह चीटियां मुख्य रूप से पेड़ों की जड़ों के अंदर रहती है।
चींटियों के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य:- Click Here
7.दोस्तों बुलेट चींटी का रंग सामान्य तोर पर काला और लाल होता है।
8.दोस्तों बुलेट चींटी मुख्य रूप से मध्य और दक्षिणी अमेरिका के वर्षा वनों के अंदर पाई जाती हैं।
9.दोस्तों बुलेट चींटी आमतौर पर भारत में देखने को नहीं मिलती है।
10.दोस्तों बुलेट चीटियां छोटे-छोटे कीटों, पौधों का रस आदि खाती है।
11.दोस्तों वैसे तो बुलेट चीटियां आक्रमणकारी नहीं होती है इनका स्वभाव बहुत ही ज्यादा शांत होता है लेकिन अगर इन्हें छेड़ा जाए तो ये डंक मार सकती है।
12.दोस्तों बुलेट चीटीं के डंक में न्यूरोटोक्सीन पाया जाता है जो की बहुत ही ज्यादा तीव्र दर्द पैदा करता है।
13.दोस्तों रिसर्च का बोलना है कि अगर किसी व्यक्ति को बुलेट चीटीं डंक मार दे तो उस व्यक्ति को गोली लगने से होने वाले दर्द के बराबर दर्द होता है।
14.दोस्तों बुलेट चीटीं के शरीर में फेफड़े नहीं पाए जाते हैं।
15.दोस्तों बुलेट चीटीं भी अन्य चीटियों की तरह कभी भी आराम नहीं करती है ये हमेशा दिन के 24 घंटे काम करती रहती है |
16.एक बुलेट रानी चींटी श्रमिक चीटियों से थोड़ी बड़ी होती है।
17.दोस्तों बुलेट चीटीं का जीवनकाल लगभग 90 दोनों का होता है।
एक ऐसा देश जहां एक भी चींटी नहीं है:- Click Here
18.दोस्तों जब बुलेट चीटीं को अपने आसपास कोई खतरा महसूस होता है तो यह एक विशेष प्रकार की गंदा और बदबूदार रसायन छोड़ती है और अगर फिर भी खतरा नहीं टलता है तो यह अपने डंक का उपयोग करती है।
19.दोस्तों बहुत सी जनजातीयाँ ऐसी भी है जहां पर पुरुषों को अपनी मर्दानगी साबित करने के लिए बुलेट चीटीं से भरी हुई एक बैग के अंदर हाथ डालना पड़ता है और अपनी मर्दानगी साबित करनी पड़ती है।
20.दोस्तों ये चींटीयों की एकमात्र ऐसी प्रजाति है जो कि अपना घोंसला बनाती है और उनके घोंसले के आसपास बहुत ही बुरी बदबू आती रहती है।
21.यह चींटी की प्रजाति दुनिया की सबसे बड़ी चींटी की प्रजातियां में से एक है |
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale
निष्कर्ष
खैर दोस्तों मैं आसा करता हूं कि आपको यह बुलेट चीटीं के बारे में जानकारी जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट मजेदार लगी तो इसे अपने दोस्तों से शेयर करना तो बिल्कुल भी ना भूले |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |