दोस्तों आपने भी कभी ना कभी फोटोग्राफर से फोटो तो जरूर खिंचवाई होगी या फिर आपने शादी विवाह में भी किसी फोटोग्राफर के हाथों में कैमरा तो जरूर देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी नोट किया है कि जितने भी फोटोग्राफर होते हैं जो वो कैमरे का उपयोग करते हैं वह काले रंग के ही होते हैं अपने आज तक भी लाल,पीला,हरा,गुलाबी और बाकी रंगों के कैमरे नहीं देखे होंगे आपने जो भी कैमरे देखे होंगे वह केवल ब्लैक रंग के ही देखे होंगे हालांकि अपवाद हर जगह लागू होता है कहीं-कहीं सफेद कैमरे भी देखने को मिल सकते हैं.
लेकिन आपको ज्यादातर कैमरे काले रंग के ही दिखाई देंगे जिन्हें देखकर आपके मन में भी विचार आता होगा कि यह डीएसएलआर( DSLR ) कैमरे हमेशा काले रंग के ही क्यों होते हैं क्योंकि अगर इन्हें बाकी रंगों का बनाया जाए तो यह पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव और शानदार दिखेंगे और दूर से ही देखने पर पता लग जाएगा कि वहां पर कैमरा रखा हुआ है या फिर कैमरा लिए हुए व्यक्ति जा रहा है लेकिन फिर भी कैमरो को केवल काला रंग का ही बनाया जाता है क्या कारण है इसके पीछे चले जाते हैं आज की इस मजेदार पोस्ट में |
डीएसएलआर( DSLR ) काले रंग की ही क्यों होते हैं
दोस्तों आपने आज तक जितने भी कैमरे देखे होंगे वह काले रंग के ही देखे होंगे आपने आज तक किसी और रंग का कैमरा नहीं देखा होगा हालांकि बनाने को तो सभी रंगों के कमरे बनाए जा सकते हैं लेकिन फिर भी कैमरे हमेशा ब्लैक रंग के ही बनाए जाते हैं इसके पीछे का कारण बड़ा ही इंटरेस्टिंग है कैमरे के ब्लैक रंग के ही बनाने के पीछे के कारण निम्न है:-
पहला कारण
दोस्तों चाहे कोई सस्ता कैमरा हो या फिर चाहे कितना भी महंगा कैमरा हो हमेशा ब्लैक रंग का ही होता है क्योंकि कैमरे के ब्लैक रंग के होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि काला रंग प्रकाश की किरणों को बहुत ही कम रिफ्लेक्ट करता है जिससे कि सब्जेक्ट व्यक्ति की फोटो काफी ज्यादा शानदार आती है और सब्जेक्ट व्यक्ति का ध्यान इधर-उधर नहीं भटकता है वहीं अगर कैमरे को किसी दूसरे रंग का बना दिया जाए.
तो वह किरणों को काफी तेजी से रिफ्लेक्ट करेगा और जब किसी व्यक्ति को फोटो क्लिक करवानी होगी तो जब उस कमरे पर लाइट पड़ेगी तो यह कैमरा लाइटिंग को काफी तेजी से रिफ्लेक्ट करेगा जिससे कि सब्जेक्ट व्यक्ति का ध्यान इधर उधर हो जाएगा और वह सही तरह से फोटो क्लिक करवाने पर फोकस नहीं कर पाएगा और फोटो इतनी ज्यादा शानदार नहीं आएंगे इसीलिए कैमरे को हमेशा ब्लैक रंग का ही बनाते हैं किसी और रंग का नहीं बनाया जाता है |
दूसरा कारण
दोस्तों कैमरे को काला रंग का बनाने के पीछे दूसरा सबसे बड़ा कारण यह है कि काला रंग बहुत ही कम गंदा होता है या फिर बोले तो काला रंग गंदा होता ही नहीं है अगर कैमरे को किसी दूसरे रंग का बनाया जाए तो यह कैमरा काफी जल्दी गंदा हो जाएगा इस पर ज्यादा धूल मिट्टी जम जाएगी लेकिन वही अगर कैमरे को ब्लैक रंग का बनाया जाए तो यह कैमरा इतनी जल्दी गंदा नहीं होगा.
क्योंकि धूल मिट्टी ब्लैक रंग की और ज्यादा अट्रैक्ट नहीं होती है और ब्लैक रंग के होने के कारण कैमरे को काफी दिनों तक साफ भी नहीं किया जाए तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता है यानी कि कहने का सीधा मतलब यह है कि कैमरे को काला रंग का इसीलिए बनाया जाता है ताकि यह ज्यादा जल्दी गंदे ना हो इन्हें अगर काफी समय तक साफ भी ना किया जाए तो भी इन पर कोई असर न पड़े |
तीसरा कारण
दोस्तों कैमरे के काले रंग का होने का तीसरा सबसे बड़ा कारण यह है की काला रंग फोटोग्राफर के लिए काफी ज्यादा बेहतरीन रहता है क्योंकि जो वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर होते हैं वो रात को ही जानवरों की फोटो खींचते हैं इसीलिए उन्हें एक ऐसा कैमरा चाहिए होता है जो की परफेक्ट एंगल पर और बिना किसी रूकावट के सही फोटोग्राफ खींची और फोटोग्राफ खींचते समय उस जानवर को यह एहसास नहीं हो कि उसकी फोटो खींची जा रही है.
और वह कैमरा बिल्कुल भी प्रकाश को रिफ्लेक्ट नहीं करना चाहिए वरना उस जानवर का पोज बिगड़ जाएगा और वह वहां से भाग जाएगा इसीलिए कैमरे ब्लैक रंग के बनाए जाते हैं ताकि वह प्रकाश को रिफ्लेक्टर ना करें और जानवर को यह पता ना चले कि उसकी फोटो खींची जा रही है इसीलिए ये भी एक कारण बनता है कैमरा के काले रंग के होने के पीछे का |
चौथा कारण
दोस्तों कैमरे के ब्लैक रंग की के होने का चौथा कारण यह भी बनता है कि कैमरे को काला रंग का बनाने से उनकी बैटरी काफी अच्छे चलती है और कैमरा की फोटो की क्वालिटी भी बेहतरीन बनी रहती है और काला रंग होने की वजह से ज्यादा देर तक कैमरे का उपयोग करने पर भी कैमरा गर्म नही होता है |
आपको ये पोस्ट भी जरुर पढ़नी चाहिए:-
अगर कोई डेटॉल पी ले तो क्या होगा
अगर कोई व्यक्ति शेरनी का दूध पी ले तो क्या होगा
अगर मुँह में Feviquick चली जाये तो क्या होगा
हालांकि अपने कुछ वीडियो और कुछ फोटोग्रफेर्स के पास सफेद कैमरे भी देखे होंगे हालांकि दोस्तों सफेद कैमरे को कुछ हद तक उपयोग में लिया जाता है लेकिन यह सफेद कैमरे काफी जल्दी गंदे हो जाते हैं जिन्हें लंबे समय तक उपयोग में नहीं लाया जा सकता है क्योंकि जब इन कैमरा को उपयोग में लाया जाता है.
तब यह काफी ज्यादा गंदे हो जाते हैं और इन्हें कुछ समय बाद ही मेंटेनेंस की जरूरत पड़ जाती है वहीं अगर कैमरे ब्लैक रंग के हो तो उन्हें ज्यादा साफ नहीं करना पड़ता है और वह ज्यादा गंदे भी नहीं होते हैं यही कुछ ऐसी वजह ही थी जिनकी वजह से कैमरे को हमेशा ब्लैक रंग का ही बनाया जाता है बाकी किसी दूसरे रंग का नहीं बनाया जाता है |
निष्कर्ष
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको यह मजेदार जानकारी जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बड़ी ही सरल और आसान भाषा में यह बताया है कि कमरे हमेशा ब्लैक रंग की ही क्यों बनाए जाते हैं नीले,पीले,काले और हरे रंग के क्यों नहीं बनाए जाते हैं इसीलिए अगर आपको इस पोस्ट से थोड़ी बहुत भी जानकारी मिली हो और आपको ऐसा लगा हो कि यह पोस्ट में कुछ ऐसा कंटेंट है जिससे हमें बढ़िया जानकारी मिलती है तो आपसे मैं एक गुजारिश करूंगा इस पोस्ट को एक बार अपने दोस्तों से शेयर जरूर कर दें |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |
2 thoughts on “कैमरे काले रंग के ही क्यों होते है: DSLR कैमरे हमेशा काले रंग के ही क्यों बनाये जाते है”