दोस्तों आपने भी कभी ना कभी ट्रेन के अंदर सफर तो जरूर किया होगा और ट्रेन के अंदर सफर करते हुए अपने अगर कभी नोट किया हो तो आप पाते हैं की ट्रेन के सबसे पिछले ही पिछले डिब्बे के पीछे एक बड़ा सा एक्स आकर बना होता है लेकिन हमारा सवाल यह है कि आखिरकार ट्रेन की लास्ट डिब्बे के पीछे एक्स क्यों लिखा जाता है और शायद इसके बारे में आपके मन में भी कभी ना कभी सवाल तो जरूर आया होगा तो चलिए आज की पोस्ट में जानते हैं आपके इसी सवाल का जवाब तो राम-राम दोस्तों मैं हु विकाश राजपूत।
ट्रेन के आखिरी डिब्बे में क्रॉस का निशान क्यों होता है
ट्रेन के पीछे x का चिन्ह क्यों होता है
दोस्तों अपने अगर कभी गौर किया हो तो ट्रेन के सबसे पिछले डिब्बे के पीछे एक x का निशान छपा होता है लेकिन यह निशान क्यों होता है तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि यह साधारण सा दिखने वाला X आकर रेलवे के कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है और उनकी बहुत सारी मुश्किलें आसान बना देता है ट्रेन के सबसे पिछले डिब्बे में एक्स होने के निम्न कारण है:-
पहला कारण
दोस्तों ट्रेन के डिब्बे के पीछे छपे हुए X को X नहीं बोलते हैं बल्कि उसे LV बोला जाता है जिसका मतलब होता है Last Vehcle इसका उपयोग लास्ट डिब्बे के रूप में किया जाता है और आपने अक्सर ये भी देखा होगा कि यह LV साइन हमेशा पीले रंग का होता है ताकि दूर से देखने से ही पता चल जाए कि यह ट्रेन का लास्ट डिब्बा है।
तेल के टैंकर गोल ही क्यों होते हैं:- Click Here
दूसरा कारण
दोस्तों ट्रेन के पीछे लिखा जाने वाला X आकर रेलवे के कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है क्योंकि रेलवे का कार्य यात्रियों को महज उनकी मंजिल पर पहुंचना ही नहीं होता है बल्कि यात्रियों को सुरक्षित रखना भी होता है दोस्तों अगर आपने गौर किया हो तो आप आते हैं कि यह X आकर ट्रेन के सबसे पीछे वाले डिब्बे पर ही लिखा होता है..
क्योंकि इससे यह पता चलता है कि यह ट्रेन का लास्ट डिब्बा है और इस ट्रेन के पूरे डिब्बे सही सलामत है जब ट्रेन एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पहुंचती है तो दूसरे स्टेशन के अधिकारियों को लास्ट डिब्बे पर X लिखा हुआ दिखता हैं तो वह ये समझ जाते हैं की ट्रेन में पूरे डब्बे हैं जीतने की होनी चाहिए थे मतलब की एक भी डिब्बा कहीं नहीं छूटा है वहीं अगर रेलवे की कर्मचारियों को X दिखाई ना दे तो वो समझ जाते है की ट्रेन के कुछ डिब्बे निकल गए हैं जो कि रास्ते में रह गए हैं और इससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच जाती है।
महिला के देवर के साथ अवैध संबंध की क्राइम कहानी:- Click Here
तीसरा कारण
दोस्तों ट्रेन के सबसे सबसे पिछले डिब्बे पर एक्स होने से रेलवे स्टेशन के कर्मचारी ट्रेन के खड़ी करने वाले स्थान का आकलन लगा सकते हैं क्योंकि इससे यह पता चलता है की ट्रेन कितनी लंबी है और ट्रेन में कितने डिब्बे हैं।
अखबार पर रंगीन डॉट्स का क्या मतलब है:- Click Here
चौथा कारण
दोस्तों ट्रेन के पिछले डिब्बे पर X होने से रेलवे कर्मचारी दूर से ही देखकर यह अंदाजा लगा लेते हैं की ट्रेन के डिब्बे सही क्रम में जुड़े हुए हैं और कोई भी डिब्बा रास्ते में नहीं रहा है और इससे रेलवे विभाग के कर्मचारियों को हर एक डिब्बे को गिनना भी नहीं पड़ता है बस वह महज लास्ट के डिब्बे पर X का निशान देखकर ही समझ जाते हैं की ट्रेन पूरी है।
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale
मतलब कि दोस्तों कहने का तात्पर्य यह है कि यह छोटा सा दिखाई देने वाला X का निशान रेलवे के कर्मचारियों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है यह निशान ऐसे ही नहीं होता है बल्कि इसका बहुत बड़ा काम होता है खैर अगर आपको भी यह पोस्ट मजेदार लगी हो तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |
2 thoughts on “ट्रेन के पीछे एक्स क्यों लिखा होता है क्या कारण है इसके पीछे: ट्रेन के आखिरी डिब्बे में क्रॉस का निशान क्यों होता है?”